Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

Swaraj 735 FE : 40 एचपी का दमदार ट्रैक्टर, जानें विशेषताएँ

Swaraj 735 FE : 40 एचपी का दमदार ट्रैक्टर, जानें विशेषताएँ
पोस्ट -19 दिसम्बर 2024 शेयर पोस्ट

Swaraj 735 FE : 40 एचपी में 1500 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी वाला दमदार ट्रैक्टर, जानें स्पेशल फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन्स

कृषि में पैदावार बढ़ाने में ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरणों ने अहम भूमिका निभाई है। पारंपरिक खेती में जहां पहले किसानों को अत्यधिक श्रम करना पड़ता था, वहीं अब ट्रैक्टर से खेती काफी आसान हो गई है। ट्रैक्टर आज भारतीय किसानों का पसंदीदा कृषि उपकरण है। भारत में 35 से लेकर 40 एचपी के ट्रैक्टरों का उपयोग कृषक समुदाय द्वारा प्रमुखता से किया जाता है। इनमें देश के ट्रैक्टर उद्योग की सबसे बड़ी कंपनी स्वराज ब्रांड का स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर मॉडल भी शामिल है। यह ट्रैक्टर अपनी 40 एचपी की उच्च इंजन शक्ति, 1500 किलोग्राम तक की मजबूत लिफ्टिंग कैपेसिटी और मजबूत निर्माण के चलते कृषक समुदाय के बीच एक बेहद लोकप्रिय विकल्प है। 

New Holland Tractor

स्वराज का यह ट्रैक्टर अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। 2734 सीसी, 3 सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित, यह ट्रैक्टर विभिन्न उपकरणों जैसे कि कल्टीवेटर, रोटावेटर और थ्रेशर के साथ काम करने में असाधारण है। इस ट्रैक्टर को चुनौतीपूर्ण कृषि और ढुलाई के कार्यों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया। 40 एचपी श्रेणी में यह कृषि क्षेत्र में सबसे अधिक मांग वाले ट्रैक्टरों में से एक है। आइए, स्वराज 735 FE ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स एंड कीमत के बारे में जानते हैं।  

स्वराज 735 एफई (Swaraj 735 FE)  

स्वराज 735 एफई (Swaraj 735 FE) को अधिकतम आराम के लिए डिजाइन किया गया है। यह स्वराज ट्रैक्टर हाइड्रोलिक असिस्टेड पावर स्टीयरिंग, ऑयल-इमर्स्ड ब्रेक और डुअल क्लच से लैस है, जो सहज और अधिक कुशल ड्राइविंग अनुभव प्रदान करते हैं। ट्रैक्टर की ये सभी विशेषताएं न केवल ऑपरेटर की थकान को कम करती हैं, बल्कि समग्र उत्पादकता को भी बढ़ाती है, जिससे यह खेती में सबसे अधिक मांग वाले कार्यां के लिए एक आदर्श विकल्प बन जाता है। 

स्वराज 735 FE के तकनीकी स्पेसिफिकेशन (Technical Specifications of Swaraj 735 FE)

  • सिलेंडर की संख्या : 3 सिलेंडर 
  • पावर :  29.82 kW (40 HP)
  • डिस्प्लेसमेंट : 2734 सीसी
  • रेटेड इंजन आरपीएम : 1800 आर / मिनट
  • एयर क्लीनर : 3- स्टेज ऑयल बाथ टाइप
  • कूलिंग सिस्टम : वाटर कूल्ड विद नो लॉस टैंक।
  • पीटीओ आर /मिनट : 540 आर /मिनट

स्वराज 735 एफई ट्रांसमिशन (Swaraj 735 FE Transmission)

  • क्लच : सिंगल ड्राई डिस्क फ्रिक्शन प्लेट – 280 एमएम व्यास, क्लच वैकल्पिक डुअल क्लच
  • ट्रांसमिशन प्रकार : स्लाइडिंग मेश/ पीसीएम हैवी ड्यूटी गियरबॉक्स
  • गियर स्पीड : 8 फॉरवर्ड, 2 रिवर्स स्पीड, साइड शिफ्ट लीवर/ 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स स्पीड गियर सेंटर शिफ्ट
  • फॉरवर्ड स्पीड : 2.30 से 27.80 किलोमीटर प्रति घंटा
  • रिवर्स स्पीड : 2.73 से 10.74 किलोमीटर प्रति घंटा

हाइड्रोलिक्स एंड पीटीओ (Hydraulics and Pto)

  • हाइड्रोलिक्स प्रकार : ऑटोमेटिक डेप्थ एंड ड्राफ्ट कंट्रोल, मिक्स कंट्रोल लाइव हाइड्रोलिक्स 
  • 3 पॉइंट लिंकेज : लिंकेज 3 पॉइंट लिंकेज श्रेणी-I और II प्रकार के कार्यान्वयन पिन के लिए उपयुक्त 
  • लिफ्टिंग कैपेसिटी : 1500 किलोग्राम 
  • पीटीओ आर/मिनट : 540,1000 आर/मिनट, मल्टी स्पीड पीटीओ
  • इलेक्ट्रिकल्स : 12 V, 88 Ah. बैटरी स्टार्टर मोटर और अल्टरनेटर

अन्य फीचर्स (Other Features)

  • ब्रेक : ऑयल इमर्स्ड ब्रेक (OIB)
  • टायर साइज : आगे का टायर 6.00 x 16, पीछे का टायर 12.4 X 28 / 13.6 X 28
  • फ्रंट एक्सल टाइप - फिक्स्ड
  • फ्रंट एक्सल ड्राइव – 2डब्ल्यूडी 
  • ट्रिपिंग ट्रेलर को आसानी से जोड़ने के लिए पृथक वाल्व
  • छोटे क्षेत्र की संकरी गलियों में आसानी से चलने के लिए हाइड्रोलिक असिस्टेड पावर स्टीयरिंग
  • आयाम, वजन और क्षमता : कुल लंबाई 3560 एमएम, कुल चौड़ाई 1790 एमएम, व्हील बेस 1945 एमएम, वजन 1830 किलोग्राम, ग्राउंड क्लीयरेंस, 380 एमएम
  • उच्च ईंधन दक्षता, मोबाइल चार्जर, पार्किंग ब्रेक
  • सहायक उपकरण : टूल्स, बम्पर, गिट्टी वजन, शीर्ष लिंक, चंदवा, ड्रॉबार, हिच 
  • ईंधन टैंक : 48 लीटर 

स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर की कीमत (Swaraj 735 FE tractor price)

स्वराज 735 FE 29.82 kW (40hp) श्रेणी का ट्रैक्टर कृषि और गैर-कृषि अनुप्रयोगों पर अतिरिक्त कार्य प्रदर्शन प्रदान करते हैं। स्वराज ट्रैक्टर की कीमत भारत में 6.20 लाख से शुरू होकर 6.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) तक जाती है । स्वराज 735 एफई की ऑन रोड कीमत अलग-अलग राज्यों में करों और अन्य कारकों के कारण अलग-अलग हो सकती है। ट्रैक्टर गुरू वेबसाइट पर अपना राज्य चुनकर स्वराज ट्रैक्टर की सही कीमत  पाएं।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर