Goat Farming Yojana 2024 : अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बेरोजगार युवा है और किसी ऐसे रोजगार की शुरूआत करना चाहते हैं, जिससे कम लागत पर अच्छा-खास मुनाफा कमाया जा सके, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है। क्योंकि इस खबर में सरकार की एक ऐसी योजना की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपके लिए बड़े काम की हो सकती है। दरअसल, राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाने के लिए एक योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत सरकार छोटे पशु जैसे बकरियों के पालन के लिए किसानों और गरीब बेरोजगार नागरिकों को लोन दे रही है। साथ ही बकरी पालन इकाई स्थापना के लिए लाभार्थी को सब्सिडी का लाभ भी प्रदान कर रही है। ऐसे में अगर आप राज्य के निवासी और बेरोजगार है और सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस खबर को अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा। क्योंकि इसमें योजना की संपूर्ण जानकारी दी जा रही है कि कैसे इसमें आवेदन कर बकरी पालन लोन और सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
सरकार द्वारा बेरोजगार नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य में राजस्थान बकरी पालन योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत राज्य में बकरी पालन करने वाले किसान या बेराेजगार नागरिक बकरी पालन कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। राजस्थान सरकार अपनी इस योजना के अंतर्गत बकरी पालन का व्यवसाय स्थापित करने के लिए लाभुकों को 5 लाख से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन व इस ऋण पर 50 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी का लाभ लाभार्थी श्रेणी के अनुसार दिया जा रहा है। अगर आप राजस्थान के निवासी हैं और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग से आते हैं, तो राजस्थान बकरी पालन योजना 2024 के तहत इस ऋण पर 60 प्रतिशत की सब्सिडी का लाभ मिलगा। सामान्य श्रेणी के लोगों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। राजस्थान सरकार की इस योजना का लाभ राज्य का कोई भी बेरोजगार नागरिक या छोटे किसान उठा सकते हैं। खास तौर पर राज्य सरकार की बकरी पालन योजना में ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
राजस्थान सरकार द्वारा बकरी पालन योजना 2024 को शुरू करने का उद्देश्य राज्य के गरीब तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। सरकार इस योजना के तहत राज्य में छोटे व सीमांत किसानों एवं अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार के साधन विकसित किए जाएंगे। पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा संचालित बकरी पालन योजना के तहत राज्य का कोई भी व्यक्ति बकरियों का पालन शुरू करके अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकता है। इसके लिए उन्हें सरकार की ओर से कम ब्याज पर सब्सिडी वाला लोन दिया जाएगा । इस योजना से राज्य में गरीबी की दर घटाने और आय के नए स्रोत बढ़ाने में मदद मिलेगी।
राजस्थान पशु विभाग ने बकरी पालन लोन योजना के लिए कुछ पात्रता मानदंड तय किए हैं। इन पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाला इच्छुक लाभार्थी ही योजना में आवेदन कर लोन प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान बकरी पालन योजना के तहत निर्धारित पात्रता निम्न प्रकार है :-
अगर आप आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो योजना में आवेदन कर सकते हैं। विभाग की ओर से आवेदन प्रक्रिया पहले से ही शुरू की जा चुकी है। योजना का लाभ उठाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी पशु चिकित्सा कार्यालय में जाना है। कार्यालय में योजना से संबंधित अधिकारी से उपरोक्त योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना है। इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भरना है तथा अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करना है। इसके बाद आवेदन फॉर्म को कार्यालय में जमा करा देना है। संबंधित विभाग द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के बाद अगर सभी जानकारियां सही पाई जाती है तो आपको योजना के तहत लोन का लाभ दिया जाएगा।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y