14 से 17 नवंबर तक “जलवायु स्मार्ट डिजिटल कृषि” थीम पर कृषि मेले का आयोजन

पोस्ट -01 नवम्बर 2024 शेयर पोस्ट

किसान मेला : गांधी कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में 14 से 17 नवंबर तक “जलवायु स्मार्ट डिजिटल कृषि” थीम पर होगा कृषि मेले का आयोजन

Krishi Mela : बैटरी से चलने वाला स्मार्ट कृषि सहायक कृषि बॉट; एक स्वचालित उर्वरक प्रसारक है, जो सात मीटर के दायरे तक उर्वरक फैला सकता है; फसल स्वास्थ्य निगरानी के लिए एमएलटी स्पेक्ट्रल कैमरा युक्त ड्रोन एवं सौर ऊर्जा से चलने वाला पक्षी भगाने वाला यंत्र, जो तीन प्रकार की आवाजों का उपयोग करके फसलों से पक्षियों को दूर भगाने का काम करता है, कृषि क्षेत्र में ये कुछ ऐसे नवाचार हैं, जिन्हें वार्षिक कृषि मेले में प्रदर्शित किया जाएगा। यह कृषि मेला गांधी कृषि विज्ञान केंद्र (जीकेवीके) परिसर में 14 से 17 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। मेले में शुष्क खेती और हाइड्रोपोनिक्स जैसी विधियों का उपयोग करके देसी और विदेशी खाद्य पत्तियों, फूलों, फलों और सब्जियों की एक श्रृंखला का प्रदर्शन किया जाएगा। मेले के दौरान प्रगतिशील किसानों द्वारा टिकाऊ कृषि पर अपने अनुभवों को साझा किया जाएगा।

कृषि मेले की थीम  ‘जलवायु स्मार्ट डिजिटल कृषि’ (The theme of the agricultural fair is ‘Climate Smart Digital Agriculture’)

इस चार दिवसीय मेले का आयोजन कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय, बैंगलोर (यूएएसबी), कृषि विभाग और अन्य सरकारी विभागों द्वारा “जलवायु स्मार्ट डिजिटल कृषि” थीम के तहत किया जाएगा। यूएएसबी की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कर्नाटक एक कृषि प्रधान राज्य है, जो देश में वर्षा-आधारित कृषि के क्षेत्र में दूसरा स्थान रखता है। राज्य में वर्षा आधारित कृषि पारिस्थितिकी तंत्र जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली अनिश्चितताओं के प्रति अपनी विशेष संवेदनशीलता के लिए जाना जाता है। मौसम की घटनाओं में परिवर्तन, विशेष रूप से वर्षा की स्थानिक और लौकिक वितरण में परिवर्तन, तापमान में हीटवेव और शीत लहरों आदि ने टिकाऊ कृषि के लिए अवांछनीय आयाम जोड़े हैं। 

लगाए जाएंगे 700 स्टॉल (700 stalls will be set up)

प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि कृषि मेले में विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि कंपनियों और पशु चिकित्सा क्षेत्र द्वारा विकसित विभिन्न फसलों, नवाचारों और प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने के लिए कुल 700 स्टॉल लगाए जाएंगे। इस मेले के दौरान यूएएसबी मक्का, लोबिया, सूरजमुखी और बाजरा की चार नई फसल किस्में भी जारी करेगा। इसके अलावा मेले में राज्य, जिला और तालुका स्तर पर कृषि में उल्लेखनीय प्रगति करने वालों को 140 से अधिक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। 

कृषि प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन (Demonstration of agricultural technologies)

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि “जलवायु स्मार्टनेस को लाने के लिए नवाचार पूर्ण दृष्टिकोणों की आवश्यकता है, और डिजिटल कृषि मौजूदा दौर में जलवायु-लचीली कृषि के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक आवश्यक दृष्टिकोण बन गया है।” मेले में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और बड़ा डेटा विश्लेषण (बिग डेटा एनालिटिक्स), रोबोटिक्स और ड्रोन तथा सटीक खेती से जुड़ी कई जलवायु स्मार्ट डिजिटल कृषि प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। मेले के दौरान विजिटर स्वचालित बूम स्प्रेयर, फर्टिलाइजर स्प्रेडर, डेप्थ कंट्रोलर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित स्मार्ट मधुमक्खी के छत्ते और सौर-संचालित पक्षी भगाने वाले उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors