किसानों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए सरकार हर स्तर पर सुविधाओं का विस्तार कर रही है। अब ताजा अपडेट यह है कि किसानों से जुड़े बैंकों व विभागों में युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी ताकि किसानों को बैंक लोन लेने व सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में किसी तरह की परेशानी नहीं आए। नए साल 2025 में इस सरकारी भर्ती का लाभ किसान परिवार के बेरोजगार युवा भी उठा सकते हैं। आइए, ट्रैक्टर गुरु की इस खबर से जानें कि किन विभागों में निकली है भर्ती और आवेदन के लिए क्या है योग्यता।
राजस्थान सरकार आर.सी.डी.एफ, डेयरी संघ, अपेक्स बैंक, सहकारी बैंकों एवं राजफैड में 1003 पदों पर भर्ती करेगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राजस्थान के सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि सहकारी संस्थाओं में योग्यताधारी युवाओं के चयन से उन्हें रोजगार तो मिलेगा ही, साथ ही सहकारी संस्थाओं की कार्य क्षमता एवं सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।
राजस्थान में 1003 पदों में से 498 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। सहकारिता राज्य मंत्री के अनुसार, राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से अपेक्स बैंक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं राजफैड में 14 विभिन्न श्रेणियों में 498 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 11 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है। साथ ही उन्होंने बताया कि राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन एवं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के 40 श्रेणियों में 505 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही घोषित की जाएगी।
राजस्थान में सरकारी नौकरियों में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए भजनलाल सरकार सख्त है। इस बार भर्ती में किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार सामने नहीं आए, इसके लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है। उक्त 1003 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन से लेकर परीक्षा सहित अंतिम परिणाम तक का कार्य राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड द्वारा ऑनलाइन संपादित किया जाएगा। भर्ती बोर्ड द्वारा चयन प्रक्रिया को आईबीपीएस एजेन्सी के माध्यम से संपादित करने की कार्रवाई की जा रही है ताकि भर्ती परीक्षा की प्रमाणिकता और विश्वसनीय बनी रहे। यहां आपको बता दें कि आईबीपीएस एजेंसी देश की राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण बैंकों के लिए विभिन्न ग्रेड के ऑफिसर्स के लिये भर्ती संबंधी कार्य संपन्न करती है।
इच्छुक अभ्यर्थी रिक्तियों एवं परीक्षा की जानकारी तथा आवेदन के लिए बोर्ड की वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। परीक्षा प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदक हेल्पलाइन नम्बर 0141-2710072 या ईमेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा को सीसीटीवी की निगरानी में ऑनलाइन संपन्न कराया जाएगा। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर जैमर का भी प्रयोग किया जाएगा ताकि नकल और पेपर लीक संभव न हो सके।
राजस्थान की भजनलाल सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी देने पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है। सरकार के एक साल पूर्ण होने पर 52453 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती 2024 के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके अनुसार, चतुर्थ श्रेणी के कुल 52453 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू होकर 19 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इसके अलावा अलावा वाहन चालक के 2400 पदों पर भर्ती की जाएगी। चिकित्सा विभाग में अलग-अलग कैडर के 5090 पद, वरिष्ठ अध्यापक के 2129 पद, आयुर्वेद नर्स कंपांउडर के 745 पद, डेयरी में 505 पद और चिकित्सा शिक्षा में सहायक आचार्य के 312 पद भरे जाएंगे।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y