ट्रैक्टर खुदरा (रिटेल) बिक्री रिपोर्ट दिसंबर 2022 : ट्रैक्टर इंडस्ट्री के लिए दिसंबर 2022 का महीना बहुत कुछ खास लेकर आया है। दिसंबर 2022 में देश की ट्रैक्टर इंडस्ट्री में प्रमुख निर्माता कंपनियों ने ट्रैक्टर की बिक्री में उतार-चढ़ाव भी देखे। किसी कंपनी ने ट्रैक्टर खुदरा बिक्री में वृद्धि दर्ज की, तो किसी ने गिरावट। इन सब के बीच फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने हाल ही में ट्रैक्टर उद्योग की मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) की ट्रैक्टर रिटेल (खुदरा) सेल्स रिपोर्ट सार्वजनिक की है। देश की प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों ने दिसंबर 2022 में 5.23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए कुल 78,563 ट्रैक्टरों की रिटेल सेल्स की। जबकि पिछले साल दिसंबर 2021 में कुल 74,653 ट्रैक्टरों की खुदरा बिक्री हुई थी। यह खुदरा सेल्स रिपोर्ट यह दर्शाती है कि दिसबंर 2022 में देश के ट्रैक्टर खुदरा बिक्री में 5.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आइए ट्रैक्टर गुरु के इस लेख के माध्यम से हम आपको (FADA) द्वारा जारी मूल उपकरण निर्माता (OEM) की ट्रैक्टर रिटेल सेल्स रिपोर्ट में कुल सेल्स के साल-दर साल परिर्वतन (YoY) की जानकारी देने जा रहे है। ट्रैक्टर खुदरा बिक्री में साल-दर साल परिर्वतन और बाजार भागीदारी की जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
ट्रैक्टर इंडस्ट्री की टॉप कंपनियों में से एक महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने दिसंबर 2022 में अन्य ट्रैक्टर ब्रांड को पीछे छोड़ते हुए कुल 19,389 ट्रैक्टरों की खुदरा बिक्री की, जबकि पिछले साल दिसंबर 2021 में कुल 14,938 ट्रैक्टरों की खुदरा दर्ज की थी, जो खुदरा बिक्री में पिछले साल की तुलना में कुल 29.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।
स्वराज ट्रैक्टर्स ब्रांड : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (स्वराज डिवीजन) ने ट्रैक्टर खुदरा (रिटेल) बिक्री में दिसंबर 2022 में कुल 23.30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए कुल 12,922 यूनिट बेचे, जबकि दिसंबर 2021 में कुल 10,480 यूनिट बेचे।
सोनालीका ट्रैक्टर्स ने दिसंबर 2022 के दौरान 4.92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए कुल 9722 ट्रैक्टर बेचे, जबकि पिछले साल दिसंबर 2021 में इस सामान अविध में कुल 9,266 ट्रैक्टर बेचे थे।
टैफे ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने दिसंबर 2022 में रिटेल ट्रैक्टर सेल्स में 5.18 प्रतिशत गिरावट दर्ज की। कंपनी ने दिसंबर 2022 के दौरान कुल 7,867 ट्रैक्टरों की खुदरा बिक्री, जबकि दिसंबर 2021 के दौरान कंपनी ने कुल 8,297 ट्रैक्टर बेचे थे। रिटेल ट्रैक्टर सेल्स दिसंबर 2021 की तुलना में कंपनी दिसंबर 2022 में कुल 5.18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करते हुए कुल 7,867 ट्रैक्टर बेचे हैं।
एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी (एस्कॉर्ट्स कुबोटा) ने दिसंबर 2022 के दौरान एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर खुदरा बिक्री दिसंबर 2022 में 23.94 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए कुल 7,759 ट्रैक्टर बेचे, जबकि पिछले साल इस बीच कंपनी ने कुल 6,260 ट्रैक्टर बेचे थे।
जॉन डियर ट्रैक्टर और कृषि उपकरण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दिसंबर 2022 के दौरान कुल 6508 यूनिट बेचे, जो कुल ट्रैक्टर खुदरा बिक्री में 35.72 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती है। वहीं, कंपनी ने दिसंबर 2021 के दौरान बीच कुल 4,795 यूनिट बेचे थे।
दिसंबर 2022 के दौरान आयशर ट्रैक्टर्स ने रिटेल ट्रैक्टर सेल्स दिसंबर 2021 में कुल 5,395 यूनिट की तुलना में 7.04 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करते हुए कुल 5,015 यूनिट बेचे हैं।
सीएनएच इंडस्ट्रियल (इंडिया) प्रा. लिमिटेड के प्रमुख ब्रांड न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर की ट्रैक्टर रिटेल सेल्स दिसंबर 2022 के दौरान कुल 3,287 यूनिट दर्ज की गई, जबकि पिछले साल दिसंबर 2021 में यह सेल्स कुल 2,284 ट्रैक्टर थी, जो दिसंबर 2021 की तुलना में 43.91 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।
कुबोटा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने दिसंबर 2022 में 50.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए कुल 2385 ट्रैक्टर बेचे है, जबकि पिछले साल दिसंबर 2021 में कंपनी ने कुल 1,582 ट्रैक्टर बेचे थे।
वी.एस.टी. टिलर्स ट्रैक्टर्स कंपनी ने ट्रैक्टर खुदरा बिक्री दिसंबर 2022 में 4.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ कुल 461 वी.एस.टी. ट्रैक्टर बेचे हैं जबकि पिछले साल दिसंबर 2021 में कुल 485 ट्रैक्टर बेचे थे।
फोर्स मोटर्स लिमिटेड (Firodia Enterprise) ने दिसंबर 2022 के दौरान खुदरा ट्रैक्टर बिक्री में कुल 17.55 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। फोर्स ट्रैक्टर्स ने इस अवधि में 357 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि पिछले साल दिसंबर 2021 में कंपनी ने कुल 433 ट्रैक्टर सेल किए थे।
प्रीत ट्रैक्टर्स ने दिसंबर 2022 में ट्रैक्टर खुदरा बिक्री में गिरावट दर्ज करते हुए कुल 333 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की है, जबकि दिसंबर 2021 में कंपनी ने इस अवधि में कुल 505 ट्रैक्टरों की बिक्री थी।
ट्रैकस्टार ट्रैक्टर्स : ग्रोमैक्स एग्री इक्विपमेंट लिमिटेड ने दिसंबर 2022 में कुल 285 ट्रैक्टर बेचे हैं जबकि दिसंबर 2021 में कंपनी ने कुल 197 ट्रैक्टर बेचे थे, जो दिसंबर 2021 की तुलना में 44.67 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है।
अन्य ट्रैक्टर ब्रांड : देश में अन्य ट्रैक्टर ब्रांडों ने दिसंबर 2022 में खुदरा बिक्री में 76.65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, अन्य ट्रैक्टर कंपनियों ने दिसंबर में 2022 में कुल 2273 ट्रैक्टर बेचे, जबकि दिसंबर 2021 में 9,736 ट्रैक्टर बेचे थे।
ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह सेम ड्यूज फार ट्रैक्टर व कप्तान ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y