धान की बिक्री शुरू हो चुकी है। 1 अक्टूबर से उत्तरप्रदेश में एमएसपी पर धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है। किसान अपनी तैयार फसलों को मंडी तक पहुंचा रहे हैं। धान समेत मक्का, बाजरा, ज्वार की फसल भी पककर तैयार होने लगी है। मंडी में अपनी फसल बेचने के लिए इस बार 1 लाख 63 हजार किसानों ने अपनी रुचि दिखाई है। उत्तरप्रदेश के खाद्य आयुक्त ने बताया कि 1 जुलाई से शुरू हुए पंजीकरण में 1.63 लाख किसानों ने अपना ब्यौरा दर्ज करवाया है। अभी 31 दिसंबर तक एमएसपी पर फसल की खरीद जारी रहेगी। ऐसे में किसानों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
ट्रैक्टर गुरु के इस पोस्ट में हम एमएसपी पर धान की बिक्री से पहले कुछ महत्वपूर्ण जरूरी बातों के बारे में, एमएसपी पर बिक्री करने की प्रक्रिया आदि की पूरी जानकारी दे रहे हैं।
1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है रबी फसलों की खरीद
1 अक्टूबर से प्रदेश में धान, मक्का, बाजरा और ज्वार की एमएसपी पर खरीद शुरू हो चुकी है। प्रदेश में कुल 4400 क्रय केंद्रों पर 70 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी। जिसके लिए खरीद केंद्रों पर बोरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
कितने मूल्य पर की जाएगी खरीद
मोटे अनाजों के तौर पर प्रदेश में मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद की जाएगी। मक्का का एमएसपी 2090 रुपए प्रति क्विंटल, बाजरा का एमएसपी 2500 रुपए प्रति क्विंटल और ज्वार का एमएसपी 3180 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। इसके अलावा कोदो की भी खरीद की जाएगी जिसका एमएसपी 3846 रुपए प्रति क्विंटल है। धान की एमएसपी में भी लगभग 7% की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि धान खरीद की नई नीति की मंजूरी मिलने के बाद धान का एमएसपी अब ज्यादा होकर 2183 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है और ग्रेड-ए धान का एमएसपी 2203 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित हुआ है। इसमें 143 रुपए प्रति क्विंटल यानी लगभग 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि इससे पहले धान का एमएसपी 2040 रुपए प्रति क्विंटल था जो अब 2183 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।
इन 3 जरूरी बातों का रखें ध्यान
धान की सरकारी बिक्री से पहले किसानों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना अनिवार्य है। जो इस प्रकार है। धान की खरीद ऑनलाइन माध्यम से होगी, जिसके लिए किसानों को अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
एमएसपी पर धान की बिक्री से पहले कुछ अन्य जरूरी बातों का ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण है जो इस प्रकार है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y