Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

लखपति दीदी योजना : महिलाओं को मिल रहा है ब्याज मुक्त 5 लाख तक का लोन

लखपति दीदी योजना : महिलाओं को मिल रहा है ब्याज मुक्त 5 लाख तक का लोन
पोस्ट -13 जुलाई 2024 शेयर पोस्ट

लखपति दीदी योजना : महिला सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम, 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण

Lakhpati Didi Scheme : महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसमें से “लखपति दीदी योजना” भी एक है। 15 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से इस योजना की शुरूआत की थी। यह योजना देश की महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का अहम जरिया है। सरकार ने  इस लखपति दीदी योजना के तहत पूरे देशभर में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का  लक्ष्य रखा है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत पात्रता रखने वाली लाभार्थी महिलाओं को एक से पांच लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिससे वे अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें। आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह एक विशेष योजना है। इस योजना के तहत केवल स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं ही पात्र होंगी। देशभर में करीब 10 करोड़ महिलाएं एसजीएच से जुड़ी हुई हैं। ऐसे में अगर आप भी फ्री में कौशल प्रशिक्षण लेना चाहती हैं और अपना स्वरोगार शुरू करना चाहते हैं, तो आपको लखपति दीदी योजना के बारे में विस्तार से जानना जरूरी है। इस पोस्ट में इस योजना की पूरी जानकारी दी जा रही है।

New Holland Tractor

महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की योजना (Scheme to make women financially strong and self-reliant)

लखपति दीदी योजना के शुरूआती चरण के तहत करीब 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, जिससे अब बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है। यह योजना देशभर के हजारों स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आय में वृद्धि करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi yojana) के माध्यम से सरकार महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को ड्रोन उड़ाने व मरम्मत करने का प्रशिक्षण प्रदान करती है। साथ ही इससे जुड़ी महिलाओं को बिना ब्याज के 1 से 5 लाख रुपए तक की धनराशि ऋण के तौर पर प्रदान करती है, ताकि वे अपना स्वरोजगार शुरू कर आर्थिक रूप सशक्त बन सकें। केंद्र सरकार लखपति दीदी योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 और 2025-26 की अवधि के दौरान कुल 1261 करोड़ रुपए खर्च करने की स्वीकृति भी जारी कर चुकी है। जिसके तहत देशभर के सभी राज्यों में प्रगतिशील महिला एसएचजी को कौशल प्रशिक्षण व ब्याज मुक्त ऋण मुहैया कराया जाएगा।

स्वयं सहायता समूह (SHG) (Self Help Groups)

स्वयं सहायता समूह (SHG) कुछ ऐसे लोगों का एक अनौपचारिक संघ होता है जो अपने रहन-सहन की परिस्थितियों में सुधार करने के लिये स्वेच्छा से एक साथ आते हैं। सामान्यतः एक ही सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले लोगों का स्वैच्छिक संगठन “स्वयं सहायता समूह” (SHG) कहलाता है, जिसके सदस्य एक-दूसरे के सहयोग के माध्यम से अपनी साझा समस्याओं का समाधान करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मज़बूत सामुदायिक नेटवर्क के अस्तित्व को क्रेडिट लिंकेज के सबसे महत्वपूर्ण तत्वों में से एक के रूप में तेजी से पहचान मिली है। यह सूक्ष्म-उद्यमों की स्थापना में सहायता प्रदान करके कृषि पर निर्भरता को आसान बनाता है, उदाहरण के लिये व्यक्तिगत व्यावसायिक उद्यम जैसे- सिलाई, किराना और उपकरण मरम्मत की दुकानें आदि।  महिलाएं कई क्षेत्रों में बिज़नेस कॉरेस्पोंडेंट (BC), बैंक सखियों, किसान सखियों और पशु सखियों के रूप में काम कर रही हैं। SHG समाज के ग्रामीण तबके की महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक उन्नति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

स्वयं सहायता समूह (SHG) की सदस्य लखपति दीदी (Lakhpati Didi, a member of Self Help Group )

देखा जाए तो लखपति दीदी एक स्वयं सहायता समूह (SHG) की सदस्य होती है, जिसकी वार्षिक घरेलू आय एक लाख रुपए (1,00,000) या इससे अधिक होती है। यह आय कम से कम चार कृषि सीजन और या व्यावसायिक चक्रों के आधार पर गणना की जाती है, जिससे उनकी औसत मासिक आय दस हजार (10,000) रुपए से अधिक होती है और यह आय स्थायी होती है। स्वयं सहायता समूहों ने सामूहिक कार्यवाही और आपसी समर्थन को बढ़ावा दिया है, जबकि वित्तीय साक्षरता, कौशल विकास, और आजीविका सहायता के लिए भी एक माध्यम के रूप में कार्य किया है। लखपति पहल विविध आजीविका गतिविधियों को सुविधाजनक बनाती है, जिससे सभी सरकारी विभागों/मंत्रालयों, निजी क्षेत्र और बाजार खिलाड़ियों के बीच समन्वय सुनिश्चित होता है। इस रणनीति में सभी स्तरों पर केंद्रित योजना, क्रियान्वयन और निगरानी शामिल है। यह योजना स्वयं सहायता समूह (SHG) महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए, उन्हें कौशल विकास प्रशिक्षण के साथ ही वित्तीय सहायता भी प्रदान करती है।  यह योजना कौशल विकास प्रशिक्षण करने एवं आर्थिक लाभ कमाने में लखपति दीदी की मदद करेगी।

लखपति दीदी योजना के लाभ (Benefits of Lakhpati Didi Scheme)

  • सरकार इस योजना के तहत सहायता समूह की प्रत्येक महिला को 1 से 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन देती है। 
  • इस राशि से महिलाएं अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकती हैं।
  • इसके तहत महिलाओं को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन कर सिखाया जाता है।
  • योजना के तहत महिलाओं को बचत के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
  • इसमें महिलाओं को छोटे लोन के लिए माइक्रो क्रेडिट सुविधा मिलती है।
  • महिलाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग और स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
  • योजना के तहत किफायती बीमा कवरेज का लाभ मिलता है।

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for the scheme)

लखपति दीदी योजना के तहत भारत की मूल निवासी महिलाएं आवेदन कर सकती है, हालांकि आवेदनकर्ता स्वयं सहायता समूह की सदस्य होनी चाहिए और 18 से 50 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए। आवेदन करने वाली महिलाओं के परिवार का आय सालाना 3 लाख से कम होनी चाहिए। आवेदनकर्ता के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में न हो। आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे आवश्यक दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। 

लखपति योजना में आवेदन प्रक्रिया (Application process in Lakhpati Yojana)

लखपति योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://lakhpatididi.gov.in/ पर जाएं। होम पेज पर Lakhpati Didi Yojana के विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। Submit पर क्लिक कर आवेदन फार्म को सबमिट करें। आवेदन पत्र का प्रिंट निकालें। यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं, तो आपको ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए सबसे पहले अपने ब्लॉक के कार्यालय जाना है। संबंधित कर्मचारी से लखपति दीदी योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। पूछी गई सभी जानकारी को आवेदन फॉर्म में सही-सही भरें और जरुरी डाक्यूमेंट्स को लगाए। इसके बाद आवेदन फॉर्म को कार्यालय में जमा करें। आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर