कृषि में पैदावार बढ़ाने में ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरणों ने अहम भूमिका निभाई है। पारंपरिक खेती में जहां पहले किसानों को अत्यधिक श्रम करना पड़ता था, वहीं अब ट्रैक्टर से खेती काफी आसान हो गई है। ट्रैक्टर आज भारतीय किसानों का पसंदीदा कृषि उपकरण है। भारत में 35 से लेकर 40 एचपी के ट्रैक्टरों का उपयोग कृषक समुदाय द्वारा प्रमुखता से किया जाता है। इनमें देश के ट्रैक्टर उद्योग की सबसे बड़ी कंपनी स्वराज ब्रांड का स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर मॉडल भी शामिल है। यह ट्रैक्टर अपनी 40 एचपी की उच्च इंजन शक्ति, 1500 किलोग्राम तक की मजबूत लिफ्टिंग कैपेसिटी और मजबूत निर्माण के चलते कृषक समुदाय के बीच एक बेहद लोकप्रिय विकल्प है।
स्वराज का यह ट्रैक्टर अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। 2734 सीसी, 3 सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित, यह ट्रैक्टर विभिन्न उपकरणों जैसे कि कल्टीवेटर, रोटावेटर और थ्रेशर के साथ काम करने में असाधारण है। इस ट्रैक्टर को चुनौतीपूर्ण कृषि और ढुलाई के कार्यों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया। 40 एचपी श्रेणी में यह कृषि क्षेत्र में सबसे अधिक मांग वाले ट्रैक्टरों में से एक है। आइए, स्वराज 735 FE ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स एंड कीमत के बारे में जानते हैं।
स्वराज 735 एफई (Swaraj 735 FE) को अधिकतम आराम के लिए डिजाइन किया गया है। यह स्वराज ट्रैक्टर हाइड्रोलिक असिस्टेड पावर स्टीयरिंग, ऑयल-इमर्स्ड ब्रेक और डुअल क्लच से लैस है, जो सहज और अधिक कुशल ड्राइविंग अनुभव प्रदान करते हैं। ट्रैक्टर की ये सभी विशेषताएं न केवल ऑपरेटर की थकान को कम करती हैं, बल्कि समग्र उत्पादकता को भी बढ़ाती है, जिससे यह खेती में सबसे अधिक मांग वाले कार्यां के लिए एक आदर्श विकल्प बन जाता है।
स्वराज 735 FE 29.82 kW (40hp) श्रेणी का ट्रैक्टर कृषि और गैर-कृषि अनुप्रयोगों पर अतिरिक्त कार्य प्रदर्शन प्रदान करते हैं। स्वराज ट्रैक्टर की कीमत भारत में 6.20 लाख से शुरू होकर 6.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) तक जाती है । स्वराज 735 एफई की ऑन रोड कीमत अलग-अलग राज्यों में करों और अन्य कारकों के कारण अलग-अलग हो सकती है। ट्रैक्टर गुरू वेबसाइट पर अपना राज्य चुनकर स्वराज ट्रैक्टर की सही कीमत पाएं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y