Financial assistance for employment Yojana : आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवारों के लिए बड़ी खबर है। यदि आप खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं, उसके लिए पर्याप्त पैसा नहीं है, तो यह खबर आप के लिए एकदम खास होने वाली है। इसमें हम एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे है, जिसका लाभ उठाकर आप आसानी से खुद का काम शुरू कर सकते हैं। दरअसल, गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए बिहार सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य राज्य में रहने वाले ऐसे परिवारों को रोजगार के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है, जो खुद का काम शुरू करना चाहते हैं। इस योजना के तहत 94 लाख परिवारों को पात्र माना गया है। सरकार इन परिवारों को 2-2 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जिससे वे अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें। आइए, इस नई योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मीडिया जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में हलचल तेज हो गई है। अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में चुनाव की घोषणा हो सकती है और नवंबर में मतदान होने की संभावना है। इससे पहले राज्य की जनता के लिए अच्छी खबरें आनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बड़ा बदलाव करते हुए वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए प्रतिमाह करने का ऐलान कर दिया है। लंबे समय से इन पेंशनों की बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी, जिसे अब मंजूरी दे दी गई है। इसी दिशा में, बिहार सरकार ने एक नई योजना शुरू करने की तैयारी कर ली है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को खुद का काम शुरू करने के लिए 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह सहायता स्वरोजगार को बढ़ावा देने और राज्य में बेरोजगारी दर कम करने के उद्देश्य से दी जाएगी, जिससे लोग खुद का व्यापार, सेवा या उत्पादन से जुड़ा कोई भी काम शुरू कर सकेंगे।
खास बात यह है कि यह योजना सभी जाति या वर्ग के गरीब परिवारों के लिए है। राज्य में आर्थिक रूप से पिछड़े (economically backward) सवर्ण, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित और अल्पसंख्यकों को इस योजना की श्रेणी में रखा गया है। बिहार सरकार ने 2023 की जातीय जनगणना के आधार पर जो रिपोर्ट तैयार की है, उसमें अलग-अलग समुदाय के 94 लाख परिवार इस श्रेणी में पात्र पाए गए हैं। सरकार इन पात्र परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। जानकारी के मुताबिक इसकी शुरुआत हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, बिहार में गरीब और बेरोजगार परिवारों को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी। खास बात यह है कि इस सहायता राशि (आर्थिक मदद) को वापस करने की जरूरत नहीं होगी। यह भी जानकारी मिली है कि जरूरत पड़ने पर यह राशि 2 लाख रुपए से अधिक भी की जा सकती है। इस योजना का लाभ उन्हीं परिवारों को मिलेगा, जो बिहार सरकार की तय पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं और गरीबी रेखा से नीचे (BPL) की श्रेणी में आते हैं। इसके साथ ही बिहार की जातीय जनगणना 2023 सूची में नाम होना भी जरूरी है। योजना में आवेदन के समय आवेदक को आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा।
बिहार में हाल ही में हुई 2023 की जातीय जनगणना के मुताबिक, राज्य की आबादी में 36 प्रतिशत लोग अति पिछड़ा वर्ग (EBC) से, 13% अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से, 1.68% अनुसूचित जनजाति से हैं। वहीं, अनुसूचित जाति (दलित) की हिस्सेदारी 65% और सामान्य वर्ग की आबादी 52% बताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार की कुल आबादी 2 करोड़ से अधिक है। इसमें से 94 लाख लोग ऐसे हैं, जिनकी मासिक आय सिर्फ 6000 रुपए या इससे कम है। सरकार ने इन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को ध्यान में रखते हुए इस नई योजना की शुरुआत की है, जिसका सीधा लाभ इन 94 लाख जरूरतमंद लोगों को मिलेगा।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y