Chief Minister Agricultural Blessings Scheme : छोटे, सीमांत एवं कम जोत वाले किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए सरकार कई तरह की लाभकारी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार की तरफ से किसानों के खाते में आर्थिक सहायता के तौर पर पैसा भेजा जाता है। जिससे वे फसल सीजन के लिए बीज-खाद सहित अन्य कृषि इनपुट बिना किसी परेशानी के आसानी से खरीद पाएं। ऐसी एक योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना लागू की गई है। इस योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त करने के लिए, जिन किसानों द्वारा योजना में आवेदन किया गया है। वे अपना नाम सरकार द्वारा जारी योजना की लाभार्थी सूची में चेक कर सकते हैं।
बता दें मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में आवेदन करने वाले राज्य के सभी नागरिक इस योजना की वेबसाइट पर मौजूदा लिस्ट में अपन नाम देख सकते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको योजना की लाभार्थी सूची में नाम कैसे देखें? इससे संबंधित सभी जानकारी देंगे।
लाभार्थी किसानों को दिए जाएंगे 5 हजार रुपए प्रति एकड़
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर द्वास द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से राज्य के ऐसे सीमांत एवं छोटे किसान, जिनके पास पांच एकड़ या इससे कम की कृषि योग्य भूमि है उन्हें योजना का लाभ दिया जाता है। झारखंड राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना (Mukhyamantri Krishi Ashirwad Yojana) की लाभार्थी सूची जारी कर दी गई है, जिन किसानों का नाम इस लिस्ट में शामिल होगा उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार इस योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में प्रति वर्ष प्रति एकड़ भूमि के लिए 5,000 रुपए की राशि ट्रांसफर करती है। बता दें कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत राज्य में खरीफ फसलों के लिए 22.76 लाख छोटे एवं सीमांत किसानों को 5000 प्रति एकड़ की सहायता प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की विशेषताएं
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद (एमएमकेएवाई) योजना में आवेदन के लिए पात्रता
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना (Mukhyamantri Krishi Ashirwad Yojana) की सूची में मात्र उन्ही लाभार्थियों का नाम शामिल किया जाता है, जो इस योजना की पात्रता को पूरा करते हैं। योजना के तहत निर्धारित पात्रताएं इस प्रकार है :-
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की लिस्ट में नाम कैसे देखे
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए राज्य के जिन किसानों द्वारा इस योजना में आवेदन किया है, वह राज्य सरकार द्वारा जारी लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी किसान को ये कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार है:-
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y