Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

पीएम आवास योजना : देश के 21 हजार किसानो को मिलेंगे सस्ते घर

पीएम आवास योजना : देश के 21 हजार किसानो को मिलेंगे सस्ते घर
पोस्ट -26 फ़रवरी 2023 शेयर पोस्ट

जानिए पीएम आवास योजना में आवास किसान सब्सिडी को कैसे मिलेगा लाभ

भारत की आबादी बढ़ने के साथ ही आवासीय समस्या भी गहराने लगी है। आज भी लाखों लोगों को आर्थिक तंगी के कारण अपना घर नसीब नहीं हो पाता। अनेक गरीब लोग झोपड़ पटि्टयों में अपना जीवन गुजार देते हैं। ऐसे में सरकार का यह दायित्व बनता है कि बेघर लोगों को आसान किश्तों पर आशियाना उपलब्ध कराए। हर कोई महंगे मकान नहीं खरीद सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लांच की गई पीएम आवास योजना बहुत लोकप्रिय हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस महत्वपूर्ण  स्कीम के तहत 126 शहरों में 21,000 मकानों का निर्माण किया जाएगा। इन मकानों का आवंटन बुकिंग के आधार पर किया जाएगा। पीएम आवास योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें लाभार्थी को सब्सिडी राशि उपलब्ध हो जाती है। यहां ट्रैक्टर गुरू की इस पोस्ट में आपको पीएम आवास योजना के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

New Holland Tractor

पीएम आवास योजना में कितनी सब्सिडी मिलेगी?

पीएम आवास योजना में सरकार कितनी सब्सिडी प्रदान करती है? इसके बारे में बता दें कि इस योजना में अल्प आय वाले किसान परिवार को  2.67 लाख रुपये का अनुदान लाभार्थी को मिल जाता है। इसके लिए योजना में आवेदन करना जरूरी है। वहीं मध्यम वर्गीय परिवारों को सब्सिडी का लाभ 2.30 लाख रुपये से लेकर 2.35  लाख रुपये तक मिलता है। योजना में आवेदन करने के बाद लाभार्थी आवंटन सूची में अपना नाम सर्च कर सकते हैं।  इस तरह से आपको अपना आशियाना सस्ती दरों पर मिल सकेगा।

कहां बनाए जाएंगे 21,000  मकान

केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के 126 शहरी क्षेत्रों में कम आय वर्ग के परिवारों के लिए पीएम आवास बनाए जाएंगे। इन मकानों की संख्या 21,340 होगी। इस योजना पर करीब 644 करोड़ 17 लाख 54 हजार रुपये की लागत आएगी। इसके लिए स्वीकृति मिल चुकी है। ये आवास बुकिंग की प्राथमिकता के आधार पर जरूरतमंद लोगों को आवंटित किए जाएंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई थी। इसमें मुख्य सचिव ने कहा था कि राज्य स्तरीय स्वीकृति समिति द्वारा पीएम आवास योजना सबके लिए आवास मिशन के अंतर्गत 126 नगरीय निकायों में 21 हजार 340 आवास निर्माण की स्वीकृति दे दी है।

पीएम आवास योजना में आवश्यक कागजात

पीएम आवास योजना के लिए जो आवश्यक दस्तावेज जरूरी हैं वे इस प्रकार हैं-:

  • आवेदनकर्ता का आधारकार्ड
  • आवेदक का पैनकार्ड
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता का आय प्रमाण पत्र
  • परिवार राशनकार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर जो आधारकार्ड से लिंक हों
  • आवेदनकर्ता के बैंक खाते की पासबुक
  • आवेदनकर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो

छत्तीसगढ़ में  पीएम आवास योजना के तहत आवेदन के लिए क्या करें?

पीएम आवास योजना छत्तीसगढ़ में आवेदन कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जा सकता है। इसमें आपको सीएससी पर जाना होगा। यहां छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री आवास योजना का एप्लीकेशन फॉर्म  लेकर उसमें पूछी गई जानकारियों को सही से भरना होगा। इसके बाद इस एप्लीकेशन फार्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करना चाहिए। वहीं यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक सूची तैयार की जाएगी। इसी के अनुसार आवेदक को सरकार की ओर से वित्तीय सहायता जारी होगी।

आवास लाभार्थी सूची में अपना नाम देखें

पीएम आवास योजना शहरी के तहत आवेदन करने के बाद इसकी लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आपको यह प्रक्रिया अपनानी होगी जो इस प्रकार है-:

  • सर्वप्रथम पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर सर्च बेनेफिशरी ऑप्शन के अंदर बनेफिशरी वाइज फंड रिलीज पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें पहला ऑप्शन सर्च बनेफिशरी का ऑप्शन दिखाई देगा इसी पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपसे आधार नंबर  पूछा जाएगा।
  • अपना आधार नंबर लिखना लिखें और शो के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने के बाद आपके सामने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम देख सकते हैं।
  •  आपको पीएम आवास योजना में कितनी राशि का जारी की गई है इसके लिए आपको सर्च के अंदर दिए गए बनेफिशरी वाइज फंड रिलीज पर क्लिक करना होगा।
  •  ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। यहां अपना मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक है उसे भरना होगा।
  •  इसके बाद और सेंट ओपीटी sent OTP पर क्लिक करना होगा।
  •  अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी के जरिये आप सब्सिडी लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम और कितना पैसा सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में आपको मिला है इसका पता कर  सकेंगे।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर