Animal Husbandry Loan Scheme Madhya Pradesh 2023 : मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) एक खास योजना लेकर आई है। जिसके माध्यम से राज्य के युवाओं को पशुपालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार पशुपाल लोन योजना (Animal Husbandry Loan Scheme) के तहत युवाओं को सस्ती ब्याज दर पर 10 लाख रुपए का लोन मुहैया करा रही है। सरकार का मानना है कि राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या से निजात दिलाने और राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में यह योजना एक अहम कड़ी साबित हो सकती है। इस योजना का लाभ लेकर राज्य के युवा खुद का एक अच्छा पशुपाालन का व्यवसाय शुरू कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते है। सरकार द्वारा इस योजना को लाने का मकसद रोजगार की तलाश कर रहे राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। जिससे राज्य में बेरोजगारी दर में भी कमी आएगी और दूध उत्पादन में भी वृद्धि होगी। आईये जानते है कि प्रदेश सरकार की पशुपालन लोन योजना में कितना लोन मिलेगा। इस लोन पर ब्याज दर क्या होगी। इस योजना में लोन उठाने के लिए कहां और कैसे आवेदन किया जाता है। इस योजना में आवेदन करने के लिए क्या नियम और शर्ते हैं?
पशुपालन के लिए उठा सकते है 10 लाख रुपए तक का लोन
मध्यप्रदेश में बढ़ रही बेजरोजागरी की समस्या को कम करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में पशुपालन लोन योजना 2023 को लागू किया है। इसके तहत किसानों/पशुपालको और युवाओं को दुधारू पशुओं का पालन शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। खास बता यह है कि पशुओं का पालन शुरू करने के लिए यह लोन युवाओं को बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा। इस योजना के तहत आवेदन देने वाले लाभार्थी के बैंक खाते में लोन की राशि सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस लोन से युवा खुद का पशुपालन का व्यवसाय शुरू कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। बता दें कि इस लोन को उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के साथ एक एमओयू भी साइन किया था।
गाय-भैंस और बकरी पालन का काम कर सकेगें लोग
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में पशुपालन लोन योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य पशुपालन करने के लिए बैंक के माध्यम से लोन मुहैया कराना है। जिससे राज्य के लोग पशुपालन में गाय-भैंस और बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए बिना किसी परेशानी के लोन प्राप्त कर सकेगें। साथ ही इसकी सहायता से खुद का पशुपालन का व्यवसाय आरंभ कर सकेगें। जिससे राज्य के बेरोजगार नागरिकों को रोगजागर मिल सकेगा और उन्हें आय का एक नियमित जरिया मिल सकेगा। वहीं, रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक नागरिक रोजगार से जुड़ सकेंगे। इस योजना के तहत राज्य के सभी वर्ग के नागरिक पशुपाओं के पालन के लिए लोन का लाभ उठा सकते हैं। मध्यप्रदेश पशुपालन लोन योजना के जरिय राज्य में पशुपालन को बढ़ावा दिया जा सकेगा। साथ ही दूग्ध उत्पादन में भी वृद्धि होगी। वहीं, राज्य के बेरोजगार नागरिक आत्मनिर्भर होकर अपनी इनकम में वृद्धि कर सकेंगे। इस योजना से राज्य में बेरोजगारी दर में भी कमी आएगी और बेरोजगार नगरिकों को रोजगार का साधन मिल सकेगा।
नागरिकों को केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाएगा लोन
मध्यप्रदेश पशुपालन लोन योजना के तहत आवेदन करने वाले सभी वर्ग के नागरिकों को 10 लाख रुपए तक लोन दिया जाएगा। यह लोन नागरिकों को बैंक द्वारा केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाएगा। चिन्हित बैंक शाखाएं द्वारा यह लोन केवल उन लोगों को दिया जाएगा, जिनके पास कम से कम 5 और 5 से अधिक दुधारु पशु उपलब्ध हो। इस लोन को प्राप्त करने के लिए नागरिकों को पहले 10 प्रतिशत मार्जिन राशि जमा करवानी होगी। इसके बाद ही मध्यप्रदेश पशुपालन लोन योजना का लाभ नागरिक ले सकते हैं।
नागरिकों को योजना के तहत करना होगा ऑनलाइन आवेदन
मध्य प्रदेश पशुपालन लोन योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार लोग गाय पालन, भैंस पालन और बकरी पालन आदि के काम के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की चिन्हित शाखाएं से बिना गांरटी 10 लाख रुपए तक लोन प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी मदद से लोग पशुपालन का रोजगार शुरू कर सकते हैं। इसके लिए राज्य के नागरिक पशुपालन और डेयरी विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट www-mpdah-gov-in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
मध्य प्रदेश पशुपालन लोन योजना की विशेषाताएं
मध्यप्रदेश पशुपालन लोन योजना का लाभ कौन उठा सकते हैं?
पशुपालन लोन प्राप्त करने के लिए कहां करें आवेदन
मध्प्रदेश पशुपालन लोन योजना के अंतर्गत राज्य के इच्छुक नागरिक पशुपालन लोन को अपने जिले के चिन्हित बैंकों द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने राज्य के हर जिले में तीन से चार बैंकों को चिन्हित किया हुआ है। वहीं, आवेदक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट www-mpdah-gov-in पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन दे सकता है। इसके अलावा, अपने जिले के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के दफ्तर से भी संपर्क कर सकते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y