खेती और ढुलाई संबंधित कार्यों के लिए महिंद्रा के ट्रैक्टर भारतीय किसानों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। यदि किसान नए ट्रैक्टर में निवेश करने की योजना बनाता है, तो उसके मन में सबसे पहला नाम महिंद्रा ट्रैक्टर ब्रांड का ही आता है। क्योंकि महिंद्रा अपने ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप ही किफायती ट्रैक्टर मॉडल डिजाइन करता है। इसके ट्रैक्टर किसानों को सबसे कम ईंधन खपत और लॉन्ग लाइफ का भरोसा दिलाते हैं। महिंद्रा द्वारा किसानों के लिए “महिंद्रा 275 डीआई एसपी प्लस (Mahindra 275 DI SP PLUS) ट्रैक्टर” पेश किया है, जो अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ईंधन दक्षता और मजबूत निर्माण के लिए जाना जाता है। तकनीकी रूप से यह एक एडवांस कृषि मशीन है, जो अपनी श्रेणी में सबसे अधिक इंजन शक्ति प्रदान करता है। महिंद्रा 275 डीआई एसपी 2x2 ट्रैक्टर स्टाइल और कार्यक्षमता सुनिश्चित करता है। यह ट्रैक्टर छह साल की वारंटी के साथ आता है। अगर आप खेती और ढुलाई के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर की तलाश में हैं, तो महिंद्रा 275 डीआई एसपी प्लस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आइए, जानते हैं इस महिंद्रा ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन के बारे में।
महिंद्रा 275 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर 3 सिलेंडर, 2048 सीसी क्षमता वाले वाटर कूल्ड इंजन से लैस है, जो 37 हॉर्स पावर और 146 एनएम टॉर्क के साथ ट्रैक्टर को जबरदस्त पावर प्रदान करता है। यह डुअल टाइप डुअल एलीमेंट एयर फिल्टर के साथ इंजन को धूल और मिट्टी से सुरक्षित रखता है। महिंद्रा 2WD ट्रैक्टर डुअल-एक्टिंग पावर स्टीयरिंग और 1500 किलोग्राम की हाइड्रोलिक्स लिफ्टिंग क्षमता से लैस है, जो आपको विभिन्न भारी उपकरणों को जोड़ने की क्षमता प्रदान करती है। 24.5 kW (32.9 HP) की प्रभावशाली पीटीओ शक्ति की विशेषता वाला, महिंद्रा 275 डीआई एसपी प्लस विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूरा करने में बेहतर दक्षता सुनिश्चित करता है। महिंद्रा 275 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर में निवेश करने से निस्संदेह आपकी उत्पादकता बढ़ेगी और आपका लाभ अधिकतम होगा।
उद्योग में पहली बार, 6 साल की वारंटी महिंद्रा 275 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर आपको पूरी तरह से मन की शांति के साथ काम करने में मदद करता है। ट्रैक्टर पर 2 साल की मानक वारंटी और इंजन एवं ट्रांसमिशन वियर एंड टियर आइटम पर 4 साल की वारंटी मिलती है। भारतीय मार्केट में इस महिंद्रा ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.04 लाख से लेकर 6.31 लाख रुपए है। इस ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइस राज्यों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है, जिसमें लगने वाले सभी टैक्स जैसे आरटीओ शुल्क, जीएसटी और रोड टैक्स आदि शामिल हो सकते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y
कुबोटा MU5502 55 एचपी ट्रैक्टर: फीचर्स, कीमत और प्रदर्शन क्षमता जानें
जॉन डियर 5210 गियरप्रो: उन्नत तकनीक से लैस 50 एचपी का दमदार ट्रैक्टर
फार्मट्रैक 6055 पावरमैक्स ट्रैक्टर: जानिए कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस
वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स अक्टूबर 2025: बिक्री में 89% की रिकॉर्ड ग्रोथ
Mahindra Expands Farm Machinery Range with Groundnut Thresher for 4 States
रबी सीजन के लिए किसानों को सस्ती दरों पर मिलेगी DAP और NPK खाद
Dairy Business : युवाओं को कामधेनु योजना के तहत 25-33% तक सब्सिडी
Electric Tractor Market Will Reach $426.67 Million by 2033 at 10.34% CAGR