Gopal Credit Card Scheme : पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इनमें गाय-भैंस जैसे दुधारू पशुओं का पालन करने वाले पशुपालकों और किसानों को पशुओं की खरीद समेत अन्य सुविधाओं में निवेश करने के लिए सरकार की ओर से वित्तीय सहायता दी जाती है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने कृषि और पशुपालन क्षेत्र को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के हेतु एक नई पहल की है। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card Scheme) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए बिना ब्याज के एक लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। इस राज्य योजना के तहत पांच लाख गोपालक लाभान्वित होंगे। खास बात यह है कि गोपालन के लिए राज्य सरकार अब गोपालकों को एक लाख रुपए तक का लोन ब्याज मुक्त देगी, जिससे उनको गोपालन में सहूलियत हो सके। पशुपालकों को सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा। आइए, इस योजना में आवेदन के लिए निर्धारित शर्तों के बारे में जानते हैं।
राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2024-25 के बजट में गोपालकों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card Scheme) लागू की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत डेयरी से संबंधित गतिविधियों जैसे गोवंश के लिए शेड घर, खेली का निर्माण तथा दुग्ध / चारा / बाटा संबंधित उपकरण खरीदने के लिए 1 लाख रुपए तक की धनराशि का ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेहतर उपकरणों के माध्यम से कृषि उत्पादकता और पशुपालकों एवं किसानों की आय में सुधार लाना है।
इस योजना के तहत लोन लेने के लिए गोपालक को दुग्धसंघ और सहकारी समिति का सदस्य होना जरूरी होगा। जो पशुपालक सहकारी समिति को दूध बेचता है, वह इस अल्पकालीन ऋण लेने का अधिकारी होगा। एक गोपालक परिवार से एक सदस्य जो कि सहकारी डेयरी समिति को दूध का बेचान करता हो, प्राथमिक दुग्ध समिति की अनुशंसा पर एक लाख रुपए तक ऋण ले सकता है। इसके तहत पशुपालक को ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है। लोन की रकम को 12 समान किश्तों के माध्यम से भरा जाएगा। इसके अलावा, समय पर ऋण का चुकारा करने पर पशुपालक परिवारों को अधिकतम 10.25 फीसदी की दर से ब्याज अनुदान मिलेगा। योजना के अंर्तगत स्वीकृत साख-सीमा का प्रतिवर्ष नवीनीकरण करवाया जाना होगा।
डेयरी की समिति में दूध का बेचान करने वाले सभी पशुपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card Scheme) के तहत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। गोपालक किसान ई-मित्र केंद्र या संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से आवेदन कर सकता है। इसके लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड और जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है। साथ ही, सिबिल स्कोर न्यूनतम 600 होना चाहिए, हालांकि क्रेडिट हिस्ट्री कम होने पर भी आवेदन पर विचार किया जाएगा।
इस योजना के लिए राज्य सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है, जहां किसान एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस योजना के लिए कोई प्रक्रिया शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस योजना के तहत पशुओं और आवेदक दोनों का बीमा अनिवार्य है। इससे किसानों को किसी भी अप्रत्याशित घटना के दौरान आर्थिक सहायता मिल सकेगी। योजना के अंर्तगत ऋण वितरण डीओआईटी द्वारा सृजित पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। पोर्टल पर एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम से लॉगिन किया जा सकता है। योजना का कोई प्रक्रिया शुल्क नहीं है। ऋण से सृजित चल एवं अचल सम्पत्तियों पर बैंक का भार दर्ज कराना आवश्यक होगा। गोपालक के पास उचित संख्या में गोवंश/ पशु होने चाहिए।
राजस्थान सरकार की “गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना” में एक लाख रुपए तक ब्याज मुक्त ऋण (interest free loan) हेतु आवेदन करते के निम्नलिखित दस्तावेज़ों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न/अपलोड करना अनिवार्य होगा :-
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y