Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 75 एचपी में दमदार 5 हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर जानें कीमत और लोडिंग क्षमता

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 75 एचपी में दमदार 5 हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर जानें कीमत और लोडिंग क्षमता
पोस्ट -26 दिसम्बर 2023 शेयर पोस्ट

75 एचपी में टॉप 5 ट्रैक्टर, जो हैं खेती के बेताज बादशाह, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Tractors In India : देश के कृषि क्षेत्र में आधुनिक यंत्रों को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है, जिसके कारण आज कृषि में एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस कृषि मशीनरी के इस्तेमाल से किसान खेती में फसल उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने में समक्ष हो पा रहे हैं। हालांकि, वाणिज्यिक खेती के कार्यों में उपयोग होने वाले इन कृषि यंत्रों को चलाने के लिए हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है। ऐसे में  अगर आप किसान है और खेती एवं कृषि से संबंधित अन्य कार्यों के लिए 75 एचपी में बेस्ट हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर की तलाश कर रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए खास हो सकती है। इसमें हम 75 एचपी सीरीज में टॉप 5 सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी लेकर आए हैं, जो अलग-अगल ब्रांड से आते हैं। इन अलग-अलग ब्रांड द्वारा विकसित ट्रैक्टर भारत सहित विदेशों के किसानों द्वारा भी खूब पंसद किए जाते हैं।  75 एचपी वाले ये सभी हेवी ड्यूटी ट्रैक्टर कमर्शियल खेती के कार्यों के लिए बेताज बादशाह है। ये बड़े-बड़े कृषि क्षेत्रों में जुताई एवं बुवाई के अनुप्रयोग में मदद करते हैं और किसानों को उच्च इंजन क्षमता एवं कुशल ईंधन दक्षता के साथ खेती में उत्पादकता बढ़ाने और लाभ में वृद्धि करने में समक्ष बनाते हैं। आइए, जानते हैं औद्योगिक खेती में भारी कार्यों के लिए विकसित ये हेवी ट्रैक्टर किन-किन प्रतिष्ठित ब्रांड से आते हैं और इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन क्या है?

New Holland Tractor

भारत में 75 एचपी ट्रैक्टर : सर्वश्रेष्ठ 5 ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी

देश में हेवी ड्यूटी ट्रैक्टरों की एक विस्तृत श्रृंखला किसानों के लिए उपलब्ध है। यहां हम 5 टॉप 75 एचपी ट्रैक्टरों की जानकारी देने जा रहे हैं। हम जिन 5 सर्वश्रेष्ठ हेवी ट्रैक्टरों की बात कर रहे हैं इनके नाम हैं : 

  • जॉन डियर 5075ई (John Deere 5075E)
  • मैसी फर्ग्यूसन 2635 4WD (Massey Ferguson 2635 4WD)
  • न्यू हॉलैंड 5630 टीएक्स प्लस (New Holland 5630 TX Plus)
  • सॉलिस 7524 एस (Solis 7524 S)
  • सोनालिका टाइगर डीआई 75 4WD  (Sonalika Tiger DI 75 4WD)

उपरोक्त सभी सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर मॉडल 75 एचपी श्रेणी में आते हैं, जो खेती के कामों के लिए उपयोगी हेवी कृषि यंत्रों के साथ बेहतर तरीके से काम करते हैं। ये सभी मॉडल भारत में व्यापारिक खेती के लिए सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाले ट्रैक्टर हैं और ये सभी अलग-अलग लोकप्रिय ब्रांड द्वारा निर्मित है। 75 एचपी श्रेणी के इन ट्रैक्टरों के इस्तेमाल से आप बड़े क्षेत्र में कम श्रम लागत और समय में खेती के विभिन्न कामों को आसानी से कवर कर सकते हैं।     

जॉन डियर 5075ई (John Deere 5075E)

जॉन डियर 5075ई (John Deere 5075E) एक 75 एचपी रेंज का उच्च इंजन प्रदर्शन क्षमता वाला दमदार ट्रैक्टर है। भारत में यह 75 एचपी ट्रैक्टर औद्योगिक अनुप्रयोगों एवं वाणिज्यिक खेती के विभिन्न इंप्लीमेंट के उपयोग के लिए लोकप्रिय है। यह 75 एचपी ट्रैक्टर भारत में सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर और कृषि उपकरण निर्माता ब्रांड जॉन डियर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से आता है। यह ट्रैक्टर एक शक्तिशाली पॉवरटेक इंजन से लैस है, जो पॉवरटेक उत्सर्जन मानदंडों का अनुपालन करता है। इसमें इंजन टाइप- जॉन डियर 3029 एच, 75 एचपी (55 kW), 3 सिलेंडर, टर्बो चार्ज, HPCR ईंधन इंजेक्शन सिस्टम वाल इंजन है, जो 2900 सीसी के साथ 2400 आरपीएम देता है। यह इंजन ओवरफ्लो रिजर्वायर से ठंडा होने वाला कूलेंट, स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड इंजन है। इसमें ड्राई टाइप डुअल एलीमेंट एयर फिल्टर है। जॉन डियर 5075ई हैवी डयूटी ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड + 4रिवर्स (गियरप्रो स्पीड), 12 फॉरवर्ड + 12 रिवर्स (पॉवर रिवर्सर स्पीड), 9 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स (क्रीपर स्पीड) आदि गियर बॉक्स ऑप्शन है। इसमें डुअल क्लच, ड्राई-क्लच, ईएच क्लच  (वैकल्पिक), ऑयल इमर्स्ड डिस्क ब्रेक, 63.7 एचपी पीटीओ, अधिकतम हाइड्रॉलिक्स लिफ्टिंग कैपसिटी 2500 किलोग्राम, पॉवर स्टीयरिंग/टिल्ट स्टीयरिंग ऑप्शनल है। शक्तिशाली और बहुमुखी 75 एचपी वाले जॉन डियर 5075E ट्रैक्टर की कीमत 14,50,000 रुपए से शुरू होती है और 15,25,000 रुपए तक जाती है। यह 75 एचपी हैवी ट्रैक्टर खेती के साथ-साथ गैर-खेती अनुप्रयोगों जैसे लोडर, डोजर और ट्रैक्टर माउंटेड कंबाइन (TMC) के लिए उपयोगी है। 

मैसी फर्ग्यूसन 2635 4WD / Massey Ferguson 2635 4WD

75 एचपी वाला मैसी फर्ग्यूसन 2635 4WD ट्रैक्टर अपनी श्रेणी में सबसे मजबूत और शक्तिशाली कृषि ट्रैक्टर है। इसमें  SIMPSONS T III A TSJ436, 75 HP (55.14 kW), 4 सिलेंडर रोटेरी पंप फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम वाला इंजन है। यह इंजन 3600 क्यूबिक कैपेसिटी (CC) डिस्प्लेसमेंट के साथ 2000 RPM जेनरेट करता है। यह 63.75 एचपी टेक-ऑफ पावर के साथ जो इसे श्रेणी में विभिन्न कृषि उपकरणों के लिए उपयोगी बनाता है।  इसके साथ ही, इसमें 12F + 4R  गियर विकल्प के साथ पार्शियल सिंक्रोमेश गियरबॉक्स सिस्टम है, जो इसके खेती और गैर खेती के ऑपरेशन के दौरान बिना शोर और झटके के सुचारू गति प्रदान करता है। इसकी फॉरवर्ड स्पीड 33.6 kmph है। इसका 6 स्प्लाइन आईपीटीओ 540 @ 1790 आरपीएम स्पीड जनरेट करता है, जो इसे रोटवेटर स्प्रेयर जैसे कृषि अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त बनाते हैं। इसमें CAT-II टॉप लिंक सेंसिंग हाइड्रॉलिक्स है , जो इसे 2145 किलोग्राम भार उठाने की क्षमता प्रदान करता है। इसमें ऑयल इमर्स्ड डिस्क ब्रेक, पावर स्टीयरिंग, स्प्लिट टॉर्क क्लच है। भारत में मैसी फर्ग्यूसन ब्रांड के मैसी फर्ग्यूसन 2635 4WD ट्रैक्टर की कीमत 15,03,350 रुपए से लेकर 16,64,200 रुपए तक है। इसमें किसानों को 2WD वेरिएंट भी मिलता है। 

न्यू हॉलैंड 5630 टीएक्स प्लस (New Holland 5630 TX Plus)

न्यू हॉलैंड 5630 टीएक्स प्लस 75 एचपी श्रेणी में एक मजबूत और पॉवरफुल इंजन से लैस ट्रैक्टर है। इसे भारत में किसानों द्वारा अधिक पंसद किया जाता है। इसमें 2900 सीसी के साथ 4 सिलेंडर इंजन है, जो 75 एचपी पर 1800 आरपीएम की जबरदस्त पावर जनरेट करता है। इसमें 8" का डुअल-एलिमेंट, ड्राई-टाइप टाइप का एयर फिल्टर है और इसका कूलेंट कूल इंजन कूलिंग सिस्टम इंजन को लंबे समय तक ठंडा रखता है। इसमें यांत्रिक रूप से सक्रिय तेल में डूबे हुए मल्टी डिस्क ब्रेक है, जो ऑपरेशन के दौरान इसे सुचारू ब्रेकिंग प्रदान करते हैं। इस न्यू हॉलैंड 75 एचपी ट्रैक्टर की कीमत 14,14,877 रुपए से 15,41,611 रुपए तक है। इसकी 56 एचपी की पीटीओ एचपी इसे खेती के जुताई से लेकर बुवाई तक के विभिन्न कार्यों को आसानी से पूरा करने के लिए इसे सक्षम बनाते हैं। इसमें 2000 किलोग्राम भार उठाने वाली हाइड्रोलिक्स है। साथ इसमें स्वतंत्र क्लच लीवर के साथ डबल क्लच गियर बॉक्स है, जिसमें 12F + 3R गियर विकल्प मिलते हैं। इसका पार्शियल कांस्टेट मेश ट्रांसमिशन सिस्टम ट्रैक्टर को  सुचारू रूप से काम करने की अनुमति प्रदान करता है। 

सोलिस 7524 एस (Solis 7524 S)

सोलिस 7524 एस 75 एचपी वाला 4WD ट्रैक्टर है। औद्योगिक एवं वाणिज्यिक खेती के अनुप्रयोगों के लिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला सॉलिस ट्रैक्टर है। इसमें 75 एचपी इंजन क्षमता, 4 सिलेंडर, स्टेज 2/स्टेज3 उत्सर्जन, टर्बोचार्ज वाला 4712 सीसी क्षमता का इंजन है। यह इंजन श्रेणी में 2200 आरपीएम की उच्च पावर और 290 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है । इसमें ड्राई-टाइप एयर फिल्टर है, जो इंजन को साफ और स्वच्छ रखने में मददगार है। इसमें कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स/ पार्शियल सिंक्रो मेश शटल ट्रांसमिशन वैकल्पिक है। इस शटल ट्रांसमिशन में 12 फॉरवर्ड + 12 रिवर्स गियर के ऑप्शन है, जो विभिन्न कामों के लिए सुचारू स्पीड गियर प्रदान करता है।  इस सॉलिस 75 एचपी ट्रैक्टर की भारत में कीमत 12,50,000 रुपए से लेकर 14,20,000 रुपए तक है। इसमें 63 एचपी पीटीओ, मल्टी-डिस्क आउटबोर्ड तेल में डूबा हुआ (ओआईबी) ब्रेक, पावर स्टीयरिंग और 2500 किलोग्राम तक उच्च भार उठाने की क्षमता वाली हाइड्रोलिक्स है, जो इसे भारत में व्यापारिक खेती के कार्य के लिए लोकप्रिय बनाते हैं। 

सोनालिका टाइगर डीआई 75 4WD / Sonalika Tiger DI 75 4WD

भारत में सर्वश्रेष्ठ 75 एचपी हैवी ट्रैक्टरों में सोनालिका इंटरनेशनल ब्रांड द्वारा निर्मित सोनालिका टाइगर डीआई 75 4WD ट्रैक्टर का नाम भी शामिल है। यह व्यापारिक खेती में फसल उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने में किसानों की मदद करता है। देश में सर्वाधिक तौर पर सोनालिका टाइगर डीआई 75 4WD ट्रैक्टर का प्रयोग कृषि और गैर-कृषि उद्देश्याें की आवश्यकताओं को पूरा करने में किया जाता है। इसमें 75 एचपी श्रेणी का 4 सिलेंडर वाला वॉटर कूल्ड कूलिंग इंजन है, जो 4712 सीसी के साथ 2200 आरपीएम का पावर उत्पन्न करता है। इसका ड्राई-टाइप एयर फिल्टर इंजन को एक बेहतर सेहत प्रदान करता है। इसमें शटल टेक सिंक्रो कम कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन के साथ 12 फॉरवर्ड और 12 रिवर्स स्पीड गियर है, जो ट्रैक्टर को ऑपरेशन के दौरान स्मूथ गियर स्विचिंग की अनुमति देता है। यह ट्रेम स्टेज IV उत्सर्जन मानदंडों की अनुपालन करता है। इसमें 65 एचपी पीटीओ और 2200 किलोग्राम भार आसानी से उठाने वाली एडवांस्ड 5जी हाइड्रोलिक्स है, जो ट्रैक्टर को खेती के लिए उपयोगी विभिन्न भारी कृषि उपकरणों को उठाने एवं कार्य करने की क्षमता प्रदान करते हैं। सोनालिका टाइगर डीआई 75 4WD (Sonalika Tiger DI 75 4WD) ट्रैक्टर की भारत में कीमत 14,20,000 रुपए से शुरू होती है और 14,72,500 रुपए तक जा सकती है।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर