पीएम कुसुम योजना : देश का किसान खरीफ सीजन में फसलों की बुवाई का मन बना चुका है। इस दौरान किसान धान सहित अन्य खरीफ फसलों की बुवाई/रोपाई करते हैं। फसलों की सिंचाई और बुवाई के लिए किसानों को अधिक पानी की जरूरत होती है, जिसके लिए किसान मानसून बारिश या पेट्रोल-डीजल से चलने वाले अपने पंपों पर निर्भर रहते हैं। इससे उनकी खेती की लागत बढ़ जाती है, जिसके कारण किसानों को खेती से अधिक लाभ नहीं मिल पाता है। इस समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा किसानों को पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत 90 प्रतिशत की सब्सिडी पर सोलर पंप दिया जा रहा है। यानी योजना के तहत किसान मात्र 10 प्रतिशत लागत में ही पेट्रोल, डीजल से चलने वाले अपने पुराने वॉटर पंप सेट के स्थान पर सौर ऊर्जा कृषि पंप लगवा सकते हैं। सरकार ने पीएम कुसुम योजना के तहत 35 लाख किसानों को सोलर पंप का लाभ देने का लक्ष्य रखा है। आइए, जानते हैं कि कैसे किसान योजना में लाभ उठा सकते हैं।
कृषि में कार्बन मुक्त सिंचाई व्यवस्था सुनिश्चित करने व फसलों की बढ़ती सिंचाई लागत में कमी लाने के उद्देश्य से सरकार पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना चला रही है। प्रधानमंत्री-कुसुम योजना (Pradhan Mantri Kusum Yojana) के अंतर्गत सरकार किसानों को अपने खेतों में सौर ऊर्जा पंप स्थापित करने पर सब्सिडी का लाभ दे रही है। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) के तहत सरकार व्यक्तिगत किसानों / किसानों के समूह / सहकारी समितियों / पंचायतों / किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और जल उपयोगकर्ता संघों (डब्ल्यूयूए) को 2 हॉर्स पावर से लेकर 5 हॉर्स पावर के सौर ऊर्जा आधारित कृषि पंप पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है। पीएम कुसुम योजना (PM KUSUM Yojana) के तहत सरकार 35 लाख किसानों के पुराने डीजल पंप सेट के स्थान पर सोलर पंप सेट लगाएगी। पीएम कुसुम योजना में आवेदन कर किसान सौर ऊर्जा पंप संयंत्र पर की स्थापना पर अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम कुसुम योजना में निम्नलिखित घटकों के अंतर्गत पहले चरण के लिए सरकार पेट्रोल, डीजल से चलने वाले 17.5 लाख पंप सेटों का सोलराइजेशन करने जा रही है। इसके लिए योजना के तहत लाभार्थियों को सब्सिडी पर सोलर पंप दिए जा रहे हैं। अगर किसान डीजल और पेट्रोल से चलने वाले अपने वॉटर पंपों को सोलर पैनल ऊर्जा आधारित बिजली की मदद से चलाना चाहते है, तो इसके लिए उन्हें योजना में आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत सोलर पंप सेट लगाने के लिए इच्छुक किसान पीएम कुसुम (PM Kusum) की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अलावा अपने-अपने राज्य के कृषि विभाग एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभागीय पोर्टल पर निर्धारित पात्रता को पूरा करते हुए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत कोई भी किसान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर योजना का फायदा ले सकता है।
पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के घटक ए, बी और घटक-सी के तहत सरकार ने अगले 10 सालों में 17.5 लाख डीजल-पेट्रोल पंप और 3 करोड कृषि पंपों को सोलर पंप में बदलने का लक्ष्या रखा है। पंपों का सोलराइजेशन होने के बाद किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई के लिए कम खर्च करना होगा और फसल उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस योजना के लिए सरकार ने शुरुआती बजट 500 करोड़ रुपए तय किया है। इसके तहत किसानों के खेतों में सौर कृषि पंपों की स्थापना के लिए अनुदान दिया जाएगा ।
पीएम कुसुम योजना के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से किसानों को अनुदान पर सोलर पंप सेट पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इसमें किसान को शुरू में लागत का केवल 10 प्रतिशत और शेष लागत का 30 प्रतिशत तक ऋण के रूप में भुगतान करना पड़ता है। पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत किसान अपनी फसलों की सिंचाई के लिए 2 hp, से 5 hp के सोलर पंप सेट की स्थापना करवा सकते हैं। यह सौर ऊर्जा से तैयार बिजली से चलता है, जिससे किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई करने में सुविधा रहती है। दुर्गम क्षेत्रों एवं अधिक बिजली कटौती वाले क्षेत्रों मे सोलर पंप सिंचाई की समस्या का समाधान होगा। किसानों को योजना के तहत खेतों में रियायती मूल्य पर सोलर पंप का इंस्टॉलेशन करना है। केंद्र की इस योजना का लाभ देश का हर किसान उठा सकता है। इस योजना के तहत सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप को किसान अपने खेत में इंस्टॉलेशन करा कर अपने आसपास के क्षेत्रों में किसानों को भी सिंचाई की समस्या से मुक्त कर सकते है। साथ ही अतिरिक्त बिजली से पैसा भी कमा सकते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y