अगर आप एक बड़े स्तर के किसान हैं और खेती के लिए 55 एचपी श्रेणी में बेस्ट ट्रैक्टर मॉडल की खोज कर रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए खास होने वाली है। इस पोस्ट में हम 55 एचपी रेंज में फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स और जॉन डियर 5310 गियरप्रो ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी लेकर आए हैं। यह दोनों ही मॉडल किसानों के बीच 55 एचपी श्रेणी में काफी ज्यादा पॉपुलर है। भारतीय किसानों द्वारा 55 एचपी पावर के ट्रैक्टरों का व्यापक रूप से उपयोग खेती के साथ कमर्शियल कामों में किया जाता है। इस पोस्ट में हम आपको हाल ही एस्कॉर्ट्स समूह द्वारा लॉन्च फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स और जॉन डियर 5310 गियरप्रो के बीच तुलनात्मक जानकारी देंगे। इससे आपको ट्रैक्टर चयन करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। और आप अपने खेती के साथ कमर्शियल उद्देश्य के लिए एक सही ट्रैक्टर खरीद पाएंगे।
फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स फार्मट्रैक इंडिया लाइन-अप का 55 एचपी रेंज का लोकप्रिय ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर मॉडल उन सभी एडवांस फीचर्स से लैस है, जो किसान इस रेंज के ट्रैक्टर में चाहते हैं। फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स में 3 सिलेंडर वाला 3514 सीसी क्षमता का इंजन दिया गया है। यह इंजन 55 एचपी कैटेगरी का शक्तिशाली इंजन है, जो उच्च शक्ति के लिए 2000 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। खेतों में उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से इसका इंजन विभिन्न इम्प्लीमेंट्स आसानी से चलाने के लिए 49 एचपी की पावर टेक ऑफ देता है। ड्राई टाईप के एयर फिल्टर और कूलेंट कूल्ड के साथ ऑवर फ्लो रिजवार्यर टाइप का कूलिंग सिस्टम इसमें दिया गया हैं। वहीं, जॉन डियर 5310 गियर प्रो भी जॉन डियर इंडिया लाइन-अप का 55 एचपी रेंज का अत्यधिक शक्तिशाली ट्रैक्टर है। यह अपने सेगमेंट में उच्च प्रदर्शन और बेहतर काम करने के लिए लोकप्रिय है। जॉन डियर 5310 गियर प्रो में 3 सिलेंडर, 55 एच.पी श्रेणी का 2900 सीसी क्षमता वाला डायरेक्ट इंजेक्शन डीजल इंजन है। यह इंजन 2100 का इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। भारी उपकरणों को चलाने के लिए इस ट्रैक्टर में हाई बैकअप टॉर्क रिजर्वायर दी गई है। इंजन को फ्यूल सप्लाई देने के लिए बॉश कंपनी का डायरेक्ट इंजेक्शन का इनलाइन फ्यूल पंप दिया गया है। कूलिंग के लिए ऑवरफ्लो रिजर्वायर के साथ कूलेंट कूल्ड कूलिंग सिस्टम तथा इंजन को साफ रखने के लिए ड्राई टाइप, डुअल एलीमेंट टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है। भारी उपकरणों को चलाने के लिए इस ट्रैक्टर का शक्तिशाली इंजन 50 एचपी पावर की पावर टेक ऑफ देता है।
जॉन डियर 5310 गियर प्रो में आधुनिक तकनीक का कॉलरशिफ्ट / टीएसएस टाइप का साइड शिफ्ट गियर बॉक्स आता है। इस तकनीक की मदद से आप काफी आसानी से गियर शिफ्ट कर सकते हैं। इस गियर बॉक्स में आपको 12 गियर आगे के लिए और 4 गियर पीछे के लिए मिल जाते हैं। गियर शिफ्टिंग के लिए इस ट्रैक्टर में डुअल-क्लच दिया गया है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम गति आगे की ओर 31.5 किमी/घंटा है, जबकि रिवर्स स्पीड 22.33 किमी प्रति घंटा है। इसमें तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक मिल जाते है। इस ट्रैक्टर का टर्निंग रेडियस ब्रेक के साथ 3150 एमएम है। वहीं, फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स में किसान भाईयो को कांस्टेंट मेश टाइप का साइड शिफ्ट ट्रांसमिशन मिलता है। इस ट्रांसमिशन में ऑपरेशन के लिए 16 गियर फॉरवर्ड और 4 गियर रिवर्स के लिए मिलते हैं। इस ट्रैक्टर मॉडल में आपको स्वतंत्र पीटीओ लीवर के साथ डुअल क्लच मिलता है। फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स में अधिकतम स्पीड आगे की ओर 31.2 किमी प्रति घंटा है, वहीं पीछे की ओर अधिकतम स्पीड 13.8 किमी प्रति घंटा है। इस ट्रैक्टर में आपको अच्छी पकड़ वाले तेल में डूबे हुए मल्टी डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं। ट्रैक्टर का ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 3400 एमएम है।
फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स में आरामदायक ऑपरेशन के लिए किसान भाईयों को बैलेंस्ड पॉवर स्टीयरिंग मिल जाती है। वहीं, जॉन डियर 5310 गियर प्रो में आपको पॉवर स्टीयरिंग मिलती है।
फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स ट्रैक्टर में किसान भाईयो को टूल्स, टॉप लिंक, एडजस्टेबल सीट, मोबाइल चार्जर प्वाइंट जैसी कई अन्य अतिरिक्त एक्सेसरीज मिलती है। वहीं, जॉन डियर 5310 गियर प्रो में आपको बैलास्ट वेट, कैनोपी, कैनोपी होल्डर, ड्रॉबार, वैगन हिच, टूल्स, टॉप लिंक, सीट बेल्ट के साथ रोल ओवर प्रोटेक्शन सिस्टम वाली एडजस्टेबल डीलक्स सीट एवं मोबाइल चार्जर प्वांइट जैसे कई अतिरिक्त एक्सेसरीज और सुविधाएं मिलती हैं।
जॉन डियर 5310 गियर प्रो में 6 स्पलाइन टाइप की 50 एचपी पावर की इनडिपेंडेंट पीटीओ दी गई है। यह पीटीओं स्टैंडर्ड मोड पर 2100 इंजन रेटेड आरपीएम पर 540 आरपीएम की स्पीड निकालती है। वहीं, इकोनॉमी मोड पर 1600 इंजन रेटेड आरपीएम पर 540 आरपीएम की डुअल स्पीड देती है। इस ट्रैक्टर में किसान भाईयों को डुअल स्पीड और रिर्वस पीटीओ का विकल्प भी मिल जाता हैं। इसके अलावा, फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स ट्रैक्टर में आपको 6 स्पलाइन टाइप 49 एचपी पीटीओ एचपी मिलती है। यह पीटीओ इकोनॉमी मोड में 540 आरपीएम की मल्टीस्पीड देती है। इस ट्रैक्टर में भी आपको रिर्वस पीटीओ का ऑप्शन मिलता है।
फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स में एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है, जिसकी वजन उठाने की क्षमता 2500 किलोग्राम है। वहीं, जॉन डियर 5310 गियर प्रो में भी एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स मिल जाती है, जिसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 2000 किलोग्राम है। यहां फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स जॉन डियर से एक कदम आगे है। इसके अलावा जॉन डियर 5310 गियर प्रो में आपको द्वितीय श्रेणी के 3 प्वाइंट लिंकेज मिलते है। साथ ही इसमें सेलेक्टिव कंट्रोल वाल्व भी मिल जाते हैं।
फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स ट्रैक्टर मॉडल में सामने के टायर 7.5 X 16 इंच में आते है, जबकि पीछे के टायर 16.9 X 28 इंज के साइज मेंं आते है। इसमें आपको फ्रंट टायर में 9.5 X 24 इंच साइज का ऑप्शन मिलता है। फार्मट्रैक ट्रैक्टर का यह मॉडल 2 डब्ल्यूडी और 4 डब्ल्यूडी दोनों ही कैटेगरी में आता है। फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स में लंबी अवधि तक बिना रूके काम करने के लिए 60 लीटर कैपेसिटी का बड़ा ईंधन टैंक मिलता है। वहीं, जॉन डियर 5310 गियर प्रो में 68 लीटर कैपेसिटी का बड़ा डीजल टैंक मिलता है। इस ट्रैक्टर में आगे के टायर 6.5 X 20 और 9.5 X 24 (ऑप्शन) और पीछे के टायर 16.9 X 28 साइज में मिलते है। जॉन डियर ट्रैक्टर का यह मॉडल भी 2 डब्ल्यूडी और 4 डब्ल्यूडी दोनों ही वेरियंट में किसानों को मिलते हैं।
फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स ट्रैक्टर का कुल वजन 2280/2850 किलोग्राम है। ट्रैक्टर का व्हीलबेस 2090/2150 एमएम है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3445 / 3865 एमएम है। ट्रैक्टर की कुल चौड़ाई 1845 / 1920 एमएम है। ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 390 /340 एमएम है। वहीं, जॉन डियर 5310 गियर प्रो ट्रैक्टर नेट वेट 2110 / 2410 किलोग्राम है। ट्रैक्टर का व्हीलबेस 2050/2050 एमएम है। ट्रैक्टर की टोटल लेंथ 3535 / 3585 एमएम है। ट्रैक्टर की टोटल चौड़ाई 1850 / 1850 एमएम है। ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 435 / 435 एमएम का है।
दोनों ट्रैक्टर मॉडल की कीमत
जॉन डियर 5310 गियर प्रो 55 एचपी की कीमत 8.88 लाख से लेकर 11,50,000 हज़ार रुपए (एक्स-शोरूम) है। जॉन डियर 5310 गियर प्रो ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस कई कारकों के कारण एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग है, जिसमें चयनित मॉडल, अतिरिक्त एक्सेसरीज, रोड टैक्स और आरटीओ शुल्क आदि शामिल हैं। जिसके कारण इसकी कीमत आपके शहर और राज्य के अनुसार अलग हो सकती हैं। जॉन डियर 5310 गियर प्रो पर 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी मिलती है। वहीं, फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स 55 एचपी की कीमत 7.40 लाख रुपये से लेकर 9.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। जिसमें चयनित मॉडल, अतिरिक्त एक्सेसरीज, रोड टैक्स और आरटीओ शुल्क आदि शामिल हो सकते हैं। फार्मट्रैक फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स पर ग्राहकों को 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी उपलब्ध करवाता है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y