Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

पीएम आवास योजना : इस साल तक 2.92 करोड़ घरों का लक्ष्य, ऐसे करें आवेदन

पीएम आवास योजना : इस साल तक 2.92 करोड़ घरों का लक्ष्य, ऐसे करें आवेदन
पोस्ट -29 जुलाई 2023 शेयर पोस्ट

पीएम आवास योजना : गांव के लोगों का बदलेगा जीवन, मिलेगा नया और पक्का घर

जीवन की बेसिक सुविधाओं की बात करें तो आवास उनमें से एक है। लेकिन आज भी करोड़ों की संख्या में देश में लोग बेघर हैं। ग्रामीण इलाकों में बेघर लोगों की संख्या सबसे ज्यादा होती है, ग्रामीण इलाकों में लोग खुशहाल रहें, उनका अपना एक घर हो। इसके लिए भारत सरकार ने 2.92 करोड़ परिवारों को नया और पक्का मकान देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। करोड़ों परिवारों को इस स्कीम से छत मिलेगी, जिसका नाम पीएम आवास योजना है। पीएम आवास योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष 2023-24 तक सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ 2.95 करोड़ घर का लक्ष्य रखा गया है। पीएम आवास योजना के तहत इसके लिए आवेदन भी लिए जा रहे हैं ताकि इस लक्ष्य को समय पर पूरा किया जा सके। 

New Holland Tractor

ट्रैक्टर गुरु के इस पोस्ट पीएम आवास योजना, पात्रता शर्तें, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

कितना होगा फायदा / योजना का लक्ष्य

ग्रामीण परिवारों को घर देने के लक्ष्य में अब तक 2.41 करोड़ घरों का निर्माण पूरा हो चुका है। जबकि सरकार द्वारा मार्च 2024 तक इसका लक्ष्य 2.95 करोड़ घरों का है। यानी 54 लाख घरों का निर्माण लक्ष्य अभी भी अधूरा है। यदि आप अभी तक पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ नहीं उठा पाए हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है कि तय लक्ष्य के पूरा होने से पहले इस योजना में आवेदन कर दें। अब 54 लाख नए घरों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी जाएगी। 19 जुलाई 2023 तक इस योजना के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति देखने को मिली है। विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 2.92 करोड़ घरों को निर्माण की मंजूरी भी दे दी गई है। 

किन्हें मिलेगा फायदा / पात्रता शर्तें

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का फायदा, ग्रामीण इलाकों के रहने वाले उन ग्रामीण परिवारों को मिलेगा जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है। लाभार्थियों की पहचान, 2011 में उल्लेखित विशिष्ट आवास अभाव मापदंडों के अनुसार की जाती है। इसके लिए ग्राम सभा की भी स्वीकृति ली जाती है। इसके अलावा भी कुछ पात्रता शर्तें रखी गई है। जो उनकी आय या सालाना इनकम के आधार पर रखी गई है।

  • व्यक्ति की वार्षिक आय 6 से 12 लाख रुपए के बीच होना अनिवार्य है।
  • कम सालाना इनकम वाले समूहों के व्यक्ति की आय 3 से 6 लाख रुपए के बीच होनी चाहिए।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के व्यक्तियों की आय 3 लाख रुपए तक होनी चाहिए। 

योजना का उद्देश्य

पीएम आवास योजना के कुछ उद्देश्य हैं, जो इस प्रकार हैं।

  • ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा पक्का मकानों का निर्माण किया जा सके।
  • झुग्गी झोपड़ियों की संख्या कम किया जा सके।
  • आम लोगों के घर का सपना पूरा किया जा सके।

कितना मिलेगा पैसा / योजना का लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना दो टाइप्स में पूरे देश में लागू है। पीएम आवास योजना शहरी और पीएम आवास योजना ग्रामीण। पीएम आवास योजना ग्रामीण की बात करें तो इस योजना के तहत 1.20 लाख से 1.30 लाख रुपए तक की सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि तीन किश्तों में दी जाती है। हर एक किश्त देने के बाद सर्वेक्षण किया जाता है। अगर किश्त के अनुसार निर्माण कार्य चल रहा होता है, तभी आगे की दो किश्तें दी जाती है। 

आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदन प्रपत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन का मालिकाना दस्तावेज
  • बिजली बिल ( पता के लिए यदि हो )
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल आईडी ( यदि हो )

कैसे पाएं लाभ / आवेदन प्रक्रिया

पीएम आवास योजना ग्रामीण में आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। आवेदन ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। यह आवेदन ग्राम पंचायत स्तर पर लिया जाता है। आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन करने के लिए सभी जरूरी कागजातों को तैयार रखें।

  • पीएम आवास योजना ग्रामीण की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx पर जाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें, सभी जरूरी कागजातों, सफेद कागज पर हस्ताक्षर के साथ पीडीएफ फ़ाइल तैयार रखें।
  • योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने पंचायत सचिव से संपर्क करें और पंचायत सचिव के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर