ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

एस्कॉर्ट्स कुबोटा अप्रैल 2023 सेल्स रिपोर्ट : ट्रैक्टर बिक्री में 9.1 प्रतिशत कमी

एस्कॉर्ट्स कुबोटा अप्रैल 2023 सेल्स रिपोर्ट : ट्रैक्टर बिक्री में 9.1 प्रतिशत कमी
पोस्ट -03 मई 2023 शेयर पोस्ट

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने अप्रैल 2023 में कुल 7565 ट्रैक्टर्स बेचे ,बिक्री में रही 9.1 प्रतिशत कमी 

भारत की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2023 जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में एस्कॉर्टस कुबोटा की घरेलू और निर्यात बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल 2023 में इस कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल 7565 ट्रैक्टर्स की सेल की जो अप्रैल 2022 की कुल बिक्री 8325 से 9.1 प्रतिशत कम रही। इसी तरह घरेलू बाजार में एस्कॉर्ट्स कुबोटा की अप्रैल 2023 में 7252 इकाइयों की बिक्री हुई है जबकि अप्रैल 2022 में यह बिक्री 7676 यूनिट थी। इस तरह घरेलू बाजार में भी कंपनी ने  5.5 फीसदी कम ट्रैक्टर्स बिक्री की। इसके बावजूद कंपनी को वित्त वर्ष  2023-24 की पहली तिमाही में अच्छे प्रदर्शन की संभावना है। यहां ट्रैक्टर गुरू की इस पोस्ट में एस्कॉर्ट्स कुबोटा की अप्रैल 2023 की सेल्स रिपोर्ट की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

New Holland Tractor

क्या कहते हैं एस्कॉर्ट्स कुबोटा की घरेलू बिक्री के आंकड़े?

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड कंपनी की अप्रैल 2023 की ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अप्रैल 2022 में 7676 इकाइयां सेल की थी। यह बिक्री अप्रैल 2023 में घटकर 7252 इकाइयां रह गई यानि 424 इकाइयां कम सेल हो पाई। इस बिक्री से 5.5 प्रतिशत की कमी आई।

निर्यात में आई 51.8 प्रतिशत की कमी

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड कंपनी को अप्रैल 2023 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मात खानी पड़ी है। कंपनी का अप्रैल 2023 में ट्रैक्टर  निर्यात 313 इकाइयों का रहा है जो कि अप्रैल 2022 में 649 इकाइयों तक पहुंच गया था। इससे निर्यात मार्केट में 51.08 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं घरेलू और निर्यात बिक्री को देखें तो अप्रैल 2023 में 7565 इकाइयां बेची गई हैं वहीं अप्रैल 2022 में यह संख्या 8325 यूनिट्स थी। इसमें 9.1 प्रतिशत की कमी आई है।

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही उम्मीदों से भरी 

ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड कंपनी को आशा है कि वित्त वर्ष 2023-24 में वह अप्रैल 2023 घरेलू एवं निर्यात बाजार में ट्रैक्टर  बिक्री की कम सेल को कवर कर लेगी। इसके पीछे कंपनी का मानना है कि रबी की अच्छी फसल और इसकी कीमतों में हुए सुधार के अलावा पर्याप्त जल स्तर बढ़ने से माहौल उनके पक्ष में बन रहा है। पहली तिमाही में निश्चित रूप से ट्रैक्टरों की बिक्री में अच्छा इजाफा होगा।

एस्कॉर्ट कुबोटा ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2023 (घरेलू और निर्यात)

विवरण अप्रैल 2023 अप्रैल 2022  परिवर्तन (% में)
घरेलू बाजार 7252 7676 -5.5%
निर्यात बाजार 313 649 -51.8%
कुल  7565 8325 -9.1%

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर