Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

आयशर 557 2WD प्राइमा जी3 और सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर : जाने, किसकी टेक्नोलॉजी है दमदार

आयशर 557 2WD प्राइमा जी3 और सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर : जाने, किसकी टेक्नोलॉजी है दमदार
पोस्ट -08 मार्च 2023 शेयर पोस्ट

आयशर 557 2WD प्राइमा जी3 और सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर जानें, फीचर्स, कीमत की जानकारी

भारतीय एग्रीकल्चर क्षेत्र में ट्रैक्टर की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। ट्रैक्टर से जुताई, बुआई, खेतों का समतलीकर, फसल तैयार होने पर इसे थ्रेसर से निकालना, फसल को बेचने के लिए मंडी तक ले जाना आदि कई कार्य तेजी से निपटाए जाते हैं। यूं तो ट्रैक्टर बाजार में विभिन्न ब्रांडों के बेहतर ट्रैक्टर उपलब्ध हैं लेकिन इनमें से कम लागत और ज्यादा लाभ प्रदान करने वाला सबसे अच्छा ट्रैक्टर कैसे चुनें? इसके लिए ट्रैक्टर गुरू पर किसान भाइयों की सुविधा के लिए आयशर 557 2WD प्राइमा जी3 और सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर की फुल कंपेयरिंग का यह आर्टिकल पेश किया जा रहा है। इनमें आयशर 557 2WD प्राइमा जी3 50 hp पावर और 3300 cc इंजन क्षमता के साथ आता है जबकि सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर 55 hp पावर और 3707cc इंजन कैपेसिटी के साथ पेश किया गया है। इन दोनों के इंजन में 3-3 सिलेंडर प्रयोग किए गए हैं। वहीं इंजन को गर्म होने से बचाने के लिए वाटरकूल्ड सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा आयशर 557 2WD प्राइमा जी3 ट्रैक्टर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 65 लीटर आती है। वहीं सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर 55 लीटर फ्यूल कैपेसिटी के साथ आता है। दोनों ही ट्रैक्टरों को कंपनी ने बेहतरीन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित किया है। आप इस तुलना के बाद इन दोनों ट्रैक्टरों में अपना चहेता ट्रैक्टर सलेक्ट कर इसे खरीद सकते हैं।

New Holland Tractor

स्पेसिफिकेशंस ,जो दर्शातें हैं इनमें खास अंतर

आयशर 557 2WD प्राइमा जी3 और सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर की तुलना इनके कई स्पेसिफिकेशंस से की जाए तो इन दोनो ट्रैक्टरों में अंतर देखने में मिलेगा। यह अंतर इस प्रकार है-

  • आयशर 557 2WD प्राइमा जी3 ट्रैक्टर 2549 kg वजन में आता है जबकि सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर का वजन 2395 kg है।
  • आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 ट्रैक्टर का व्हीलबेस 2015 mm है जबकि सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर का व्हीलबेस 2215 mm है।
  • आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 2100 kg है। वहीं सोनालिका  डीआई 750 III ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 2000 kg है।
  • आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 43hp है जबकि सोनालीका डीआई 750 III ट्रैक्टर 43.5 hp पीटीओ पावर में आता है।

क्लच और ब्रेक्स कंपेयर

आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 ट्रैक्टर में सिंगल/ ड्यूल क्लच का ऑप्शन आता है। इसमें मल्टी डिस्क/ ऑयल इम्मरसड ब्रेक्स आते हैं।  वहीं सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर में भी सिंगल/ ड्यूल क्लच का ऑप्शन है। इसमें ड्राई डिस्क तेल में डूबे ब्रेक आते हैं।

गियर और स्टीयरिंग तुलना

आयशर 557  2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड एवं 2 रिवर्स गियर पावर स्टीयरिंग के साथ हैं। दूसरी ओर सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर में स्टीयरिंग मैकेनिकल पावर वाला है लेकिन गियर वही 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स में आते हैं।

कीमत और वारंटी

आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम प्राइस 7,35,000 रुपये से 7,70,000 रुपये है। इस पर कंपनी ने 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी प्रदान की है। दूसरी ओर सोनालीका डीआई 750 III ट्रैक्टर की प्राइस 7.45 लाख रुपये 7.90 लाख रुपये तक है। इस पर कंपनी द्वारा 2000 घंटे की वारंटी प्रदान की गई है। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर