ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार सामाजिक समाचार

किसानों को सरकार का बड़ा तोहफा, खाद पर मिलेगी 22 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी

किसानों को सरकार का बड़ा तोहफा, खाद पर मिलेगी 22 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी
पोस्ट -30 अक्टूबर 2023 शेयर पोस्ट

सरकार ने उर्वरक सब्सिडी के लिए मंजूर किए 22 हजार करोड़ रुपए, अब इतने रुपए में मिलेगा डीएपी

Fertilizer Subsidy :  केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाल ही आयोजित केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पोटाशयुक्त और फॉस्फेटयुक्त उर्वरकों के लिए 22,300 करोड़ रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दी है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर में इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने रबी फसल के लिए फॉस्फोरिक एवं पोटाशिक (पीएंडके) उर्वरकों के लिए 22,303 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की है। इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि किसानों को मृदा पोषक तत्व-डीएपी 1,350 रुपये प्रति बैग की दर से मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला किसान हितैषी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती हुई खादों की कीमतों का प्रभाव किसानों पर न पड़े, इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रबी सत्र 2023-24 (1 अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक) में पीएंडके उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरें तय करने के लिए उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

New Holland Tractor

किसानों को डीएपी 1,350 रुपए प्रति बोरी दर से मिलता रहेगा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसान हितैषी फैसला किया है। किसानों को सस्ती दरों पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए रबी सत्र 2023-24 के लिए फॉस्फोरिक एवं पोटाशिक (पीएंडके) उर्वरकों पर सब्सिडी देने के लिए 22,303 करोड़ रुपए खर्च  किए जाएंगे। मई में, कैबिनेट ने वर्ष 2023-24 में खरीफ सत्र के लिए पीएंडके उर्वरकों पर 38,000 करोड़ रुपए की सब्सिडी मंजूर की थी। उन्होंने कहा कि दुनिया में बढ़ती कीमतों के बीच किसानों को डीएपी (डाइ-अमोनियम फॉस्फेट) 1,350 रुपये प्रति बैग (50 किलो प्रत्येक) की पुरानी दर पर मिलता रहेगा। इस प्रकार एनपीके 1,470 रुपये प्रति बैग और एसएसपी (सिंगल सुपर फॉस्फेट) लगभग 500 रुपये प्रति बैग की दर से किसानों को मिलता रहेगा। उन्होंने बताया कि एमओपी (म्यूरेट ऑफ पोटाश) की दर प्रति बैग 45 रुपए कम की गई है। अब  1,700 रुपए का बैग 1,655 रुपए में मिलेगा।

वर्ष 2023-24 के रबी सत्र के लिए उवर्रकों की तय कीमतें

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने बताया कि मंत्रिमंडल ने वर्ष 2023-24 के रबी सत्र के लिए उवर्रकों के कीमत तय की है। नाइट्रोजन (एन) की एनबीएस दर 47.02 रुपए प्रति किलोग्राम, फास्फोरस (पी) 20.82 रुपए प्रति किलोग्राम, पोटाश (के) 2.38 रुपए प्रति किलोग्राम और सल्फर (एस) 1.89 रुपए प्रति किलोग्राम तय की गई है। वहीं,  वर्ष 2023-24 के खरीफ सत्र के लिए, हमारी सरकार ने नाइट्रोजन (एन) के लिए एनबीएस सब्सिडी दर 76 रुपए प्रति किलोग्राम, फॉस्फोरस (पी) के लिए  41 रुपए प्रति किलोग्राम, पोटाश (के) पर 15 रुपए प्रति किलोग्राम और सल्फर (एस) पर 2.8 रुपए प्रति किलोग्राम की दर तय की थी।

पिछले वित्त वर्ष में उर्वरक सब्सिडी पर लगभग 2.55 लाख करोड़ रुपए खर्च

मंत्री ठाकुर ने बताया कि तैयार उत्पादों और कच्चे माल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें थोड़ी कम हुई हैं, लेकिन यह अब भी अधिक बनी हुई है। इसी कारण सरकार, पुरानी दर पर किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए NBS स्कीम के तहत वार्षिक आधार पर खाद कंपनियों को सब्सिडी प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में एनबीएस पॉलिस के तहत उर्वरक सब्सिडी पर लगभग 2.55 लाख करोड़ रुपए खर्च किया गया था।  बता दें कि 2022-23 के लिए देश में कुल 3.254 लाख टन उवर्रक की खपत रही। वहीं इसके पहले सत्र में 2.937 करोड़ टन उवर्रक खपत हुई थी। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors