Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

महिंद्रा ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट जून 2024 : ट्रैक्टर की कुल बिक्री में 6 प्रतिशत की बढ़त, 47,319 यूनिट बेची

महिंद्रा ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट जून 2024 : ट्रैक्टर की कुल बिक्री में 6 प्रतिशत की बढ़त, 47,319 यूनिट बेची
पोस्ट -08 जुलाई 2024 शेयर पोस्ट

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून 2024 में 47,319 ट्रैक्टर बेचे, बिक्री में 6 प्रतिशत की दर्ज की वृद्धि

Mahindra Tractor Sales April 2024 : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विमेंट सेक्टर (एफईएस) ने जून 2024 महीने में अपने द्वारा बेचे गए ट्रैक्टर बिक्री की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें घरेलू और निर्यात बाजारों में ट्रैक्टर बिक्री की जानकारी दी गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून 2024 में कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू+निर्यात) में 6 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 47319 यूनिट बेची है, जबकि जून 2023 में कुल बिक्री 44478 ट्रैक्टर की थी। जून 2024 में ट्रैक्टर बिक्री में वृद्धि से पता चलता है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा एक बार फिर घरेलू और निर्यात बाजारों में अपनी मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब रही है। महिंद्रा ने जून 2024 में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 6 प्रतिशत और निर्यात ट्रैक्टर बिक्री में 28 प्रतिशत की मजबूत ग्रोथ दर्ज की है। आईए, इस ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट से जानते हैं कि महिंद्रा ने जून 2024 में घरेलू और निर्यात ट्रैक्टर बिक्री में कैसा प्रदर्शन किया है।

New Holland Tractor

जून 2024 के दौरान 45888 यूनिट की घरेलू बिक्री (Domestic sales of 45888 units during June 2024)

महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर (Mahindra Tractor) की घरेलू बिक्री की बात करें, तो जून 2024 के दौरान कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में 45888 इकाईयों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल जून 2023 में महिंद्रा की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 43364 इकाई थी। इससे पता चलता है कि कंपनी ने जून 2024 के दौरान घरेलू बिक्री में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।  

जून 2024 में 28 प्रतिशत अधिक ट्रैक्टर निर्यात किए (28 percent more tractors exported in June 2024)

महिंद्रा ट्रैक्टर्स की अगर निर्यात बिक्री की बात करें, तो महिंद्रा ने जून 2023 के मुकाबले में जून 2024 के दौरान 28 प्रतिशत अधिक ट्रैक्टर निर्यात किए है। कपंनी ने जून 2024 में अपने निर्यात बाजार में कुल 1431 यूनिट्स की बिक्री की है, जो जून 2023 में 1114 ट्रैक्टरों की थी। इस प्रकार कंपनी ने निर्यात बाजारों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जून 2024 में कुल 317 यूनिट़्स का निर्यात ज्यादा किया है।

महिंद्रा ट्रैक्टर की जून 2024 में कुल बिक्री (घरेलू+निर्यात) का डेटा (Mahindra Tractor Total Sales (Domestic+Export) Data in June 2024)

विवरण जून 2024 जून 2023 परिवर्तन (%) में
घरेलू बिक्री 45,888 43,364 6%
निर्यात बिक्री 1,431 1,113 28%
कुल बिक्री (घरेल+निर्यात) 47,319 44,478 6%

महिंद्रा एंड महिंद्रा की साल-दर-साल (YTD) बिक्री में 6 प्रतिशत की वृद्धि (Mahindra & Mahindra's year-on-year (YTD) sales rise by 6 percent)

अगर महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर्स की साल-दर-साल (YTD) की बिक्री की बात करें, तो चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में अप्रैल से जून 2024 तक की कुल बिक्री 121467 ट्रैक्टर की रही है, जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के पहले तीन महीने के दौरान 115009 यूनिट्स की रही थी। इस तरह कंपनी ने चालू वर्ष में पहली तिमाही में कुल बिक्री (घरेलू+निर्यात) में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

चालू वित्तवर्ष 2024-25 में अप्रैल से अब तक घरेलू बिक्री में 5 प्रतिशत की वृद्धि (Domestic sales up 5 per cent in the current financial year 2024-25 from April till now)

चालू वर्ष 2024-25 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अप्रैल से जून 2024 तक घरेलू बाजार में 116930 यूनिट्स बेची है, जबकि 4537 यूनिट्स का निर्यात चालू वर्ष के पहले तीन महीने (अप्रैल से जून) तक किया गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले तीन महीने (अप्रैल से जून) के दौरान महिंद्रा ने साल-दर-साल घरेलू बिक्री में 5 प्रतिशत और निर्यात ट्रैक्टर बिक्री में 45 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।

चालू वर्ष की पहली तिमाही, अप्रैल से जून 2024 तक की बिक्री (घरेलू+निर्यात) डेटा (Sales (domestic+exports) data for the first quarter of the current year, April to June 2024)

विवरण

YTD 2024-25 अप्रैल से जून ( 3 महीने)
YTD 2024-25 YTD 2023-24 परिवर्तन (% में)
घरेलू बिक्री 1,16,930 1,11,875 5%
निर्यात 4,537 3,134 45%
कुल बिक्री 1,21,467 1,15,009 6%

ट्रैक्टरों की मांग मजबूत रहने की संभावना (Demand for tractors likely to remain strong)

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर, अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कपंनी के बिक्री पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, “हमने जून 2024 के दौरान 45,888 ट्रैक्टर घरेलू बाजार में बेचे हैं, जो गतवर्ष की तुलना में 6 % की वृद्धि को प्रदर्शित करता है। सरकार द्वारा खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि, सभी प्रमुख खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि और देशभर में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की हालिया घोषणा से किसानों में सकारात्मक भावनाएं आई हैं। बयान में उन्होंने कहा, "भूमि की तैयारी और खरीफ फसल की बुवाई में वृद्धि से खुदरा बिक्री में बढ़ने के साथ, आगामी महीनों में ट्रैक्टरों की मांग मजबूत रहने की संभावना है।" हमने जून 2024 के दौरान 1,431 ट्रैक्टर का निर्यात किया है, जो यह दर्शाता है कि अब अंतराष्ट्रीय बाजारों में भी महिंद्रा के नवीनतम तकनीकों से लैस कृषि उत्पादों को लोकप्रियता मिल रही है।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर