Ladli Behna Yojana : महिलाओं के खाते में इस दिन जमा होगी 1250 रुपए की 18वीं किस्त

पोस्ट -05 नवम्बर 2024 शेयर पोस्ट

Ladli Behna Yojana : इस दिन होगी जारी लाडली बहना योजना की 1250 रुपए की 18वीं किस्त, जानें कैसे चेक करें राशि

Ladli Behna Scheme : महिलाओ के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस उद्देश्य से कई राज्यों की सरकारें अपने लेवल पर आर्थिक सहायता योजनाएं भी संचालित कर रही है। इनके माध्यम से सरकार द्वारा पात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक निश्चित राशि वित्तीय सहायता के रूप में दी जाती है। इनमें मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) भी शामिल है। प्रदेश की महिलाओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी कार्यक्रम है। राज्य सरकार इस योजना के तहत, पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1250 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह राज्य योजना महिलाओं को आर्थिक स्वावंलबन और आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रही है। लाड़ली बहना योजना की शुरुआत 5 मार्च 2023 को हुई थी और तब से लेकर अब तक, सरकार ने 17 किस्तें जारी कर दी हैं। अब नवंबर 2024 में लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त आने वाली है, जिसका सभी लाभार्थी महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है। आइए, जानें कि लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त कब आएगी और पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

लाडली बहना योजना (Ladli Behna Scheme)

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana) मध्यप्रदेश सरकार की एक महिला कल्याणकारी योजना (Scheme) है। इस योजना की शुरुआत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Mukhyamantri Shivraj Singh Chouhan) द्वारा की गई थी। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी और सशक्त बनाना है। प्रदेश सरकार इस योजना में पात्र लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की सहायता प्रदान करती है। यह राशि सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है। अब लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त नवंबर 2024 में आने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह किस्त नवंबर महीने के पहले हफ्ते तक जारी की जा सकती है। हालांकि, सरकार की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

योजना की 18वीं किस्त से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें (Some important things related to the 18th installment of the scheme)

  • किस्त की राशि : 1250 रुपए प्रति महीने
  • संभावित तारीख : नवंबर महीने का पहला सप्ताह
  • किस्त वितरण का तरीका : डीबीटी के माध्यम सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर
  • यह योजना महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती हैं। 
  • योजना से महिलाओं को समय से मिलने वाली इस राशि का उपयोग वे अपने दैनिक जीवन की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में करती है।  
  • महिलाएं आत्मनिर्भरता के लिए इस पैसे का उपयोग छोटे-मोटे व्यापार या रोजगार शुरू करने के लिए कर सकती हैं।
  • इस राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य के लिए भी किया जा सकता है।
  • आर्थिक सहायता से महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने परिवार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

लाड़ली बहना योजना में आवेदन की पात्रता (Eligibility to apply in Ladli Behna Yojana)

लाड़ली बहना योजना में आवेदन के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई, जो महिलाएं इन पात्रता को पूरा करती है वे इस योजना का लाभ उठा सकती है। योजना के निर्धारित शर्तें इस प्रकार है :-

  • 21 से 60 साल की महिलाएं इस योजना में लाभ के लिए आवेदन कर सकती है।
  • आवेदन करने वाली महिला मध्य प्रदेश की निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदिका के पूरे परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • परिवार में कोई भी सदस्य इनकम टैक्स भरने वाला नहीं होना चाहिए। 
  • महिला के पास आधार कार्ड, समग्र आईडी, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो और बैंक खाता का होना जरूरी है।

योजना में आवेदन प्रक्रिया क्या होंगी? (What will be the application process in the scheme?)

मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए महिलाओं को नीचे बताए जा रहे कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं ।
  • होम पेज पर “नया पंजीयन” विकल्प पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म जमा करें और रजिस्ट्रेशन संख्या सेव कर लें।
  • इसके अलावा ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर इस योजना के आवेदन पत्र उपलब्ध है । यहां से आप आवेदन पत्र प्राप्त कर ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकती है। कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/ एप में प्रविष्टि की जाएगी। आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा। इसके बाद आपको आवेदन संख्या प्राप्त होगी।

पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें? (How to check payment status?)

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाएं आवेदन संख्या की मदद से घर बैठे मोबाइल या लेपटॉप की मदद से पेमेंट स्टेटेस चेक कर सकती हैं। वेबसाइट पर यह सुविधा उपलब्ध है। लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश में पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं है। होम पेज पर आपको “आवेदन एवं भुगतान स्थिति” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद पेज पर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी लेना है। इसके बाद आवेदन संख्या या समग्र आईडी दर्ज करें। इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके ओटीपी प्राप्त करें। इस ओटीपी को दर्ज नए पेज में जिला ब्लाक की जानकारी दर्ज कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें। यह प्रक्रिया पूरी होते ही अपके लेपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन पर योजना की  लाभार्थी सूची खुल जाएगी, जिसमें आप पेमेंट स्टेटस चेक कर सकती हैं।

लाड़ली बहना योजना में आगे (Ladli Bahana is ahead in planning)

सीएम डॉ. मोहन यादव की मध्यप्रदेश सरकार लाडली बहना योजना को पहले से और प्रभावशाली बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। योजना के कियान्वयन में पारदर्शिता लाने के लिए आने वाले समय में कुछ और अपडेट किए जा सकते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना में लाभार्थियों संख्या का विस्तार किया जा सकता है, जिससे प्रदेश में और अधिक पात्र बहनों  को योजना का लाभ मिल सके। राज्य सरकार इस योजना की किस्त राशि 1250 रुपए को बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रति माह तक करने पर भी विचार कर रही है। बता दें कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही किस्त राशि को बढ़ाने की घोषणा कर दी थी। डिजिटल पेमेंट प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा, ताकि लाभार्थियों को समय पर भुगतान मिल सके और योजना में पारदर्शिता बनी रहे।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors