Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

Horticulture: 5 से 7 मार्च तक होगा राष्ट्रीय बागवानी मेला 2024 का आयोजन

Horticulture: 5 से 7 मार्च तक होगा राष्ट्रीय बागवानी मेला 2024 का आयोजन
पोस्ट -26 फ़रवरी 2024 शेयर पोस्ट

बागवानी मेला 2024 : 5 से 7 मार्च तक बेंगलुरु में मिलेगी बागवानी में नवाचार की जानकारी

National Horticulture Fair 2024 : किसानों की आमदनी बढ़ाने एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार कर उनके जीवन को बेहतर बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन (National Horticulture Mission) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत सरकार कई तरह की योजनाएं लागू कर किसानों को बागवानी (Horticulture) खेती (Farming) के लिए प्रोत्साहित करती है, जिससे किसान खेती से अधिक आय प्राप्त कर बेहतर जीवन यापन कर सकें। इस बीच बागवानी (Horticulture) खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) बेंगलुरू जल्द ही बागवानी मेला का आयोजन करने जा रही है। इस मेले का नाम राष्ट्रीय बागवानी मेला 2024 (National Horticulture Fair 2024) रखा गया है। यह मेला 5 मार्च 2024 से शुरू होकर गुरुवार, 7 मार्च 2024 तक चलेगा। इस मेले में किसानों को अत्याधुनिक बागवानी तकनीकों (Gardening Technologies) एवं खेती में विभिन्न नई तकनीकों की जानकारी मिलेगी। आईए, जानते हैं कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन (NHM) क्या है और इस मेले में किसान कैसे शामिल हो सकते हैं। 

New Holland Tractor

यह होगा राष्ट्रीय बागवानी मेला 2024 का विषय

आईसीएआर- भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु मार्च में राष्ट्रीय बागवानी मेला (National Horticulture Fair) 2024 आयोजन करने जा रहा है। इस तीन दिवसीय मेले का आयोजन भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (ICAR), बेंगलुरू के साथ सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ हॉर्टिकल्चर (SPH) के सहयोग से किया जाएगा। आईसीएआर (ICAR) संस्थान ने राष्ट्रीय बागवानी (National Horticulture) मेला 2024 का विषय “सतत विकास के लिए अगली पीढ़ी की तकनीक-आधारित बागवानी” रखा है। इस मेले में अत्याधुनिक बागवानी,  टिकाऊ  प्रथाओं और पौधों की खेती में नई तकनीकों के रुझानों का प्रदर्शन किया जाएगा। 

राष्ट्रीय बागवानी मेला 2024 का उद्देश्य

इस कार्यक्रम में 300 से अधिक हाई-टेक स्टॉल होंगे और 50 हजार से अधिक किसानों और अन्य हितधारकों के शामिल होने की उम्मीद है। इस  राष्ट्रीय बागवानी मेला 2024 (National Horticulture Fair 2024) का उद्देश्य बागवानी में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को शामिल करना है। 

इन नवाचारों पर किया जा रहा है काम

राष्ट्रीय बागवानी मेले 2024 के नवाचारों में स्मार्ट सिंचाई, नियंत्रित पर्यावरण खेती और ऊर्ध्वाधर खेती सहित अन्य शामिल हैं, जिनका लक्ष्य पर्यावरणीय प्रभाव को कम करते हुए संसाधन उपयोग को अनुकूलित करना और फसल की पैदावार को बढ़ावा देना है। एनएचएफ 2024 के आयोजन सचिव धनंजय एमवी ने कहा कि “शहरी बागवानी, मिट्टी रहित खेती, हाई-टेक बागवानी, फूलों के मूल्य संवर्धन और अपशिष्ट उपयोग, खेत/रसोई अपशिष्ट खाद और घरेलू पैमाने पर पैकेज और ताजे फलों और सब्जियों के भंडारण पर किसानों को परामर्श, प्रशिक्षण और कार्यशालाओं के अलावा भी काम किया जा रहा है। यह कार्यक्रम हितधारकों के लाभ के लिए आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय बागवानी मिशन कार्यक्रम क्या है?

दरअसल, भारत सरकार ने वर्ष 2005-2006 मे राष्ट्रीय बागवानी मिशन की शुरुआत की थी । इस कार्यक्रम का उद्देश्य बागवानी क्षेत्र का विस्तार करना एवं बागवानी फसलों (horticultural crops) की गुणवत्ता तथा उत्पादन में सुधार करना है। बागवानी मिशन के अंतर्गत किसानों को उच्च दामों वाली सब्जियों, फल व फूलों तथा मसालों आदि फसलों की बागवानी खेती (horticulture farming) के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है | राष्ट्रीय बागवानी मिशन (NHM) के तहत समय-समय पर कई तरह की योजनाएं चलाकर किसानों को अनुदान दिया जाता है। इसी कड़ी में समय-समय पर कृषि विभाग और भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) मेलों का आयोजन करता रहता है, जिससे किसानों तक समय-समय पर जानकारी पहुंचती रहे और वह सफल तरीके से बागवानी खेती कर अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकें। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर