Massey Ferguson CNG Tractor : देश के विश्वसनीय ट्रैक्टर ब्रांड्स में से एक मैसी फर्ग्यूसन ने भारत में अपना पहला सीएनजी ट्रैक्टर लॉन्च कर दिया है। इस सीएनजी मैसी ट्रैक्टर के उपयोग से किसान डीजल पर खर्च होने वाली अपनी लागत को कई गुना तक बचा सकते हैं। मैसी के इस सीएनजी ट्रैक्टर का रखरखाव बहुत ही कम है, जिससे यह ट्रैक्टर लंबे समय तक कृषि में बेहतर प्रदर्शन करता है। मैसी फर्ग्यूसन ने अपने सबसे पॉपुलर मॉडल मैसी फर्ग्यूसन 254 डीआई डायनास्मार्ट ट्रैक्टर को सीएनजी ईंधन वेरिएंट में लॉन्च किया है। मैसी फर्ग्यूसन का यह 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर किसानों की न केवल खेती लागत को कम करता है, बल्कि पर्यावरण सुरक्षा में भी अपनी भागीदारी निभाएगा। आइए, मैसी फर्ग्यूसन 254 डीआई डायनास्मार्ट 4WD सीएनजी ट्रैक्टर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।
मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर ब्रांड ने हाल ही में एग्रोविजन नागपुर में मैसी फर्ग्यूसन 254 डीआई डायनास्मार्ट 4WD सीएनजी ट्रैक्टर लॉन्च किया है। यह सीएनजी ट्रैक्टर मैसी फर्ग्यूसन की सबसे पॉपुलर सीरीज डायनाट्रैक से आता है, जो कंप्लीटली सीएनजी इंजन से लैस है। मैसी फर्ग्यूसन 254 सीएनजी ट्रैक्टर में कंपनी ने किसी प्रकार के डीजल इंजन का उपयोग नहीं किया है। मैसी ने इस ट्रैक्टर में 50 एचपी 3 सिलेंडर का पावरफुल इंजन लगाया है, जो सीएनजी के साथ बेहतरीन प्रदर्शन और 196 एनएम का हाई टार्क देता है।
सीएनजी आधारित मैसी फर्ग्यूसन 254 Di डायनास्मार्ट 4WD सीएनजी ट्रैक्टर न केवल आपकी जेब को राहत देता है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी एक वरदान है। डीजल की तुलना में सीएनजी जलने पर काफी कम कार्बन उत्सर्जन करता है, जिसका मतलब है कि खेतों में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ आप पर्यावरण सुरक्षा में भी अपना योगदान दे रहे हैं। मैसी फर्ग्यूसन ने इस ट्रैक्टर में तीन सीएनजी (CNG) सिलेंडर लगाया है, जो इसे लंबे समय तक उपयोग के लिए उपयोगी बनाते हैं। ट्रैक्टर की 4 डब्ल्यूडी (4WD) टेक्नोलॉजी इसे हर कठिन चुनौतियों में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाला बनाती है, चाहे कठोर मिट्टी हो या दलदली क्षेत्र, मैसी फर्ग्यूसन सीएनजी 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर हर जगह आराम से काम करता है।
मैसी फर्ग्यूसन 254 डीआई DynaSmart 4 डब्ल्यूडी CNG ट्रैक्टर का आधुनिक डिजाइन और बेहतरीन इंजीनियरिंग इसे उपयोग करने में आसान बनाती है। यह ट्रैक्टर 1 केजी सीएनजी में लगभग 3 घंटे की कार्य क्षमता प्रदान करता है, जिससे आपको डीजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ता है। यदि आप कृषि में लागत कम करना चाहते हैं वह भी पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते हुए, तो आपके लिए मैसी फर्ग्यूसन 254 सीएनजी ट्रैक्टर सबसे बेस्ट विकल्प हो सकता है। फ्यूल एफिशिएंसी, कम रख-रखाव खर्च, कम परिचालन लागत और पर्यावरण के अनुकूल विशेषताएं मैसी फर्ग्यूसन CNG ट्रैक्टर को किसानों के लिए एक गेम-चेंजर मशीन बनाती हैं।
मैसी फर्ग्यूसन 254 डीआई डायनास्मार्ट 4WD सीएनजी ट्रैक्टर (Massey Ferguson 254 DI Dynasmart CNG Tractor) में 12 फॉरवर्ड और 12 रिवर्स गियर के साथ सुपर शटल ट्रांसमिशन मिलता है, जो रियल में साइड शिफ्ट है। यह ट्रैक्टर मल्टीपल एप्लिकेशन जैसे हल-रोटावेटर चलाना, बुवाई करना, फसल की कटाई करना और हॉलेज जैसे हर कृषि कार्य में परफेक्ट है। इस ट्रैक्टर में ड्राई टाइप डुअल एलिमेंट चोक सेंसर के साथ एयर फिल्टर और सिंगल और डुअल दोनों क्लच ऑप्शन्स उपलब्ध है। इसका पावर स्टीयरिंग सिस्टम इसे ऐसे ऑपरेट करता है, जैसे मक्खन फिसले। मैसी फर्ग्यूसन 254 सीएनजी ट्रैक्टर में 12 वॉल्ट बैटरी, ट्रैक्टर ऑन/ऑफ के लिए रिमोट, 3 प्वांइट लिंकेज डायना लिफ्टिंग, 42 से 45 एचपी पीटीओ पावर, फायर किट फॉर सेफ्टी, मैक्स ऑयल इमर्स्ड ब्रेक और 2050 किलोग्राम की हाई लिफ्टिंग कैपेसिटी हाइड्रोलिक जैसे अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स खेती को सस्ती और सुविधाजक बनाने में भागीदारी निभाते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y