Agriculture Department Recruitment : कृषि समेत कई मंत्रालयों में निकली भर्ती

पोस्ट -05 जून 2024 शेयर पोस्ट

कृषि एवं फूड खाद्य प्रसंस्करण उद्योग समेत कई मंत्रालयों में निकली भर्ती, अंतिम तिथि 13 जून तक

Government Recruitment 2024 : सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हाल ही में कृषि मंत्रालय, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय समेत कई मंत्रालयों ने रिक्तियों को भरने के लिए विभिन्न प्रोफाइल की 300 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से निकाली गई है। योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इन सभी रिक्त पदों को भरने के लिए आयोग ने उम्मीदवार से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऐसे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

300 पदों पर निकाली भर्ती 

यूपीएससी ने कृषि मंत्रालय, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय समेत कई मंत्रालयों में स्पेशिलस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर, डिप्टी सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट और सिविल हाइड्रोग्राफिक कुल 300 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 जून तक चलेगी। प्रत्येक पद के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं।  यूपीएससी द्वारा अधिसूचना में बताए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले योग्य उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। आवेदन करने से पहले भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें।

भारत सरकार में इन रिक्त पदों पर हो रही है भर्ती 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार 

  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (फोरेंसिक मेडिसिन) - 6 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (यूरोलॉजी) - 1 पद
  • स्पेशलिस्टिस्ट ग्रेड III (मनश्चिकित्सा) - 1 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III (संज्ञाहरण विज्ञान) - 2 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III (मनोरोग विज्ञान) - 1 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III (पैथोलॉजी) - 4 पद
  • स्पेशलिस्टिस्ट ग्रेड III (जनरल सर्जरी) - 39 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III (बाल रोग नेफ्रोलॉजी) - 3 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III (नेत्र विज्ञान) - 3 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III (त्वचा विज्ञान, venereology, कुष्ठ रोग) - 2 पद

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय 

  • असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड-II (IEDS) (चमड़ा और जूता) - 8 पद
  • असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड-II (IEDS) (धातु परिष्करण) - 2 पद 

एकीकृत मुख्यालय (नौसेना), नागरिक कार्मिक निदेशालय 

  • सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर - 4 पद 

इंटेलिजेंस ब्यूरो

  • डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल) (DCIO/Tech) - 9 पद

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय 

  • असिस्टेंट डायरेक्टर (बागवानी) - 4 पद

भोजन प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय 

  • असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड-II (IEDS) (खाद्य) - 19 पद

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय 

  • प्रशिक्षण अधिकारी (महिला प्रशिक्षण) ड्रेस मेकिंग - 5 पद
  • प्रशिक्षण अधिकारी (महिला प्रशिक्षण) इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 3

पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग 

  • उप अधीक्षक पुरातत्व रसायनज्ञ - 4 पद
  • उप अधीक्षक पुरातत्वविद - 67 पद

रिक्त पदों के लिए कैसे किया जा सकता है आवेदन? 

योग्य उम्मीदवार मंत्रालयों में खाली पदों के लिए यूपीएससी की वेबसाइट upsc.Gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार को सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। होमपेज पर उपलब्ध हाइलाइट किए गए लिंक टैब पर क्लिक करें। नए लॉग इन पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें।  इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क

जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित 25 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। महिलाओं, अनुसूचित जनजातियों/अनुसूचित जातियों (एसटी/एससी) और बेंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। वहीं सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क छूट नहीं दी गई है। उन्हें निर्धारित पूरा शुल्क का भुगतना करना होगा।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors