ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

सोनालिका जीटी 26 मिनी ट्रैक्टर : बागवानी और गन्ने की खेती के लिए लोकप्रिय ट्रैक्टर

सोनालिका जीटी 26 मिनी ट्रैक्टर : बागवानी और गन्ने की खेती के लिए लोकप्रिय ट्रैक्टर
पोस्ट -30 मार्च 2023 शेयर पोस्ट

सोनालिका जीटी 26 मिनी ट्रैक्टर (26 एचपी) 4डब्ल्यूडी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

सोनालिका जीटी 26 4X4 कीमत : सोनालिका जीटी 26 (26Hp) सेगमेंट का एक मिनी ट्रैक्टर है। सोनालिका ट्रैक्टर ब्रांड ने इसके काफी बढ़िया तरीके से डिजाइन किया है। इस ट्रैक्टर का लुक काफी आकर्षक है। सोनालिका ने अपने इस मिनी ट्रैक्टर में एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो इसे अन्य मॉडलों से अलग बनाते हैं। सोनालिका जीटी 26 में काफी बेहतर गियर बॉक्स और इंजन दिया गया है, जो इसे पसंदीदा ट्रैक्टर बनाने में मदद करता है। अपने सेगमेंट में यह आधुनिक फीचर्स से लैस फ्यूल एफिशिएंट मिनी ट्रैक्टर है। सोनालिका जीटी 26 का व्यापक रूप से किसानों द्वारा जुताई, बुवाई, पुडलिंग और ढुलाई जैसी गतिविधियों में उपयोग किया जाता है। अगर आप एक ऐसे किसान हैं, जो छोटी जगहों में खेती करते हैं। अगर आपको बागवानी और गन्ने की खेती के लिए 26 एचपी पावर में एक दमदार मिनी ट्रैक्टर चाहिए, तो सोनालिका जीटी 26 ट्रैक्टर काफी बेहतर रहेगा। यह ट्रैक्टर आपको केवल 4डब्ल्यूडी वेरियंट में ही मिलेगा, तो आईये ट्रैक्टर गुरू की इस पोस्ट के माध्यम से सोनालिका द्वारा डिजाइन किए गए सोनालिका जीटी 26 ट्रैक्टर की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानते हैं।  

New Holland Tractor

इंजन

सोनालिका जीटी 26 मिनी ट्रैक्टर में काफी दमदार इंजन ऑफर किया गया है। इस ट्रैक्टर में 26 एचपी कैटेगरी का 3 सिलेंडर वाला कूलेंट कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 2700 इंजन रेटेड आरपीएम पावर जनरेट करता है। कंपनी ने इस ट्रैक्टर में क्लॉगिंग सेंसर के साथ ड्राई टाइप एयर फिल्टर दिया है, जो एयर फिल्टर चोक होने पर ऑपरेटर को सूचित कर देता है। सोनालिका जीटी 26 मिनी ट्रैक्टर ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 22 एच.पी है। 

ट्रांसमिशन

सोनालिका जीटी 26 ट्रैक्टर में सिंगल क्लच के साथ स्लाइडिंग मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। इस ट्रांसमिशन में आपको 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर्स कॉम्बिनेशन के साथ कुल 8 गियर ऑपरेशन के लिए मिल जाते हैं। इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं। सोनालिका जीटी 26 ट्रैक्टर में पॉवर स्टीयरिंग मिलती है।

पावर टेक ऑफ (पीटीओ)

सोनालिका जीटी 26 ट्रैक्टर में 6 स्पलाइन टाइप की पावर टेक ऑफ (पीटीओ) ऑफर की गई है। यह पीटीओ 540 आरपीएम की स्पीड जनरेट करती है। इसमें इकोनॉमिक्स पीटीओ का ऑप्शन भी दिया गया है। पीटीओ संबंधित कृषि मशीनों को ऑपरेट करने के लिए सोनालिका जीटी 26 ट्रैक्टर का पावर टेक ऑफ (पीटीओ) 22 हार्स पावर की पावर जनरेट करती है। 

हाइड्रोलिक्स

सोनालिका जीटी 26 ट्रैक्टर में एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स ऑफर की गई है, जो कि काफी अच्छी मानी जाती है। इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी 850 किलोग्राम है, जो कि मिनी ट्रैक्टर सेगमेंट में अन्य ट्रैक्टरों से कहीं ज्यादा है। इस ट्रैक्टर में 30 लीटर कैपेसिटी का कुशन ईंधन टैंक देखने को मिल जाता हैं। 

टायर 

सोनालिका जीटी 26 ट्रैक्टर में आगे के टायर 6 X 12 और पीछे के टायर 8.3 X 20 के साइज में दिए गए हैं। यह ट्रैक्टर केवल 4 डब्ल्यूडी वेरियंट में ही अवेलेबल है। सोनालिका जीटी 26 मिनी ट्रैक्टर पर आपको 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी मिल जाएगी।    

सोनालिका जीटी 26 मिनी ट्रैक्टर (26Hp) की कीमत 

सोनालिका जीटी 26 (4X4) ट्रैक्टर की कीमत 4.60 लाख से लेकर 4.80 लाख रुपए है। यह कीमत कम या ज्यादा हो सकती है, क्योंकि अलग-अलग राज्य में रोड टैक्स, आरटीओ चार्ज अलग-अलग होते हैं। इस कारण ट्रैक्टर कीमत सटीक नहीं होती है। इस लेख में ट्रैक्टर की यह जो कीमत बताई गई है ये एक्स-शोरूम कीमत है, जिसे कंपनी निर्धारित करती है। अगर आप इस ट्रैक्टर की सटीक ऑन रोड की कीमत देखना चाहते हैं, तो अभी ट्रैक्टरगुरू वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। अगर आप अपने पुराने ट्रैक्टर को सही कीमत पर खरीदना या बेचना चाहते हैं और विभिन्न ट्रैक्टर मॉडल की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानना चाहते हैं, तो ट्रैक्टरगुरु एप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर