Mushroom Farming Subsidy Scheme : केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा किसानों को बड़ी सहूलियत प्रदान की जा रही है, ताकि वे अच्छे से खेती कर अपनी आय में बढ़ोतरी कर पाए। इसके लिए कई तरह की केंद्रीय और राज्य स्तरीय योजनाओं के माध्यम से किसानों को बागवानी फसलों के उत्पादन हेतु प्रोत्साहित भी किया जाता है। इसमें मशरूम की खेती भी शामिल है। आज कई राज्य सरकारें मशरूम की खेती के लिए किसानों को प्रेरित करने हेतु अपने स्तर पर योजनाएं लागू कर सहायता अनुदान प्रदान कर रही है। इसी कड़ी में राज्य में मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को इसकी खेती के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है। अगर आप मशरूम उत्पादक किसान है और इस सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको योजना के लिए निर्धारित कुछ योग्यताओं को पूरा करते हुए योजना में आवेदन करना होगा। इस लेख में इससे संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है, जो आपके आवेदन के लिए मददगार साबित होगी।
दरअसल, राज्य के कई हिस्सों के किसान मशरूम की फॉर्मिंग कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में लगे हुए हैं। कम लागत में इसके उत्पादन से बढ़िया मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं। अभी शहरों, कस्बों से लेकर ग्रामीण इलाकों में मशरूम की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। राज्य में अन्य किसान भी इसकी खेती अपना रहे हैं। वहीं राज्य सरकार द्वारा भी इसकी खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए मशरूम फार्मिंग सब्सिडी योजना के तहत किसानों को 50 प्रतिशत तक अर्थात अधिकतम 89,750 रुपए तक का सहायता अनुदान दिया जाता है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा इकाई लागत 1,79,500 रुपए तय की गई, जिस पर खेतिहर जमीन वाले किसानों को मशरूम की खेती के लिए 50 % या 89,750 रुपए प्रति हेक्टेयर का अनुदान मिलेगा तथा शेष 89,750 रुपए किसानों को खुद से लगाने होंगे।
अगर आप बिहार राज्य से हैं और मशरूम का उत्पादन करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। क्योंकि बिहार सरकार राज्य में 2024-25 के लिए मशरूम से संबंधित विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों से आवेदन आमंत्रित कर रही है। इसमें आप ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा बिहार मशरूम खेती सब्सिडी योजना के अंतर्गत मशरूम उत्पादन इकाई के लिए किसानों को अनुदान दिया जा रहा है। इसमें राज्य के सभी वर्ग के किसान योजना के लाभ हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए आपको ’’बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की साइट पर एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत आवेदन करना होगा। योजना में आवेदन केवल बिहार के रहने वाले सभी वर्ग के किसान कर सकते हैं। आवेदक किसान का पहले से डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।
बिहार राज्य के मूल निवासी इच्छुक किसान जो मशरूम की खेती करना चाहते है वे सभी कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय, बिहार सरकार की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसान चाहे तो खुद या ग्राहक सेवा केंद्र की मदद से भी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राज्य के निवासी किसान अगर मशरूम खेती पर सब्सिडी लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें योजना के लिए निर्धारित कुछ अवश्यक दस्तावेज जैसे अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जमीन की अपडेटेड रसीद एवं किसान रजिस्ट्रेशन रसीद आदि सबमिट करनी होगी। किसान चाहे तो इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से संपर्क भी संपर्क सकते हैं। इसके अलावा वे उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y