Agriculture loan waiver 2024 : तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने राज्य के किसानों का दो लाख रुपए का कृषि ऋण 15 अगस्त 2024 से पहले एक बार में माफ करने का वादा किया था। इस संदर्भ में तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने कृषि ऋण माफी योजना शुरू की और किसानों के बकाया ऋण माफ करके उन पर पड़ रहे आर्थिक बोझ को कम कर उन्हें राहत प्रदान की। राज्य सरकार ने किसानों को आश्वासन दिया था कि इस योजना के तहत किसानों के बकाया ऋण माफी 15 अगस्त 2024 तक पूरी कर ली जाएगी। तेलंगाना राज्य सरकार ने अपने चुनावी वादे के अनुरूप 18 जुलाई को तीन चरणों में दो लाख रुपए तक के ऋण माफ करने की प्रक्रिया शुरू की थी। योजना के पहले चरण में एक लाख रुपए तक के बकाया ऋण माफ किए गए थे। इस कड़ी में अब तेलंगाना सरकार ने गुरुवार यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन 5,644.24 करोड़ रुपए की लागत से फसल ऋण माफी का तीसरा और अंतिम चरण शुरू किया, जिससे 4.46 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।
खम्मम जिले के वायरा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा, 15 अगस्त 2024 तक 2 लाख रुपए तक के कृषि ऋण माफ करने का वादा किया और उसे पूरा किया। राहुल गांधी ने किसानों को कृषि ऋण माफ करने का भरोसा दिलाया था और कहा था कि सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। तेलंगाना सरकार एकमात्र सरकार है, जिसने 27 दिनों में सीधे किसानों के बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुपए कर्ज माफी के लिए जमा किए हैं।
उन्होंने कहा, राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपने वादे के अनुसार, 18 जुलाई से शुरू हुए पहले चरण में एक लाख रुपए तक के ऋण लेने वाले किसानों के ऋण माफ कर दिए गए। इसके लिए सरकार ने 6,098 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई। सरकार ने 30 जुलाई को 6.40 लाख किसानों के खातों मे सीधे 6,198 करोड़ रुपए जमा करके 1.50 लाख रुपए तक के ऋण माफी के दूसरे चरण की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि तीसरे और अंतिम चरण के लिए 2 लाख रुपए तक के ऋण माफी के लिए 5,644.24 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि फसल ऋण माफी योजना लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा वर्ष 2022 में किए गए वादे के अनुसार लागू की जा रही है। राज्य सरकार की यह योजना किसानों के लिए काफी फायदेमंद भी साबित हो रही है। किसानों के लिए ऋण माफ कर उनके आर्थिक बोझ को कम करना और उनकी आजीविका में सुधार करना इस योजना का मुख्य मकसद है। रायथु कर्ज माफी की तीसरी लिस्ट अब मौजूद है, जिसमें लाभार्थी किसान जांच कर सकते हैं कि उनके दो लाख रुपए तक के फसल ऋण माफ किए जाएंगे या नहीं। रेड्डी ने कहा, राज्य सरकार ने सत्ता में आने के आठ महीने के भीतर किसानों के 2 लाख रुपए तक के कर्ज माफ किए। 31,000 करोड़ रुपए के कृषि ऋण माफ करके किसानों को कर्ज के बोझ से मुक्त किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दो लाख रुपये की फसल ऋण माफी का अपना वादा पूरा किया है। किसान कर्ज माफी योजना प्रक्रिया अभी समाप्त नहीं हुई है, यह अब भी जारी है।
तेलंगाना सरकार की फसल ऋण माफी (फसल नुकसान मुआवजा) का लाभ नहीं पाने वाले किसानों लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें PFMS पोर्टल पर जाना है। यहां 'चेक योर पेमेंट' पर क्लिक करें। इसके बाद अपना अकाउंट नंबर और बैंक डिटेल्स यहां पर फीड करें। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे सबमिट करना है। इसके बाद अब आपको रायुथ रूना माफी लिस्ट स्क्रीन पर नजर आने लगेगी।
स्क्रीन पर प्रदर्शित लिस्ट में नाम चेक करने के लिए www.telangana.gov.in पोर्टल पर जाएं। यहां होमपेज पर अपनी लॉगिन डिटेल्स फिल करें। लाभार्थी सूची (बेनेफिशिरी लिस्ट) ऑप्शन में अपना जिला और गांव चुनें और संबंधित दजस्तावेज विवरण दर्ज करें। इसके बाद लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें और पीडीएफ डाउनलोड करें। बता दें कि तेलंगाना सरकार राज्य में भूमि पासबुक पर ऋण लेने वाले प्रत्येक किसान परिवार के लिए 2 लाख रुपये की ऋण माफी की गई। राशन कार्ड के उपयोग पारिवारिक पहचान किया जा रहा है। राज्य में 90 लाख राशन कार्ड हैं, जिनमें ऋण वाले किसान खातों की संख्या 70 लाख है। 6.36 लाख लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन पर कर्ज है, उनको भी कर्ज माफी का लाभ दिया जा रहा है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y