Swaraj 855 FE Tractor price : स्वराज 855 एफई, स्वराज सीरीज का 2024 में न्यूली लॉन्च मॉडल है। स्वराज के इस अनूठे ट्रैक्टर में कुछ खास आधुनिक फीचर्स है, जो इसे व्यापक भूमि पर गेहूं, चावल, गन्ना, आलू, दलहन और तिलहन फसलों की खेती में हर तरह की चुनौती को मात देने के काबिल बनाता है। नए Swaraj 855 FE ट्रैक्टर का लुक और डिजाइन किसानों का ध्यान अपनी ओर खींचने वाला है। इस ट्रैक्टर की जो हाइट है वो पहले से ऊंची की गई और इसमें स्वराज 855 एफई की ब्रांडिंग, फाइव स्टार लोगो और सिंस 1974 का पूरा स्टीकर तथा एमआई 8 की ब्रांडिंग देखने को मिल जाती है। ट्रैक्टर के डिपर्स भी बदल दिए गए हैं और इस मॉडल पर 6 साल की वारंटी भी कर दी गई। स्वराज 855 FE में पावर पहले से और भी ज़्यादा है, यह हर खेती एप्लिकेशन के लिए तैयार है। यह मजबूत और आरामदायक भी है। अगर कृषि के साथ-साथ ट्रैक्टर-ट्राॅली की मदद से मंडियों में माल ढोने का काम करते हैं और स्वराज लवर है, तो स्वराज 855 FE आप के लिए एक मूल्यवान विकल्प है। क्योंकि स्वराज से बेहतर, सिर्फ स्वराज है, तो आइए स्वराज एफई सीरीज के स्वराज 855 एफई की विशिष्टताएं और कीमत के बारे में जानते हैं।
स्वराज 855 एफई में 3 सिलेंडर, 29.82-37.28 किलोवाट (41-50 HP) पावर श्रेणी का दमदार इंजन मिलता है, जो 2000 रेटेड इंजन स्पीड (r/min) और पहले से अधिक टॉर्क देता है। अपने दमदार इंजन के कारण ट्रैक्टर हर पल अधिक से अधिक इम्प्लीमेंट्स इस्तेमाल करने की क्षमता प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर में ऑयल कूलर, 3 स्टेज ऑयल बाथ टाईप एयर फिल्टर, नो लोस ट्रेंक के साथ वाटर कूल्ड, ओआईबी (तेल में डूबे हुए ब्रेक), 42 एचपी-540 पीटीओ आर / मिनट मल्टीस्पीड और रिवर्स पीटीओ विकल्प है, जो ट्रैक्टर को अपने सेगमेंट में हर एप्लिकेशन को जोड़ने की क्षमता प्रदान करता है।
Swaraj 855 FE Tractor में कांस्टेंट मेंश / स्लाइडिंग सेंटर शिफ्ट गियर बॉक्स है। इसमें साइड शिफ्ट गियर बॉक्स पैटर्न का ऑप्शन है। सिंगल क्लच (SC) / डबल क्लच (DC) / आईपीटीओ (IPTO) क्लच पैटर्न टाइप के साथ 8F + 2R गियरों की संख्या है। स्वराज ट्रैक्टर में 2WD / 4WD ऑप्शन में मजबूत फ्रंट एक्सल, पावर और मेकेनिकल स्टीयरिंग का ऑप्शन, फिक्स्ड और एजस्टेबल फ्रंट एक्सल स्वराज 855 एफई को हर खेती के लिए बेहतर बनाते हैं। स्वराज 855 एफई की अधिकतम Forward स्पीड 30.9 kmph और रिवर्स स्पीड 12.9 kmph की है। न्यू स्टाइलिश फैंडर और टेल लैंप्स ट्रैक्टर को एक तगड़ा लुक देता है।
स्वराज ब्रांड के दमदार ट्रैक्टर स्वराज 855 एफई में श्रेणी I और II टाइप थ्री पॉइंट लिकेंज पिन के साथ Automatic Depth and Draft Control (ADDC) टाइप मजबूत हाइड्रोलिक्स है। इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 2000 किलोग्राम है। इस 2WD / 4WD ट्रैक्टर में अगला पहिया 152.40 mm x 406.40 mm (6.00 x 16), 190.50 mm x 406.40 mm (7.50 X 16) / 203.82 mm x 457.20 mm (8.00 x 18), 241.30 mm x 609.60 mm (9.5 x 24) और पिछला पहिया 378.46 mm x 711.20 mm (14.9 x 28), 429.26 mm x 711.20 mm (16.9 x 28) के साइज में मिलता है।
यहां आपको स्वराज एफई (Swara FE) ट्रैक्टर सीरीज के मॉडल 855 एफई के 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव (4wd Tractors) मॉडल के डायमेंशन्स और कैपेसिटी के बारे में बताया गया है, आगे देखें :
अपने आधुनिक स्टाइल, नए फीचर्स और पहले से ज्यादा दमदार इंजन के साथ स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर खेती एवं संबंधित हर चुनौती को मात देने के तैयार है। इसमें पहले से अधिक टॉर्क पावर है। बजट के प्रति जागरूक किसानों के लिए यह एक मजबूत ट्रैक्टर है। स्वराज का यह ट्रैक्टर कुशल ईंधन खपत पर ज्यादा से ज्यादा इम्प्लीमेंट्स के इस्तेमाल करने की क्षमता किसान भाईयों को प्रदान करता है। स्वराज 855 एफई 6 साल की वारंटी के साथ किसान को लंबी सर्विस की विश्वसनीयता प्रदान करता है। भारत में स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर की कीमत 7.80 लाख से 9.89 लाख रुपए तक है। स्वराज की यह कीमत एक्स-शोरूम है, जिसमें कोई भी टैक्स या बीमा शुल्क आदि शामिल नहीं है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y