पीएम किसान सम्मान निधि योजना : किसानो को 14वीं किस्त में मिलेंगे 4000 रूपए

पोस्ट -28 अप्रैल 2023 शेयर पोस्ट

पीएम किसान सम्मान निधि : जाने किन किसानों के खाते में आएंगे 4 हजार रुपए     

पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत के लाखों किसानों को आर्थिक सहायता की अब तक की सबसे बड़ी लोकप्रिय स्कीम साबित हुई है। इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों के खातों में हर साल कुल 6 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। यह राशि तीन किस्तों में किसानों के बैंक एकाउंट में केंद्र सरकार द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डाली जाती है। अब तक पीएम किसान सम्मान निधि की 13 किस्तों की राशि किसानों को मिल चुकी है। 13वीं किस्त के रूप में करीब 8 लाख किसानों को 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि किसानों को प्रदान की गई थी। अब 14वीं किस्त का इंतजार बना हुआ है। किसान भाइयों के लिए यह खुशखबर है कि जल्द ही 14वीं किस्त जारी कर दी जाएगी। इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। वहीं इस बार अनेक ऐसे किसान होंगे जिनके एकाउंट में डबल किस्त यानि 2,000 रुपये की जगह 4000 रुपये की राशि मिलेगी। यहां आपको ट्रैक्टर गुरू की इस पोस्ट में PMKSY की 14 वीं किस्त के बारे में अपडेट जानकारी उपलब्ध कराई जा रही  है, इसे लाइक और शेयर करें।

14वीं किस्त कब आएगी : इसी माह के अंत तक या मई में 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023  की 14वीं  किस्त जारी होने वाली है। यह अप्रैल के अंत तक या मई के पहले सप्ताह में जारी होने की पूरी संभावना है। वैसे इस योजना में साल की पहली किस्त अप्रैल से जुलाई तक जारी की जाती रही है लेकिन इस बार जो 14वीं किस्त जारी होनी है उसे लेकर मीडया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह अप्रैल में भी जारी हो सकती है।

लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023 की 14वीं किस्त जैसे ही जारी होगी तो पंजीकृत लाभार्थी किसानों को अपना नाम लिस्ट में पता करने की जरूरत होगी। कैसे किसान इस सूची में अपना नाम तलाश कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी यहां दी जा रही है।
  • सबसे पहले किसान अपने नजदीकी सीएससी पर जाएं जहां वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट  http://pmkisan.gov.in/  पर जाएं।
  • यहां किसान कार्नर में लाभार्थियों की सूची वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद राज्य, जिला, तहसील, ब्लाक और गांव का चयन करें।
  • अब रिपोर्ट प्राप्त करने वाले ऑप्सन Get Report को क्लिक करें।
  • इसके उपरांत आपके सामने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पूरी लिस्ट खुल जाएगी। इसमें अपना नाम तलाश कर सकते हैं।

कौनसे किसानों को  मिलेगी डबल किस्त ?

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी किसानों के खातों में प्रति किस्त 2,000 रुपये और सालाना कुल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। हर चार माह बाद किस्त जारी होती है। अब तक योजना की 13 किस्तें जारी हो चुकी हैं। अब 14वीं किस्त जारी होगी। इसमें ऐसे अनेक किसान होंगे जिनके खाते में डबल किस्त यानि 2000 रुपये की जगह 4,000 रुपये की रकम पहुंचेगी। इसकी खास वजह यह है कि जिन किसानों को 13वीं किस्त में किन्ही कारणों से रकम नहीं पहुंच सकी थी उन्हे अब बकाया किस्त सहित दो किस्तों के रूप में 4,000 रुपये मिलेंगे।

किसान इस तरह चेक करें अपना पूरा डाटा

किसान सम्मान निधि योजना में आपको हर किस्त का पैसा मिल रहा है अथवा अटक गया है। अब तक आपके खाते में कितनी रकम इस योजना के तहत आ चुकी है। इस बार 14वीं किस्त आएगी या नहीं? इन सभी प्रश्नों का जवाब  एक ही जगह मिलेगा वह है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmkisan.gov.in/ । इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-:

  • वेबसाइट खुलने पर आपको फार्मर कार्नर पर जाकर बेनिफिशियरी स्टेट्स के विकल्प को चुनना होगा।
  • इस पेज पर किसान मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, रजिस्ट्रेशन नंबर में से किसी एक विकल्प को चुन सकता है।
  • यदि आपने मोबाइल नंबर का सलेक्शन किया है तो अपना मोबाइल नंबर इसमें दर्ज करें।
  • इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को डालें।
  • अब Get Data पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने पूरा स्टेटस आ जाएगा।
  • इसमें यह देख पाएंगे कि अब तक आपको कितनी किस्तें मिली हैं। आपके एकाउंट में कितने पैसे डिपोजिट हुए हैं। आपकी कोई किस्त नहीं आ पाई है तो उसका कारण भी आपको बता दिया जाएगा। इनमें कई कारण हो सकते हैं जैसे ई- केवाईसी प्रक्रिया नहीं होना, आधार कार्ड का प्रमाणित है या नहीं आदि। वहीं आप यह भी पता कर सकेंगे कि अगली किस्त आपको मिलेगी या नहीं।  

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऐसे किसान अपना पंजीयन करवा सकते हैं जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। इसके लिए संबंधित वेबसाइट http://pmkisan.gov.in/  पर जाकर किसान अपना नाम भरकर अपना लिंग एवं वर्ग सलेक्ट करें। इसके बाद  अपना आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर भरें। अब आवेदक अपने पिता या पति का नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि दर्ज करें। इसके बाद जमीन के स्वामित्व के रूप में खाता संख्या एवं खसरा नंबर भरें। भरे गए डाटा को सेव करके Submit For Aadhar Authentication पर जाकर क्लिक करें। अब  आपका आवेदन पूर्ण हो गया है।

किन किसानों को नहीं मिल सकता पीएम सम्मान निधि का लाभ ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शर्तों और नियमों के अनुसार ऐसे किसानों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता जो इसके पात्र नहीं हैं। ये इस प्रकार हैं-:

  • ऐसे किसान जो पूर्व में अथवा वर्तमान में किसी संवैधानिक पद पर रहे हैं।
  • पूर्व एवं वर्तमान मंत्रियों, राज्य मंत्रियों, लोकसभा एवं राज्य सभा सदस्यों, विधानसभा एवं राज्य विधान परिषद, नगर निगम, नगर पालिका, पंचायत आदि के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।
  • सेवानिवृत्व अधिकारी या कर्मचारी। केंद्रीय और राज्य सरकारों के कर्मचारी ये सभी पीएम सम्मान निधि योजना के लिए अपात्र हैं। लेकिन इनमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी या मल्टी टास्क स्टाफकर्मी पात्र माने गए हैं।
  • जिन रिटायर्ड कर्मचारियों की मासिक पेंशन 10,000 से अधिक है।
  • जो किसान आयकर भुगतान करते हैं।
  • ऐसे कृषक जिनका मूल पेशा डाक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए आर्किटेक्ट आदि का है।

ऑनलाइन आवेदन के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को सबमिट करना बहुत जरूरी है। इन दस्तावेज में आवेदक किसान का आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर जो आईएफएससी कोड से जुडा हो, आय प्रमाण पत्र्, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, जमीन का खसरा/ खतौनी संख्या। यदि आधार नंबर नहीं हो तो ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड आदि जो केंद्र सरकार द्वारा प्रमाणित हो वह भी मान्य होगा। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors