सरकार की पहली वर्षगांठ पर किसानों को कई बड़ी सौगातें, यहां जाने पूरी जानकारी

पोस्ट -11 नवम्बर 2024 शेयर पोस्ट

Rajasthan Sarkar : सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण, किसानों को मिलेगी कई बड़ी सौगातें, जाने किसको क्या मिला

Rajasthan Sarkar : राज्य सरकारें अपने राज्य के किसानों, महिलाओं, युवाओं एवं आम नगारिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इनमें राजस्थान सरकार भी राज्य के किसानों एवं अन्य लोगों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर राज्य  के किसानों को बड़ी सौगातें मिलने जा रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी सरकार के प्रथम वर्षगांठ को समारोहपूर्वक मनायेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने की खुशी में किसानों को कई बड़ी सौगातें देंगे। सीएम ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में तमाम विभागों के आलाधिकारियों की बैठक ली और किसान कल्याण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति और विभिन्न योजनाओं के जरिए किसानों के खातों में पैसा और लाभ ट्रांसफर करने की कार्रवाई को अमली जामा पहनाया।

किसानों को इन योजनाओं की मिलेगी सौगातें (Farmers will get gifts from these schemes)

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक में कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं सिर्फ योजनाएं नहीं, बल्कि आमजन के सम्पूर्ण सशक्तीकरण की ओर बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम हैं। सभी हितधारकों से बराबर सम्पर्क रखते हुए विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ और जानकारी जन-जन तक पहुंचाने पर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा राज्य की भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ पूर्ण होने राज्य सरकार द्वारा किसानों को राजस्थान एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत 5 हजार 500 फार्म पौण्ड के लिए किसानों के खातों में सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी है। इसी प्रकार, 2 हजार किलोमीटर पाइपलाइन, 5 हजार किसानों को तारबंदी के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार नहरी क्षेत्र में 500 डिग्गियों, एक हजार किसानों को कृषि उपकरण सहायता और 2 हजार वर्मी कम्पोस्ट इकाइयों के लिए अनुदान सहायता प्रदान करेगी।

किसानों को मिलेगी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की किस्त (Farmers will get installment of Chief Minister Kisan Kalyan Yojana)

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, किसानों को गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना के अंतर्गत 3 हजार किसानों को गोवंश से जैविक खाद उत्पादन के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। नमो ड्रोन दीदी योजना में 50 क्लस्टर्स विकसित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त भी किसानों को जारी की जाएगी। कुसुम योजना के माध्यम से सोलर पम्प की स्थापना के लिए 15 हजार किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।

किसानों दिए जाएंगे कृषि एवं अकृषि ऋण (Farmers will be given agricultural and non-agricultural loans)

मुख्यमंत्री भंजन लाल ने कहा कि राजस्थान में ड्रिप इरिगेशन ही सिंचाई हेतु एक दीर्घकालिक समाधान है। 15 हजार किसानों को ड्रिप इरिगेशन के लिए वित्तीय सहायता डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। 1 हजार लाभार्थियों को कृषि एवं अकृषि ऋण ब्याज अनुदान पर प्रदान किए जाएंगे। पशुपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड वितरण के साथ-साथ एक हजार नए डेयरी बूथों का आवंटन, 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स की स्थापना और एक हजार नए दूध संकलन केन्द्रों का उद्घाटन कार्यक्रम को अंजाम दिया जाएगा।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors