Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

LPG Subsidy: राशन कार्ड धारकों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर

LPG Subsidy: राशन कार्ड धारकों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर
पोस्ट -17 दिसम्बर 2024 शेयर पोस्ट

जानें 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर पाने की सब्सिडी योजना की पूरी जानकारी।

राजस्थान में भजन लाल सरकार के एक साल पूर्ण होने पर लोगों को राज्य सरकार की ओर से कई सौगातें दी जा रही है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाभार्थी परिवारों को सिलेंडर की सब्सिडी राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई है। लेकिन इस सब्सिडी का लाभ कम परिवारों को मिला है, क्योंकि अधिकांश राशनकार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड की एलपीजी आईडी से मैपिंग नहीं कराई है। आइए, ट्रैक्टर गुरु की इस खबर से राजस्थान में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी 2024 पर अपडेट जानते हैं।

New Holland Tractor

राशन कार्ड की एलपीजी आईडी से मैपिंग का काम बाकी (Mapping work of ration card to LPG ID is pending)

राजस्थान में रसोई गैस सब्सिडी योजना का लाभ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बीपीएल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में जुड़े परिवारों को दिया जा रहा है। लेकिन सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड की एलपीजी आई से मैपिंग होनी चाहिए। यह अनिवार्य शर्त है। इसके बावजूद अभी आधे से ज्यादा पात्र परिवारों ने मैपिंग नहीं कराई है। राज्य सरकार की पीएम विस्तार योजना के तहत महज 41.39 प्रतिशत राशन कार्ड की मैपिंग हो पाई है। सबसे कम मैपिंग बांसवाड़ा में 19.25 प्रतिशत तथा सबसे ज्यादा कोटा में 53.54 प्रतिशत हो पाई है।

मैपिंग के बाद ही 450 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder will be available for Rs 450 only after mapping)

एलपीजी आईडी से राशन कार्ड की मैपिंग के बाद ही लाभार्थियों को 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। आधार कार्ड या राशन कार्ड की मैपिंग नहीं करवाने पर सब्सिडी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसके साथ ही पात्र लाभार्थी परिवारों को राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराया जाना भी अनिवार्य है। पात्र लाभार्थियों ने 30 दिसंबर तक ई केवाईसी नहीं कराई तो उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जाएगा।

अभी तक 28 लाख राशन कार्ड की मैपिंग (Mapping of 28 lakh ration cards so far)

राजस्थान के 33 जिलों में एक करोड़ 7 लाख 48 हजार 351 राशन कार्ड है। ये राशन कार्ड धारक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) की सूची में शामिल है। इनमें से  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 39 लाख 2 हजार 827 राशनकार्ड धारकों को रसोई गैस सब्सिडी का लाभ मिल रहा है। शेष 68 लाख 45 हजार 524 राशनकार्ड धारक को भी रसोई गैस सब्सिडी योजना का लाभ 1 सितंबर 2024 से दिया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए राशनकार्ड को एलपीजी आई से मैपिंग करवाना होगा। अब तक 28 लाख 33 हजार 131 राशन कार्ड धारकों ने ही मैपिंग कराई है। अगर किसी राशन कार्ड धारक ने अपने राशन कार्ड की एलपीजी आईडी से मैपिंग नहीं कराई है तो उसे रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। इस नई व्यवस्था से राजस्थान सरकार पर 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।

ऐसे होगी मैपिंग (Mapping will be like this)

अगर कोई उपभोक्ता अपने राशन कार्ड की मैपिंग कराना चाहता है तो उसे आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, राशन कार्ड व एलपीजी आईडी लेकर राशन की दुकान पर जाना होगा, वहां राशन डीलर मैपिंग का कार्य पूरा कराएगा। राजस्थान में मैपिंग का कार्य राशन डीलरों को सौंपा गया है।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर