ई-कृषि यंत्र अनुदान 2023 mp : मध्यप्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य के अलग-अलग जिलों में स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, पंपसेट (डीजल/विद्युत), रेनगन सिंचाई सिस्टम पर सब्सिडी देने के लिए किसानों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक किसान सिंचाई यंत्र पर अनुदान के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आईये, विभिन्न योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में जानें।
ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल : खेतों में सिंचाई की बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास
मध्यप्रदेश में सरकार किसानों को बेहतर सिंचाई व्यवस्था देने और कम पानी में अधिक से अधिक खेतों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश कृषि विभाग प्रदेश में अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, पंपसेट (डीजल/विद्युत), रेनगन सिंचाई सिस्टम पर किसानों को सब्सिडी उपलब्ध करवा रहा है। जिससे खेती में सिंचाई की जोखिमों को कम कर साल में एक से अधिक फसलें एवं भरपूर पैदावार किसान ले सकें। मध्यप्रदेश कृषि विभाग ने इन विभिन्न सिंचाई यंत्रों पर अनुदान देने के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए किसानों से विभिन्न योजना के तहत ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। पोर्टल पर पहले से पंजीकृत किसान आधार ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। नये किसानों को आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारंभ है।
सिंचाई उपकरणों के लिए 31 जुलाई 2023 तक पोर्टल पर प्रस्तुत करें आवेदन
किसानों के पास खेतों की सिंचाई के लिए उपयुक्त साधन उपलब्ध होने चाहिए। इसी सार्थक सोच के साथ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, पंपसेट (डीजल/ विद्युत), रेनगन सिस्टम जैसे सिंचाई यंत्रों पर भारी सब्सिडी दी जा रही है। जिसके लिए मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राज्य के अलग-अलग जिलों के किसान अलग-अलग योजनाओं के तहत इन विभिन्न सिंचाई यंत्रों पर अनुदान के लिए 31 जुलाई 2023 तक e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। सिंचाई उपकरणों पर अनुदान हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के लिए आवेदन प्रक्रिया दिनांक 17 जुलाई 2023 से प्रारंभ है। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध ऑनलाइन लॉटरी दिनांक 01 अगस्त 2023 को निकाली जाएगी। जिसके बाद चयनित कृषक सिंचाई यंत्र सब्सिडी पर खरीदने का लाभ उठा सकेंगे।
विभिन्न योजनाओं के तहत जारी लक्ष्यों का विवरण
मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने किसानों को सब्सिडी पर सिंचाई यंत्र देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित अलग-अलग योजनाओं के तहत लक्ष्य निर्धारित किए हैं। लक्ष्यों के विरूद्ध राज्य के किसान सब्सिडी पर सिंचाई यंत्र लेने के लिए इन विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा जारी लक्ष्यों का विवरण इस प्रकार है-
सिंचाई यंत्रों पर 55 प्रतिशत तक अनुदान (Subsidy)
मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी देने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत राज्य के अलग-अलग जिलों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामान्य वर्गों के किसानों एवं जोत श्रेणी के अनुसार अलग-अलग दरों पर सब्सिडी का लाभ देने का प्रावधान किया है। जिसके तहत किसानों को 40 से 55 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ सिंचाई यंत्रों पर दिया जाता है। सिंचाई यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी प्रतिशत की जानकारी ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर उपलब्ध है। किसान यहां सिंचाई यंत्र की लागत के अनुसार सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं।
सिंचाई पर सब्सिडी हेतु निर्धारित दस्तावेजों की जानकारी
सब्सिडी पर सिंचाई यंत्र का लाभ लेने के लिए कैसें करे आवेदन
मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने विभिन्न योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्र अनुदान देने के लिए राज्य के किसानों से आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए दिनांक 17 जुलाई 2023 से ऑनलान प्रक्रिया e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल mp पर शुरू की जा चुकी है। सभी योजनाओं के तहत जो भी किसान सिंचाई यंत्र पर सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं, वे e-krishi anudan portal पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत हैं वे आधार ओटीपी के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, नए किसानों को आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ है। किसान अपने नजदीकी CSC सेंटर जाकर पोर्टल https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y