Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

फ्री रसोई गैस स्कीम : महिलाओं को मिलेगा योजना का फायदा, यहां करें आवेदन

फ्री रसोई गैस स्कीम : महिलाओं को मिलेगा योजना का फायदा, यहां करें आवेदन
पोस्ट -29 जुलाई 2023 शेयर पोस्ट

महिला किसानों को मिलेगा फ्री रसोई गैस कनेक्शन, यहां करें आवेदन

रसोई गैस, आज की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में से एक है। लेकिन बढ़ती मंहगाई के इस दौर में रसोई गैस कनेक्शन भी काफी महंगा हो चुका है। सरकार द्वारा मुफ्त रसोई गैस के लिए उज्जवला योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी। इस स्कीम का लाभ देश की करोड़ों महिलाओं को मिल चुका है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को इस योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस और कनेक्शन का लाभ समय-समय पर प्रदान किया जाता है। सरकार गैस और कनेक्शन के अलावा महिलाओं को स्टोव भी देती है। इस स्कीम में महिलाओं के नाम पर कनेक्शन जारी किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाना और महिलाओं को धुआंरहित खाना बनाने की सुविधा प्रदान करना है। योजना के तहत अब भी आवेदन किए जा सकते हैं। 

New Holland Tractor

ट्रैक्टर गुरु के इस पोस्ट में हम उज्जवला योजना, पात्रता शर्तें, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

किन्हें मिलेगा इस स्कीम का लाभ

मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के ऐसी महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाता है, जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रही हैं। इस स्कीम का उद्देश्य है कि महिलाओं को धुआं रहित किचन प्रदान किया जाए ताकि महिलाओं को आंख की समस्याओं से निजात मिल सके। ज्यादातर महिलाओं को गैस कनेक्शन की वजह से बड़ी हेल्प मिली है। महिलाओं को धुआं की वजह से आंख से संबंधित कई रोग हो जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक एवं शारीरिक नुकसान पहुंचता है। इस स्कीम से वैसी महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है जो किसान एवं मजदूर परिवार से जुड़ी हुई हैं।

  • इस योजना में लाभ लेने के लिए महिला का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक महिला की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • महिला बीपीएल यानी गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करती हो, और उसके नाम से पहले कोई रसोई गैस का कनेक्शन न हो।
  • एलपीजी से जुड़ी किसी अन्य सब्सिडी योजना का लाभ पहले नहीं मिला हो।
  • महिला का एससी, एसटी या बीपीएल परिवार की सूची में शामिल होना जरूरी है, तभी योजना में वे आवेदन के लिए पात्र होंगे।

आवश्यक दस्तावेज

उज्जवला योजना के तहत आवेदन के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज का होना जरूरी है।

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • फोटो आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक 
  • घोषणा पत्र फॉर्म

उज्जवला योजना में कैसे करें अप्लाई

उज्जवला योजना में आवेदन करने के लिए आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी रसोई गैस डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाएं और उनसे इस योजना का फॉर्म मांगें। फॉर्म भरकर डिस्ट्रीब्यूटर के पास जमा कर दें। आप चाहें तो इस योजना का फॉर्म www.pmuy.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड कर उसे प्रिंट करवा लें। इसी फॉर्म को एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर के पास जमा करें। पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर