जानें, तारबंदी योजना किसान कैसे ले सकते हैं इसका लाभ
राजस्थान से किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान की गहलोत सरकार ने किसानों के लिए के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। राजस्थान राज्य सरकार द्वारा राज्य के छोटे व सीमांत किसानों के लिए तारबंदी योजना की शुरु की है। बता दें कि किसानों की फसल आए दिन आवारा पशुओं के चरने की वजह खराब हो जाती है, इसीलिए किसान को फसल नुकसान होने से वाले नुकसान से बचाने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। राजस्थान के किसान अपने खेत की तारबंदी यानी खेत में चारों तरफ आवारा पशुओं के कारण बाड़ा बनाना चाहते हैं तो उन्हें सरकार द्वारा 50 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 48000 रुपये तक सब्सिडी का लाभ मिलेगा। सरकार ने इस योजना की शुरुआत किसान भाइयों को आर्थिक सहायता देने के लिए की है। किसान भाइयों आज ट्रैक्टर गुरु की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ राजस्थान सरकार की इस तारबंदी योजना से जुड़ी सभी जानकारियां साझा करेंगे।
क्या है राजस्थान सरकार की तारबंदी योजना
राजस्थान सरकार की इस तारबंदी योजना के तहत अधिकतम 400 रनिंग मीटर लंबाई तक 1 किसान को अधिकतम 48000 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। तारबंदी अगर 400 मीटर से कम की होने पर प्रोरेटा बेसिस के आधार पर किसानों को अनुदान दिया जाएगा। किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार की ऑफिशियल बेवसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे इस योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। कृषि विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार खेत में तारबंदी का कार्य पूरा कराने के बाद कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा उसके बाद अनुदान की राशि किसानों के बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी।
राजस्थान तारबंदी योजना 2023 के लाभ
राजस्थान सरकार की इस योजना के अंतर्गत अनुदान पर मिलने वाली बाढ़/ तार लगाने से किसानों के खेतों को आवारा पशुओं के आतंक से बचाया जा सकता है। योजना के तहत खेतों की तारबंदी का 50 प्रतिशत का खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा, बाकी का 50 प्रतिशत हिस्सा किसान को देना होगा। इसमें अधिकतम 40,000 रुपये तक का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। वहीं लघु और सीमांत किसानों को कुल 48000 रुपये की अनुदान राशि दी जा रही है।
- इस योजना का अधिकतर लाभ छोटे और सीमांत किसानों को दिया जाएगा।
- तारबंदी योजना के अंतर्गत अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही अनुदान दिया जाएगा।
राजस्थान तारबंदी योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता
- राजस्थान सरकार की इस तारबंदी योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित योग्यता का होना आवश्यक है
- आवेदक किसान राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के तहत लाभ के लिए किसान के पास 1.5 एकड़ कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत आपको कम से कम 50% तक की सहायता राज्य सरकार की तरफ से की जाएगी।
- यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में आएगी।
- अगर आप जमीन पर पहले से ही ऐसी किसी अन्य योजना के तहत आप लाभ ले चुके हैं तो आप इस योजना के लिए योग्य नहीं है।
तारबंदी योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान सरकार की इस तारबंदी योजना में आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
- आवेदक किसान का राशन कार्ड
- आवेदक किसान का आधार कार्ड
- जमीन की जमाबंदी कम से कम 6 महीने पुरानी
- आवेदक किसान का हलफनामा
- आवेदक किसान का बैंक खाता जानकारी
- आवेदक किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक किसान का फोन नंबर
- आवेदक किसान का खेत का नक्शा
- आवेदक किसान का वोटर आईडी कार्ड
- आवेदक किसान का आय प्रमाण पत्र
तारबंदी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- राजस्थान सरकार की इस तारबंदी योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित तरीकों का पालन करना होगा
- सबसे पहले राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको राजस्थान तारबंदी योजना का एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा।
- इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार से आप राजस्थान तारबंदी योजना का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
- इसके अतिरिक्त आप नजदीकी ई-मित्र केंद्र जाकर भी राजस्थान तारबंदी योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
- यदि आप भी राजस्थान तारबंदी योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सुविधा केंद्र में जाकर आवेदन करने के तारबंदी योजना का फॉर्म भरना होगा और आवश्यक सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगानी होगी।
- साथ में आपको अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा जिस पर आपको योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसलिए फॉर्म भरते वक्त अपना मोबाइल नंबर सही से भरें।
- फिर संबंधित अधिकारियों द्वारा आप की योग्यता व आवेदन की जांच करने के बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क
आप राजस्थान सरकार की इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र सेवा केंद्र से भी संपर्क कर सकते हैं या आप ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भी योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y