Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

वीएसटी सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2024 : 326 ट्रैक्टर और 3820 पावर टिलर्स बेचे

वीएसटी सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2024 : 326 ट्रैक्टर और 3820 पावर टिलर्स बेचे
पोस्ट -05 फ़रवरी 2024 शेयर पोस्ट

वीएसटी ने जनवरी 2024 में 326 ट्रैक्टर और 3820 पावर टिलर्स बेचे

वीएसटी टिलर्स और ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2024 हाल ही में जारी की गई। कंपनी ने पावर टिलर की बिक्री में ग्रोथ दर्ज की है जबकि ट्रैक्टर की बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा है। कंपनी ने जनवरी 2024 के दौरान घरेलू बाजार में 326 ट्रैक्टरों की बिक्री की है जबकि जनवरी 2023 में 600 ट्रैक्टरों को बेचा गया था। इस प्रकार कंपनी ने 45.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 274 ट्रैक्टर कम बेचे हैं।

New Holland Tractor

वहीं ब्रांड ने इस अवधि के दौरान 3820 पावर टिलर्स की बिक्री की है जबकि जनवरी 2023 के दौरान 3706 पावर टिलर बेचे गए थे। ब्रांड ने 3.07 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 114 पावर टिलर्स ज्यादा बेचे हैं। आईये, ट्रैक्टर गुरु की इस पोस्ट के माध्यम से वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2024 के बारे में जानें।

वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर घरेलू सेल्स रिपोर्ट : जनवरी 2024 की कुल बिक्री में गिरावट

वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर की कुल बिक्री जनवरी 2024 के दौरान 4146 यूनिट दर्ज की गई है जबकि जनवरी 2023 में यह 4306 यूनिट थी। इस प्रकार कंपनी ने कुल बिक्री में 3.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 160 यूनिट कम बेची है।

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर सेल्स डेटा 2024 : एक नजर में

विवरण जनवरी 2024 जनवरी 2023 परिवर्तन (% में)
पावर टिलर 3820 3706 3.07%
ट्रैक्टर 326 600 -45.66%
कुल बिक्री 4146 4306 -3.71%

वीएसटी ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट वित्त वर्ष 2023-24 : 10 महीनों की कुल बिक्री में गिरावट

वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स ने वित्तवर्ष 2023-24 (अप्रैल 23 से जनवरी 24 तक) के बिक्री आंकड़े सार्वजनिक किए हैं। वीएसटी ट्रैक्टर्स टिलर्स ने चालू वित्तवर्ष के इन 10 महीनों के दौरान कंपनी को पावर टिलर और ट्रैक्टर की बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा है।कंपनी ने अप्रैल से दिसंबर के दौरान 28734 पावर टिलर्स की बिक्री की है जबकि पिछले वित्तवर्ष 2022-23 के दौरान इस समान अवधि में 29142 यूनिट की बिक्री की गई थी। कंपनी को पावर टिलर्स की बिक्री में 1.4 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। कुल 408 पावर टिलर्स की बिक्री कम हुई।

वहीं ब्रांड ने ट्रैक्टर की बिक्री में 23.27 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की है। चालू वित्तवर्ष के इन 10 महीनों के दौरान 4229 ट्रैक्टर बेचे गए हैं जबकि पिछले वित्तवर्ष में इसी समान अवधि के दौरान 5512 ट्रैक्टर बेचे गए थे। ब्रांड ने 1283 ट्रैक्टर कम बेचे हैं।

इसी प्रकार कंपनी को कुल बिक्री (पावर टिलर+ट्रैक्टर) में 4.87 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। कंपनी ने अप्रैल से जनवरी के दौरान 32963 यूनिट की बिक्री की है जबकि पिछले वित्तवर्ष में इसी समान अवधि के दौरान 34654 यूनिट की बिक्री हुई थी। ब्रांड ने 1691 यूनिट की कम बिक्री की है।

भारत में वीएसटी टिलर्स-ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट 2024 - (अप्रैल 23 से जनवरी 24 तक)

विवरण FY 2023-24 FY 2022-23 परिवर्तन (% में)
पावर टिलर 28734 29142 -1.40%
ट्रैक्टर्स 4229 5512 -23.27%
कुल बिक्री 32963 34654 -4.87%

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर