Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

7 कृषि यंत्रों पर खेती के लिए मिलेगी भारी सब्सिडी, जल्दी करें आवेदन

7 कृषि यंत्रों पर खेती के लिए मिलेगी भारी सब्सिडी, जल्दी करें आवेदन
पोस्ट -19 सितम्बर 2023 शेयर पोस्ट

कृषि यंत्र अनुदान : सरकार ने विभिन्न कृषि यंत्र पर मिलेगी सब्सिडी, जानिए पूरी डिटेल्स

Agricultural Machinery Subsidy Scheme : मध्यप्रदेश में ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत राज्य की शिवराज सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र (agricultural machinery) दिए जाते हैं। इस योजना के तहत किसानों से समय-समय पर कृषि यंत्रों के लिए आवेदन (Application) आमंत्रित किए जाते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर लॉटरी संपादित कर चयनित किसानों को अनुदान (Subsidy) पर कृषि यंत्र दिए जाते हैं। 

New Holland Tractor

Agricultural Machinery Subsidy Scheme Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में किसानों को सस्ती दरों पर जरूरत के मुताबिक कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj government) द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनके तहत राज्य के किसानों को भारी सब्सिडी पर कृषि यंत्र प्रदान किए जाते हैं। इसके लिए इन योजनाओं के तहत मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh government) अपने राज्य के किसानों से समय-समय पर आवेदन आमंत्रित करती है और आवेदन पर चयनित किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र खरीदने का मौका प्रदान करती है। ऐसे में  प्रदेश सरकार द्वारा अभी खरीफ फसलों (Kharif crops) की कटाई को देखते हुए कटाई हेतु उपयोगी कृषि यंत्र एवं कटाई के बाद फसल प्रबंधन संबंधित कृषि यंत्र पर किसानों को अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा इस वित्तीय वर्ष में किसानों को कृषि यंत्र देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक किसान इन सभी विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए 20 सितंबर 2023 दोपहर 12 बजे से 2 अक्टूबर 2023 तक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्यप्रदेश की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आईए, जानें कि संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी, मध्यप्रदेश शासन द्वारा किन फसल अवशेष प्रबंधन (Crop Residue Management), कटाई के लिए उपयोगी कृषि यंत्र और कटाई के बाद फसल प्रबंधन संबंधित कृषि यंत्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करने के लिए किसानों को क्या प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी?

इन कृषि यंत्रों पर किए जा रहे हैं आवेदन आमंत्रित

संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन संबंधित कृषि यंत्र एवं कटाई हेतु उपयोगी कृषि यंत्रों के लिए आवेदन पोर्टल पर आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन कृषि यंत्रों में रोटावेटर, श्रेडर/मल्चर, रोटो कल्टीवेटर (35 एच.पी से अधिक), चाफ कटर (ट्रैक्टर / विद्युत चलित), रीपर (स्वचालित / ट्रैक्टर चलित ) एवं  रीपर कम बाइंडर जैसे फसल अवशेष प्रबंधन सबंधित कृषि यंत्र और कटाई हेतु उपयोगी कुल 7 प्रकार के कृषि यंत्र शामिल है। इच्छुक किसान इन सभी कृषि यंत्रों हेतु संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी, मध्यप्रदेश भोपाल के अधिकारिक पोर्टल पर 20 सितंबर 2023 दोपहर 12 बजे से 02 अक्टूबर 2023 तक आवेदन प्रस्तुत कर कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर 03 अक्टूबर 2023 को लॉटरी संपादित की जाएगी। 

डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) जमा करना होगा अनिवार्य 

आवेदन के साथ कृषक के स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। संबंधित जिलों के सहायक कृषि यंत्री की लिस्ट किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग पोर्टल पर देखी जा सकती है। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा। कृषि यंत्र  रोटावेटर, श्रेडर/मल्चर, रोटोकल्टीवेटर (35 एच.पी से अधिक), पावर ऑपरेटेड चैफ कटर, रीपर (स्वचालित/ट्रैक्टर चलित) के लिए 5 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) एवं रीपर कम बाइंडर कृषि यंत्र अनुदान हेतु 10 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। 

इन 7 कृषि यंत्रों के लिए आवश्यक दस्तावेज 

संचालनालय  कृषि अभियांत्रिकी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा कृषि यंत्र रोटावेटर, श्रेडर/मल्चर, रोटो कल्टीवेटर (35 एच.पी से अधिक), चाफ कटर (ट्रैक्टर/विद्युत चलित), रीपर (स्वचालित / ट्रैक्टर चलित ) एवं  रीपर कम बाइंडर के लिए ई-कृषि अनुदान आवेदन पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिनांक 03 अक्टूबर 2023 को लॉटरी संपादित की जाएगी। इन सभी आवंटित 7 कृषि यंत्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया के दौरान, किसानों को आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र (एससी-एसटी जाति के कृषकों हेतु), बैंक खाता पास बुक, आधार लिंक मोबाइल नंबर, भूमि के लिए बी-1, अपने जिले के “सहायक कृषि यंत्री” नाम से धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) आदि आवश्यक दस्तावेज देना होगा। सभी जिलों के लिए आवंटित लक्ष्य के अनुसार किसानों को इन कृषि यंत्रों पर तय प्रावधानों के अनुरूप सब्सिडी प्रदान की जाएगी। 

ई-कृषि अनुदान पोर्टल पर कैसे करें आवेदन

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा राज्य में किसानों को रोटावेटर, श्रेडर/मल्चर, रोटो कल्टीवेटर (35 एच.पी से अधिक), पावर ऑपरेटेड चौफ कटर , रीपर (स्वचालित / ट्रैक्टर चलित ) एवं रीपर कम बाइंडर जैसे कटाई हेतु उपयोगी कृषि यंत्र और कटाई के बाद फसल प्रबंधन संबंधित कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाना है। जिसके लिए आवेदन पोर्टल पर दिनांक 20 सितंबर 2023 दोपहर 12 बजे से प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति संबंधित कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (e-agriculture grant portal) पर दिनांक 2 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिनांक 03 अक्टूबर 2023 को लॉटरी संपादित की जाएंगी। इसके अलावा, जो किसान पहले से अनुदान पोर्टल पर रजिस्टर है वे आधार ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर दिए गए कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। वहीं, नये कृषकों को आवेदन करने से पहले बायोमैट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन (Aadhaar Authentication) के माध्यम से अनुदान पोर्टल पर पंजीयन करना होगा। 

एमपी ऑनलाइन या कॉमन सर्विस (CSC) सेंटर से कर सकते है पंजीयन

आवंटित कृषि यंत्रों के लिए पंजीयन की प्रक्रिया दिनांक 20 सितंबर 2023 दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी। इन कृषि यंत्रों के लिए इच्छुक व्यक्ति को ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। पोर्टल पर आवेदन के लिए आधार ऑथेंटिकेशन (ई-केवाईसी) फिंगरप्रिंट L1 पंजीकृत डिवाइस से ही होगा। इसलिए जिन कृषकों का अभी तक अनुदान पोर्टल पर पंजीयन नहीं है वे कृषक एमपी ऑनलाइन या कॉमन सर्विस (CSC) सेंटर जहां ऑथेंटिकेशन (ई-केवाईसी) फिंगरप्रिंट L1 पंजीकृत डिवाइस उपलब्ध हो वहां से अनुदान के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर