भारत की आबादी बढ़ने के साथ ही आवासीय समस्या भी गहराने लगी है। आज भी लाखों लोगों को आर्थिक तंगी के कारण अपना घर नसीब नहीं हो पाता। अनेक गरीब लोग झोपड़ पटि्टयों में अपना जीवन गुजार देते हैं। ऐसे में सरकार का यह दायित्व बनता है कि बेघर लोगों को आसान किश्तों पर आशियाना उपलब्ध कराए। हर कोई महंगे मकान नहीं खरीद सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लांच की गई पीएम आवास योजना बहुत लोकप्रिय हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस महत्वपूर्ण स्कीम के तहत 126 शहरों में 21,000 मकानों का निर्माण किया जाएगा। इन मकानों का आवंटन बुकिंग के आधार पर किया जाएगा। पीएम आवास योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें लाभार्थी को सब्सिडी राशि उपलब्ध हो जाती है। यहां ट्रैक्टर गुरू की इस पोस्ट में आपको पीएम आवास योजना के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
पीएम आवास योजना में सरकार कितनी सब्सिडी प्रदान करती है? इसके बारे में बता दें कि इस योजना में अल्प आय वाले किसान परिवार को 2.67 लाख रुपये का अनुदान लाभार्थी को मिल जाता है। इसके लिए योजना में आवेदन करना जरूरी है। वहीं मध्यम वर्गीय परिवारों को सब्सिडी का लाभ 2.30 लाख रुपये से लेकर 2.35 लाख रुपये तक मिलता है। योजना में आवेदन करने के बाद लाभार्थी आवंटन सूची में अपना नाम सर्च कर सकते हैं। इस तरह से आपको अपना आशियाना सस्ती दरों पर मिल सकेगा।
केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के 126 शहरी क्षेत्रों में कम आय वर्ग के परिवारों के लिए पीएम आवास बनाए जाएंगे। इन मकानों की संख्या 21,340 होगी। इस योजना पर करीब 644 करोड़ 17 लाख 54 हजार रुपये की लागत आएगी। इसके लिए स्वीकृति मिल चुकी है। ये आवास बुकिंग की प्राथमिकता के आधार पर जरूरतमंद लोगों को आवंटित किए जाएंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई थी। इसमें मुख्य सचिव ने कहा था कि राज्य स्तरीय स्वीकृति समिति द्वारा पीएम आवास योजना सबके लिए आवास मिशन के अंतर्गत 126 नगरीय निकायों में 21 हजार 340 आवास निर्माण की स्वीकृति दे दी है।
पीएम आवास योजना के लिए जो आवश्यक दस्तावेज जरूरी हैं वे इस प्रकार हैं-:
पीएम आवास योजना छत्तीसगढ़ में आवेदन कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जा सकता है। इसमें आपको सीएससी पर जाना होगा। यहां छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री आवास योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसमें पूछी गई जानकारियों को सही से भरना होगा। इसके बाद इस एप्लीकेशन फार्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करना चाहिए। वहीं यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक सूची तैयार की जाएगी। इसी के अनुसार आवेदक को सरकार की ओर से वित्तीय सहायता जारी होगी।
पीएम आवास योजना शहरी के तहत आवेदन करने के बाद इसकी लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आपको यह प्रक्रिया अपनानी होगी जो इस प्रकार है-:
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y