लाडो प्रोत्साहन योजना : बेटियों के प्रति समाज का नजरिया बदलने और बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा समय-समय कई प्रोत्साहन योजना चलाई जाती है। देश में इन योजनाओं के माध्यम से सभी बेटियों के जन्म से लेकर उनके विवाह तक के खर्च को सरकार द्वारा वहन किया जाता है। इसके लिए सरकार द्वारा योजना के तहत बेटियों के अभिभावकों (माता-पिता) को बेटी के जन्म पर सेविंग बॉन्ड के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसी बीच राजस्थान में गठित भाजपा सरकार भी बेटियों के लिए “लाडो प्रोत्साहन” (Lado Protsahan) नाम से एक खास योजना की शुरूआत करने जा रही है। यह योजना एक प्रकार की प्रोत्साहन योजना है। इसके तहत राज्य के सभी बेटियों को जन्म से लेकर विवाह तक 2 लाख रुपए की राशि का सेविंग बॉन्ड आर्थिक सहायता के रूप में राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा। राज्य सरकार की योजना के तहत राज्य के सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के परिवारों में जन्मी बेटियां लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकती हैं। आइए, इस पोस्ट की मदद से राज्य सरकार की इस वित्तीय सहायता योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
लाडो प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य
दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान राजस्थान बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए सुरक्षित व्यवस्था बनाने एवं उन्हें आत्मनिर्भरता प्रदान करने के लिए कई बड़े वादे किए। इसी क्रम में “लाडो प्रोत्साहन योजना” भी शामिल है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान में बेटी के जन्म पर उनके माता-पिता को 2 लाख रुपए धनराशि का सेविंग बॉन्ड दिया जाएगा। जिसका भुगतान बेटी की 21 साल की आयु पूरा करने के पश्चात यानी सेविंग बॉन्ड की मैच्योरिटी होने पर बालिका के नाम पर खुले खाते में किया जाएगा। सरकार इस प्रोत्साहन योजना के तहत अलग-अलग स्तर के लिए अलग-अलग धनराशि लाभार्थी बच्ची के नाम से खुले खाते में जमा करेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में बेटियों को आगे बढ़ाना और उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा उन गरीब परिवारों को वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी, जो गरीबी के कारण बेटी पैदा होना बोझ मानते हैं और गरीबी के कारण बेटी का सही तरीके से पालन- पोषण एवं शिक्षा नहीं दे पाते। लेकिन राज्य सरकार अब यह जिम्मेदारी उठाने लिए राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू करने जा रही है।
लाडो प्रोत्साहन योजना के लाभ
लाडो प्रोत्साहन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बेटियों के जन्म पर मिलने वाले वित्तीय सहायता सेविंग बांड हेतु आवेदन करने के लिए निम्नलिखित कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत बेटियों के अभिभावकों को पड़ सकती है जो इस प्रकार है:-
लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक अपने नजदीकी ई-मित्र या सीएससी सेंटर पर जाकर योजना की विभागीय वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अपने स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र से संपर्क कर योजना में आवेदन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करने को लेकर कोई भी सरकारी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। क्योंकि राज्य में अभी भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया है लेकिन अभी इसके मंत्रीमंडल का गठन नहीं किया गया है। ऐसे माना जा रहा है कि मंत्रीमंडल की घोषणा होने के बाद सरकार इस योजना को लागू करने का कोई नोटिफिकेशन जारी कर सकती है और आवेदन प्रक्रिया हेतु गाइड लाइन जारी कर सकती है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y