खेती-किसानी के लिए ट्रैक्टर एक महत्वपूर्ण कृषि मशीनरी है। बिना इसके खेती की कल्पना करना संभव ही नहीं नामुमकिन है। वर्तमान में देश के अधिकतर किसान ट्रैक्टर में निवेश कृषि एवं वाणिज्यिक उद्देश्यों संबंधित अनुप्रयोगों के लिए बड़े स्तर पर कर रहे हैं। लेकिन आज भी किसानों के सामने अच्छा और बजट योग्य प्रतिस्पर्धी ट्रैक्टर का चुनाव करने की समस्या ज्यों की त्यों है। मार्केट में असीमित प्रतिस्पर्धी उत्पादों के ऑप्शन होने के बावजूद भी किसान भाई अपने लिए बजट के अनुकूल किफायती ट्रैक्टर नहीं चुन पाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण अपने क्षेत्र विशेष की मिट्टी की विशिष्ट परिस्थितियों की जानकारी का अभाव और किस फसल में कौनसा ट्रैक्टर उपयुक्त साबित होगा इसका पर्याप्त ज्ञान न होना है। एक समझदार किसान को ट्रैक्टर में निवेश करने के लिए सबसे पहले अपने क्षेत्र की मिट्टी और फसल की विशिष्ट परिस्थितियों की जानकारी जरूर लेनी चाहिए। ऐसे में आप 35 एचपी से 40 एचपी के बीच शक्तिशाली ट्रैक्टर की खरीदारी करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस और स्वराज 735 एफई दो ऐसे ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी लेकर आए हैं, जो कृषि एवं वाणिज्यिक अनुप्रयोगों के लिए सक्षम और बजट अनुकूल है। अगर आप अपनी जेब की ताकत के अनुसार महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस और स्वराज 735 एफई में किसी एक ट्रैक्टर मॉडल का चुनाव करना चाहते है, तो दोनों के बीच तुलना करना जरूरी है। दोनों के बीच तुलना करने से आप अपने लिए बेस्ट प्रतिस्पर्धी ट्रैक्टर खरीदने के लिए सही निर्णय ले पाएंगे। ऐसे में आपको ट्रैक्टरगुरू के इस लेख में महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस और स्वराज 735 एफई के बीच तुलनात्मक जानकारी दी जा रही है, जिससे आप दोनों ट्रैक्टरों में से अपने लिए बजट अनुकूल योग्य और दमदार ट्रैक्टर की खरीदारी कर पाएंगे। आईये, महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस और स्वराज 735 एफई के बीच फीचर्स, इंजन क्षमता और स्पेसिफिकेशन्स की तुलनात्मक जानकारी के बारे में जानते हैं।
महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस और स्वराज 735 एफई दोनों ट्रैक्टर 2डब्ल्यूडी वेरियंट में सबसे कम ईंधन खपत के साथ हाई परफॉर्मेंस देने के लिए लोकप्रिय है। दोनों ट्रैक्टर कृषि एवं वाणिज्यिक अनुप्रयोगों के लिए पर्याप्त रूप योग्य और बजट अनुकूल है। दोनों ट्रैक्टर अत्यधिक प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित ब्रांड महिंद्रा समूह से आते हैं। दोनों ट्रैक्टर अपने-अपने सेगमेंट में सबसे कम ईंधन खपत और कम रखरखाव खर्च पर सबसे अच्छी सर्विस देने के लिए किसानों के बीच लोकप्रिय है। दोनों ट्रैक्टर मॉडल में अलग-अलग एचपी श्रेणी की इंजन शक्ति है। महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस में 37 एचपी श्रेणी का अतिरिक्त लंबा स्ट्रोक (ELS) डीआई इंजन है। महिंद्रा ट्रैक्टर का ईएलएस डीआई इंजन मैक्सिमम टॉर्क और शानदार बैकअप टॉर्क के लिए जाना जाता है। ट्रैक्टर अपने सेगमेंट में 3 सिलेंडर और 2235 https://tractorguru.in/tractor/swaraj-735-feसीसी इंजन से संचालित है, जो खेती के उपकरणों के साथ बेमिसाल परफॉर्मेंस 2100 इंजन रेटेड आरपीएम और 32.9 एचपी की पीटीओ पावर जनरेट करता है। वहीं, स्वराज 735 एफई में 40 एचपी श्रेणी का RVX3 XM +3A 4स्ट्रोक, डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन हैं। यह इंजन 3 सिलेंडर और 2734 सीसी इंजन क्षमता का है, जो कृषि संबंधित भारी से भारी कार्यों के लिए 1800 आरपीएम की इंजन पावर और 32.6 एचपी की पीटीओ जनरेट करता है।
महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस में वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम और प्री-क्लीनर के साथ 3 स्टेज ऑयल बाथ टाइप एयर क्लीनर है। वहीं, स्वराज 735 एफई में 3 स्टेज ऑयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर और इंजन कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। दोनों ट्रैक्टर में इंजन कूलिंग सिस्टम और एयर क्लीनर लगभग समान है।
महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस में कांस्टेंट मेश टाइप ट्रांसमिशन है। स्मूथ गियर शिफ्टिंग के लिए ट्रैक्टर में सिंगल/ डुअल क्लच विकल्प हैं। वहीं, स्वराज 735 एफई में सेंटर शिफ्ट ट्रांसमिशन और सिंगल ड्राई डिस्क फ्रिक्शन प्लेट 208 डायफ्राम टाइप क्लच दिया गया है। यहां महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस में किसान भाईयों को क्लच विकल्प चयन करने का ऑप्शन मिल जाता है।
महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स स्पीड गियर किसान भाईयों को मिलते है। ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 29.6 किमी/घंटा और पीछे की और अधिकतम स्पीड 11.08 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, स्वराज 735 एफई में हाई और लो गियर लीवर के साथ 8 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे के लिए मिल जाते है। स्वराज 735 एफई की अधिकतम गति आगे की ओर 27.80 किमी/घंटा है और पीछे की ओर अधिकतम गति 10.74 किमी प्रति घंटा है।
महिंद्र 275 डीआई एक्सपी प्लस 2डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में Manual / Power Steering स्टीयरिंग और तेल में डूबे हुए ब्रेक दिया गया है। वहीं, स्वराज 735 एफई में मैकेनिकल / पावर स्टीयरिंग और ड्राई/तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं। महिंद्र 275 डीआई एक्सी प्लस में 50 लीटर क्षमता का बड़ा ईंधन टैंक दिया गया है। वहीं, स्वराज 735 एफई में 48 लीटर का कुशल ईंधन टैंक दिया गया है।
महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी में एडीडीसी टाइप की हाइड्रॉलिक्स है, जिसकी भार उठाने की क्षमता 1480 किलोग्राम तक है। ट्रैक्टर में आगे के टायर 6 X 16 और पिछले टायर 13.6 X 28 /12.4 X 28 इंज के साइज में दिए गए हैं। वहीं, स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर में पॉजिशन कंट्रोल और ऑटोमेटिक ड्राफ्ट कंट्रोल टाइप की 3 प्वाइंट लिंकेज हाइड्रोलिक्स दी गई है, जिसकी वजन उठाने की क्षमता 1000 किलोग्राम है। ट्रैक्टर में आगे के टायर 6 x 16 और पीछे के टायर 12.4 x 28 / 13.6 x 28 इंच के साइज में दिया गया है।
महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में 6 स्पलाइन टाइप पीटीओ है, जो 1890 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम की स्पीड जनरेट करती है। महिंद्रा ट्रैक्टर में रिवर्स पीटीओ का ऑप्शन भी है। ट्रैक्टर की पीटीओ 32.9 एच.पी है। वहीं, स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर में 6 स्पलाइन टाइप पीटीओ है, जो स्टैंडर्ड मोड पर 1000 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम की स्पीड जनरेट करती है। ट्रैक्टर की पीटीओ 32.6 एचपी है।
महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी 37 एचपी रेंज में 2 डब्ल्यूडी वेरियंट ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1800 किलोग्राम और व्हील बेस 1880 एमएम है। वहीं, स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर का कुल वजन 1845 किलोग्राम है। यह स्वराज ट्रैक्टर 40 एचपी इंजन रेंज में 2 व्हील ड्राइव में आता है। ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1930 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 380 एमएम है।
कीमत और वारंटी
स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर की कीमत 5.85 लाख से 6.20 लाख रुपए है। कंपनी अपने इस मॉडल पर 2 साल या 2000 घंटा की वारंटी प्रदान करती है। वहीं, महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस की कीमत 5.50 लाख से 5.75 लाख रुपए है। इस ट्रैक्टर पर आपको 6 साल या 6000 घंटे की वारंटी मिल जाती है। कीमत और वारंटी की तुलना में महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है। देखा जाए तो दोनों ट्रैक्टर अपने-अपने रेंज में सही है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y