Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

रबी सीजन में करें स्वीट कॉर्न की खेती, कम समय में ज्यादा होगी कमाई

रबी सीजन में करें स्वीट कॉर्न की खेती, कम समय में ज्यादा होगी कमाई
पोस्ट -14 अगस्त 2023 शेयर पोस्ट

Sweet Corn farming : स्वीट कॉर्न की खेती से रबी सीजन में कमाएं अच्छा लाभ, जानिए कैसे करनी है इसकी खेती

भारतीय किसान अपनी आय को दोगुना करने के लिए पारंपरिक फसलों के साथ-साथ नई-नई खाद्यान्न फसलों की खेती में भी हाथ आजमा रहे हैं। क्योंकि आजकल देश के बाजारों सहित विदेशी बाजारों में भी नई खाद्यान्न फसलों की मांग काफी अधिक है। ऐसे में खाद्यान्न फसलों की रानी कहीं जाने वाली मक्का (Maize) के बारे में कौन नहीं जानता होगा। मक्का ने अपने पारंपरिक स्वाद से लोगों के बीच अपनी एक विशेष जगह बनाई है। बरसात के मौसम में भुट्टे का स्वाद लेने के लिए लोगों के मन में एक अलग ही ललक उठती है। फाइबर से भरपूर मक्का सेहत के लिए फायदेमंद होती है। जिसके कारण मक्का से बने उत्पाद जैसे मक्के का आटा, पॉपकॉर्न, बेबीकॉर्न, कॉर्नफ्लेक्स और स्वीटकॉर्न की बाजारों में मांग है।

New Holland Tractor

देश में इससे बने उत्पादों का उपयोग तो हर घर में होता ही है। विदेशों में भी इसके उत्पादों की मांग अधिक है। आज किसान मक्के की अलग-अलग वैरायटी की कम लागत व समय में खेती कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। इन्हीं में स्वीटकॉर्न भी शामिल है। इसका स्वाद मीठा होता है, जिसे लोग भुट्टे के रूप में खाना पंसद करते हैं, तो कई लोग इसे उबाल कर खाना पसंद करते हैं। वहीं, कई लोग तो स्वीटकॉर्न का सूप बनाकर पीना पसंद करते हैं, जबकि अधिकतर लोग इसके सूख जाने पर पॉपकॉर्न बनाकर खाना पंसद करते है। बाजारों में इसकी कीमत काफी ज्यादा रहने के बावजूद भी इसकी मांग अधिक रहती है। जिसके कारण देश के कई इलाकों के किसान स्वीटकॉर्न की खेती कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। आईये जानें कि स्वीट कॉर्न क्या है और इसकी खेती कैसे होती है? 

क्या है स्वीटकॉर्न ?

गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के फसल विज्ञानी के अनुसार, स्वीट कॉर्न मक्के की ही एक बेहद मीठी दाने वाली किस्म है। मक्का की फसल के भुट्टे में जब दाने तैयार हो रहे होते हैं, तो ये दाने मुलायम और दूधिया अवस्था में होते हैं। इस मुलायम और दूधिया अवस्था में ही इसके भुट्टे काट लिया जाता है, तो इसे ही स्वीट कॉर्न कहते हैं। वहीं, दाने पूरी तरह से तैयार होकर फसल पकने पर इसे मक्का कहा जाता है। स्वीट कॉर्न को विदेशों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अब भारत के हर घरों में भी इसे पंसद किया जाने लगा है। जिसके कारण स्वीट कॉर्न की मांग को पूरा करने के लिए लाखों किसान मक्का की खेती कर स्वीट कॉर्न का उत्पादन कर रहे हैं। फसल को दूधिया अवस्था में काटकर बाजारों में बेचे रहे हैं और अधिक मुनाफा भी कमा रहे हैं। 

रबी की अगेती स्वीटकॉर्न वाली मक्का किस्म

स्वीट कॉर्न यानी मक्का की खेती खरीफ सीजन में होती है, लेकिन देश के जिन इलाकों में सिंचाई के उचित साधन उपलब्ध है, उन क्षेत्रों में मक्का फसल की खेती रबी और खरीफ की अगेती फसलों के रूप होती है। मक्के की बहुत अधिक मांग है, जिस वजह से इसकी उपज को बेचने में भी आसानी होती है। अगर किसान स्वीटकॉर्न से अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो वह आगमी रबी सीजन स्वीटकॉर्न (मक्का) की खेती की तैयारी कर सकते हैं। स्वीटकॉर्न (मक्का) की फसल 65 से 70 दिनों में तैयार हो जाती है, जबकि स्वीट कॉर्न ( Sweet Cron) के लिए इसके भुट्टो की कटाई करीब 50 से 55 दिनों में कर ली जाती है। स्वीट कॉर्न के लिए मक्के की फसल की खेती कम लागत में शुरू की जा सकती है और इससे बढ़िया कमाई होती है।  

स्वीटकॉर्न मक्का फसल की ऐसे शुरू करें खेती 

फसल विज्ञान के प्रोफेसर डॉ रोहिताश सिंह के अनुसार, स्वीटकॉर्न वाले मक्के की अगेती रबी खेती के लिए मक्के के बीजों की बुवाई अक्टूबर से नवंबर महीने तक की जा सकती है। वहीं, जनवरी और फरवरी महीने के मध्य भी इसके बीजों की बुवाई की जा सकती है। वहीं, खरीफ मौसम के लिए इसके बीजों की बुवाई पहाड़ी क्षेत्रों में मार्च और अप्रैल के अंत तक और उत्तर भारत में इसकी बुवाई जून से जुलाई महीने के बीच की जाती है। स्वीटकॉर्न मक्का फसल की बुवाई करने से पहले खेत को अच्छी तरह से तैयार कर लेना चाहिए। खेत तैयार करने के लिए किसान सबसे पहले खेत की 2 से 3 बार अच्छी तरह से गहरी जुताई कर लें। इसके बाद खेत में 7 से 8 टन पुरानी गोबर की खाद डालकर खेत की जुताई कर मिट्टी को भूरभुरा बना लें। स्वीटकॉर्न वाले मक्के की अच्छी गुणवत्ता युक्त अधिक पैदावार वाली फसल लेने के लिए बलुई दोमट वाली भारी भूमि का ही उपयोग करें। भूमि अच्छी जल निकासी वाली होनी चाहिए। भूमि का पीएच मान 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए। 

स्वीटकॉर्न मक्का फसल के लिए इन किस्मों कर उपयोग

फसल विज्ञान के अनुसार, स्वीटकॉर्न मक्का फसल के लिए अच्छी और प्रामाणित किस्मों का ही प्रयोग करना चाहिए। मीठी मक्का पूसा सुपर स्वीटकार्न 2, वीएल स्वीटकार्न संकर 2, न्यूजी 260, अल्मोडा स्वीट कॉर्न किस्म को पहाड़ी क्षेत्र यानि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश आदि के तैयार किया गया है। इन क्षेत्रों के किसान मक्का की खेती में इन किस्मों की बुवाई कर सकते है। वहीं, उत्तर भारत में पूसा सुपर स्वीटकार्न 2 संकुल किस्म माधुरी की स्वीट कॉर्न की बुवाई किसान कर सकते हैं। 

स्वीटकॉर्न की खेती के लिए कितने बीज पर्याप्त रहते हैं?

गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ रोहितास सिंह ने बताया कि अगर किसान स्वीटकॉर्न की खेती एक एकड़ क्षेत्रफल में करना चाहते हैं तो खेती के लिए उन्हें 5 से 6 किग्रा बीजों की आवश्यकता पड़ेगी। आमतौर 4 से 5 किलो बीज प्रति एकड़ पर्याप्त रहता है। स्वीटकॉर्न बीज को लाइन से लाइन 60 सेमी और पौधे से पौधे की 30 सेमी दूरी रखते हुए लगभग 5 सेमी गहराई में बाेना चाहिए। इसके बीजों को बोने से पहले मेटालेक्जिल 8 प्रतिशत और मैंकोजेब 64 प्रतिशत की 2.5 ग्राम दवा से प्रति किलो बीज को उपचारित करना चाहिए। जिससे फसल को रोगों से बचाया जा सकें। किसान खाद-उर्वरक का प्रयोग मिट्टी जांच के अनुसार ही करें। स्वीटकॉर्न, जल्दी पकने वाली किस्मों के लिए प्रति एकड़ 45-50 किग्रा नाइट्रोजन, 20-25 किग्रा फास्फोरस और 10-15 किग्रा पोटाश खाद का प्रयोग करना चाहिए। वहीं, मध्यम और देर से तैयार होने वाले स्वीटकॉर्न फसल के लिए 50 से 60 किग्रा नाइट्रोजन, 40 से 50 किग्रा फास्फोरस और 15 से 20 किग्रा पोटाश प्रति एकड़ प्रयोग करना चाहिए। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर