ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

ऋण माफी योजना : चार लाख केसीसी किसानों का लोन माफ, चेक करें स्टेट्स

ऋण माफी योजना : चार लाख केसीसी किसानों का लोन माफ, चेक करें स्टेट्स
पोस्ट -03 मार्च 2024 शेयर पोस्ट

कर्ज माफी: चार लाख से अधिक केसीसी किसानों को मिला ऋण माफी का लाभ, ऐसे चेक करें स्टेट्स 

Loan Waiver: किसानों को राहत पहुंचाने लिए केंद्र एवं राज्यों की सरकारों द्वारा कई तरह की कर्ज माफी (loan waiver) योजनाएं (schemes) संचालित की जाती है, जिनके माध्यम से उन किसानों का कर्ज माफ (loan waived) किया जाता है, जो किसी कारणवश कृषि ऋण का भुगतान समय से नहीं कर पाते हैं या भुगतान करने में असमर्थ होते हैं। इस कड़ी में झारखंड सरकार द्वारा किसानों को वित्तीय सहायता देने और उनके आर्थिक बोझ को कम करने के लिए राज्य में झारखंड कृषि ऋण माफी योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत राज्य के उन किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) धारक किसानों का ऋण माफ किया जा रहा है, जिन्होंने राज्य के वाणिज्यिक बैंक, अनुसूचित सहकारी बैंक एवं ग्रामीण बैंक से 50 हजार रुपए तक का कृषि ऋण लिया है। हाल ही में सरकार ने अपने बजट में इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए अब उन किसानों को इस योजना में  शामिल कर लिया है, जिन्होंने 2 लाख रुपए तक का ऋण सहकारी बैंक एवं ग्रामीण बैंक से लिया है। ऐसे में जिन किसानों ने इस योजना के तहत ऋण माफी के लिए पोर्टल पर आवेदन किया है वे सभी किसान पोर्टल पर अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं। इस पोस्ट में इससे संबंधित जानकारी दी जा रही है। आईए जानते है कि योजना में अपना स्टेट्स कैसे चेक करें? 

New Holland Tractor

कृषि ऋण माफी (Loan Waiver) योजना का दायरा बढ़ाया

उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार द्वारा कृषि ऋण माफी योजना (Loan Waiver) चलाई जा रही है, इसके तहत उन किसानों का ऋण माफ (Loan Waiver) किया जा रहा है, जिन्होंने 31 मार्च, 2020 तक केसीसी (Kisan Credit Card) के माध्यम से अल्पावधि फसल ऋण लिया है। योजना के तहत 50 हजार रूपए तक की बकाया ऋण राशि को माफ किया जा रहा है। हालांकि पहले झारखंड ऋण माफी योजना (Jharkhand Loan Waiver Scheme) के तहत राज्य सरकार द्वारा उन किसानों का ऋण माफ किया जाता था, जिन्होंने 50 हजार रुपए तक का ऋण लिया है। लेकिन हाल ही में झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पेश झारखंड सरकार के बजट में इस योजना का दायरा बढ़ाया गया है। सरकार ने इस योजना के तहत किसानों की ऋण माफी की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया है और एनपीए (Non Performing) खाता धारक किसानों को भी इस योजना में लाभ देने का प्रावधान किया है।  

किसान चेक कर सकते हैं अपना स्टेट्स

झारखंड कृषि ऋण माफी योजना (Loan Waiver) में उन केसीसी धारकों को लाभ दिया जा रहा है, जिन्होंने राज्य के वाणिज्यिक बैंक, अनुसूचित सहकारी बैंक एवं ग्रामीण बैंक से अल्पावधि फसल ऋण लिया है और किसी कारणवश अपना ऋण चुका पाने में असमर्थ है या भुगतान नहीं पा रहे हैं। पोर्टल पर किसानों के आवेदन करने के पश्चात ऋण माफी की प्रक्रिया चल रही है। ऋणी किसान इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। कृषि ऋण माफी योजना (Loan Waiver) पोर्टल की जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत राज्य में अब तक 4 लाख 69 हजार 495 किसानों को ऋण माफ (Loan Waiver) किया जा चुका है। इस योजना के तहत इन किसानों द्वारा लिए ऋण का भुगतान राज्य सरकार द्वारा बैंकों को किया जा चुका है। राज्य के जिन ऋणी किसानों ने इस योजना के तहत ऋण माफी के लिए आवेदन किया है वे अपने स्टेट्स की जांच कर सकते हैं।  स्टेट्स की जांच किसान खुद भी कर सकते हैं या प्रज्ञा केंद्र की मदद से भी अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं।

इन किसानों को दिया जा रहा है योजना का लाभ

झारखंड कृषि ऋण माफी योजना (Loan Waiver) के तहत अब तक 4 लाख 94 हजार 102 किसानों की ईकेवाईसी (e-kyc) प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, जबकि 4 लाख 70 हजार 444 किसानों की ईकेवाईसी पर ऋण माफी की प्रक्रिया चल रही है। वहीं,  1288 किसानों का आवेदन पीएफएमएस (PFMS) में प्रक्रियाधीन है। राज्य सरकार द्वारा कृषि ऋण माफी योजना (Loan Waiver) के तहत उन किसानों को लाभ दिया जा रहा है, जिनका खाता एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) घोषित कर दिया गया है। इस योजना के तहत 31 मार्च, 2020 तक केसीसी द्वारा उठाए गए फसल ऋणी को माफ किया जाएगा। बैंक द्वारा आधार कार्ड और राशन कार्ड से आच्छादित स्टैंडर्ड किसान क्रेडिट कार्ड लोन (KCC LOAN) के विवरण, कृषि ऋण माफ़ी पोर्टल पर अपलोड भी किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत कॉमन सर्विस सेंटर तथा बैंक के द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। डीबीटी (DBT) के माध्यम से बकाया ऋण भुगतान मानक फसल ऋण बकाया खातों में किया जाएगा। ऑनलाइन माध्यम से आवेदकों की शिकायतों का निवारण किया जाएगा। 

कृषि ऋण माफी योजना ( Loan Waiver) के लिए पात्र

इस योजना के लिए निर्धारित पात्रता :-

  • राज्य के रैयत (किसान जो अपनी भूमि पर स्वयं कृषि करते है) औेर गैर-रैयत (किसान जो अन्य रैयतों की भूमि पर कृषि करते है) किसान कृषि ऋण माफी योजना में लाभ के पात्र होंगे।
  • आवेदक किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • किसान के पास वैध आधार नम्बर होना चाहिए।
  • योजना के तहत एक परिवार से एक ही फसल ऋण धारक सदस्य पात्र होंगे।
  • आवेदक किसान मान्य राशन कार्डधारक होने चाहिए।
  • आवेदक के पास किसान क्रेडिट कार्ड होने चाहिए।
  • आवेदक किसान अल्पविधि फसल ऋणी होने चाहिए।
  • फसल ऋण झारखण्ड में स्थित अर्हत्ताधारी (वाणिज्यिक बैंक, अनुसूचित सहकारी बैंक एवं ग्रामीण बैंक) बैंक प्राप्त बैंक से निर्गत होना चाहिए।
  • आवेदक के पास मानक फसल ऋण खाता होना चाहिए।

कृषि ऋण माफी योजना (Loan Waiver) में ऐसे चेक करें स्टेट्स

कृषि विभाग द्वारा छोट-सीमांत किसानों के लिए चलाई जा रही  झारखंड कृषि ऋण माफी योजना में लाभार्थी को बकाया ऋण स्टेट्स चेक करने के लिए नीचे दिए जा रहे कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • राज्य में जिन किसानों ने केसीसी के तहत अहर्ताधारी बैंक से अहर्ताधारी ऋण (अल्पावधि फसल ऋण) लिया है और उन्होंने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के लिए आवेदन दिया है, वह सबसे पहले झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के अधिकारिक पोर्टलhttps://jkrmy.jharkhand.gov.in/पर जाएं।
  • इस पोर्टल पर योजना के होमपेज पर एप्लीकेशन स्टेटस (Application Status) के विकल्प पर क्लिक करें।  
  • इसके बाद एक नया पेज आपकी स्क्रिन पर खुलेगा।
  • इस नए पेज पर आपको आधार नंबर या किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) नंबर डालने के लिए विकल्प आएगा।
  • इसके बार अपको किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) नंबर डालने के बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना है।  
  • इसके बाद आप अपने आवेदन की स्थिति (स्टेट्स) चेक कर सकते हैं। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर