Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जून 2023 में 9850 ट्रैक्टर बेचे, कुल बिक्री में 2% की गिरावट

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जून 2023 में 9850 ट्रैक्टर बेचे, कुल बिक्री में 2% की गिरावट
पोस्ट -04 जुलाई 2023 शेयर पोस्ट

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड की जून 2023 की ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट 9850 ट्रैक्टर बेचे

देश की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने हाल ही में जून 2023 की ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट जारी की है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने घरेलू और निर्यात में कुल 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9850 एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर बेचे हैं। आईये कंपनी द्वारा जारी ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट जून 2023 से जानें कि एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जून महीने में घरेलू और निर्यात बाजार में ट्रैक्टर बिक्री में कैसा प्रदर्शन किया है?

New Holland Tractor

एस्कॉर्ट्स कुबोटा सेल्स रिपोर्ट : घरेलू और निर्यात बाजार में 9,850 ट्रैक्टर बेचे

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट के अनुसार जून महीने के दौरान एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने घरेलू और निर्यात बाजार में कुल 9850 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि कंपनी ने पिछले साल जून 2022 में घरेलू और निर्यात में कुल 10,051 कुबोटा ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। इन सेल्स आंकड़ों से पता चलता है कि एस्कॉर्ट्स कुबोटा की ट्रैक्टर बिक्री जून 2022 की तुलना में 2 प्रतिशत कम है। 

घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 0.1 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बेचे 9270 ट्रैक्टर 

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जून 2023 के दौरान घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 0.1 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ कुल 9270 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि कंपनी ने पिछले साल जून 2022 के दौरान कुल 9,265 ट्रैक्टर बेचे थे। पिछले साल जून 2022 की तुलना में यह ट्रैक्टर सेल्स थोड़ी अधिक है, जो घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में कंपनी का संतोषजनक प्रदर्शन दिखाता है। 

निर्यात ट्रैक्टर बिक्री में 26.2 प्रतिशत की भारी गिरावट, कुल 580 ट्रैक्टर बेचे 

कंपनी की निर्यात बिक्री की बात कि जाए तो एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जून 2023 के महीने में मात्र 580 ट्रैक्टर की बिक्री निर्यात बाजार में की है, जबकि जून 2022 के दौरान कंपनी ने निर्यात बाजार में कुल 786 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। इस प्रकार कंपनी ने जून 2023 में निर्यात ट्रैक्टर बिक्री में 26.6 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की है। 

जून 2023 में घरेलू और निर्यात बाजार में कुल ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े

विवरण  जून 2023 जून 2022  परिवर्तन (%में)
घरेलू  9270     9265 0.1 %
निर्यात  580 786 -26.6 % 
कुल सेल्स 9850 10051  -2.0 %

वित्तीय वर्ष 2023-24 के तीन महीनों (अप्रैल-जून) में बेचे गए ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के शुरूआती तीन महीनों (अप्रैल-जून) के दौरान घरेलू और निर्यात बाजार में 0.8 प्रतिशत की कमी के साथ कुल 26,582 ट्रैक्टरों की बिक्री की है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी ने इसी समान अवधि के दौरान घरेल और निर्यात बाजार में कुल 26,797 ट्रैक्टर बेचे थे। एस्कॉर्ट्स कुबोटा की ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट दर्शाती है कि कंपनी को चालू  वित्तवर्ष 2023-24 के तीन महीनों में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 2.5 प्रतिशत का फायदा हुआ है। कंपनी ने घरेलू बाजार में अप्रैल से जून 2023 के दौरान कुल 25,226 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी ने इन तीन महीनों के दौरान कुल 24,608 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। वहीं, कंपनी ने वित्तवर्ष 2023-24 में तीन महीनों (अप्रैल-जून) के दौरान अपने ट्रैक्टर निर्यात में 38.1 प्रतिशत की भारी कमी के साथ कुल 1356 ट्रैक्टर निर्यात किए हैं, जबकि पिछले साल एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने इन तीन महीनों (अप्रैल-जून) के दौरान निर्यात में कुल 2189 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। 

वित्तीय वर्ष 2023-24 में तीन महीनें (अप्रैल-जून) में एस्कॉर्ट कुबोटा ट्रैक्टर सेल्स के कुल आंकड़े

विवरण  वित्तीय वर्ष 23-24 वित्तीय वर्ष 22-23 परिवर्तन (%में)
घरेलू  25,226 24,608  + 2.5 %
निर्यात  1356 2189 - 38.1 %
कुल बिक्री 26,582 26,797 - 0.8 %

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर