Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

डेयरी फार्मिंग लोन 2025: किसानों के लिए 10-40 लाख तक का अवसर

डेयरी फार्मिंग लोन 2025: किसानों के लिए 10-40 लाख तक का अवसर
पोस्ट -30 जनवरी 2025 शेयर पोस्ट

डेयरी फार्मिंग लोन 2025 : किसानों को मिल रहा 10 से 40 लाख रुपए तक का लोन

Dairy Farming Loan Apply 2025 : किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से सरकार डेयरी फार्मिंग जैसे कृषि से जुड़े उद्योगोें के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इसके लिए सरकार द्वारा कई अलग-अलग योजनाएं भी शुरू की गई है। इनके माध्यम से किसानों और पशुपालकों को नए डेयरी फार्म खोलने और पुरानी डेयरी के विस्तार हेतु सस्ते ब्याज दर पर सब्सिडी वाला लोन उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे में अगर आप पशुपालक किसान है और खुद का डेयरी फार्म (Dairy Farm) खोलना चाहते हैं, लेकिन आपके पास इतनी पूंजी नहीं है कि आप डेयरी फार्म खोल सके, तो परेशान होने की काई बात नहीं है। आज हम आपको सरकार द्वारा शुरू किए गए एक ऐसे डेयरी फार्मिंग लोन योजना (Dairy Farming Loan Scheme) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत आप 10 लाख से लेकर 40 लाख रुपए तक डेयरी फार्मिंग लोन लेकर ले सकते हैं। खास बत यह है कि इस लोन पर सरकार द्वारा आपको ब्याज सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत आप डेयरी फार्म लोन का लाभ लेकर खुद का डेयरी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

New Holland Tractor

अगर आप भी अपना डेयरी फार्म शुरू करने के लिए डेयरी फार्मिंग लोन के लिए लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन अप्लाई करने लिए संपूर्ण जानकारी हम इस लेख के माध्यम से आपको देंगे। इसमें बताएंगे कि कैसे आप डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming Loan) लेकर अपना डेयरी उद्योग शुरू कर सकते हैं। डेयरी फार्म लोन 2025 के लिए क्या पात्रता रखी गई है और इसके लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से होंगे। इन सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

क्या है डेयरी फार्मिंग लोन योजना (What is Dairy Farming Loan Scheme) 

आज ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कृषि व्यवसाय किए जाते हैं, जिसमें पशुपालन मुख्य है। किसान 2 से 4 दुधारू गाय-भैंस जैसे पशुओं का पालन कर, उनके दुग्ध उत्पादन से आर्थिक लाभ कमाते हैं। इस पशुपालन व्यवसाय को बड़े स्तर पर भी किया जा सकता है, लेकिन इसमें काफी अधिक पैसा लगता है। दुग्ध उत्पादन व्यवसाय में इसी समस्या को दूर करने के लिए डेयरी फार्मिंग योजना (Dairy Farming Loan Scheme)  के तहत डेयरी लोन दिया जाता हैं, जिसमें ब्याज दर भी बहुत कम होती है और इस पर सरकार से सब्सिडी भी प्राप्त होती है। डेयरी फार्मिंग लोन योजना 2025 (Dairy Farming Loan Scheme) एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालक ले सकते हैं ।

डेयरी फार्मिंग लोन योजना 2025 के तहत ये बैंक देती है लोन (This bank gives loan under Dairy Farming Loan Scheme 2025)

डेयरी फार्मिंग लोन योजना 2025 (Dairy Farming Loan Scheme 2025) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए डेयरी फार्मिंग लोन दिया जाता है। यह लोन लाभार्थियों को गाय-भैंस जैसे दुधारू पशुओं की डेयरी फार्म खोलने के लिए उपलब्ध कराया जाता है। डेयरी फार्मिंग लोन योजना के तहत नाबार्ड - राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक सहित अन्य बैंक जैसे एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ICICI बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से यह डेयरी लोन (Dairy Loan) दिया जाता है। किसान अपने पशुओं संख्याओं के आधार पर इन बैंकों से लाखों रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। डेयरी फार्मिंग लोन योजना के तहत लोन लेने के लिए आप इन बैंकों में से किसी भी बैंक की नजदीकी शाखा में संपर्क कर सकते हैं और कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

डेयरी फार्मिंग लोन पर ब्याज दर क्या होगी (What will be the interest rate on dairy farming loan?)

डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) में स्वरोजगार की अपार संभावनाओं को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई गई है। इनके तहत विभिन्न बैंकों के माध्यम से किसानों को डेयरी फार्म लोन दिया जा रहा है। बेरोजगार युवा, किसान और किसान उत्पादक संगठन इस योजना के तहत डेयरी फार्म बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं और डेयरी फार्म की स्थापित कर सकते हैं। अगर सरकार की इस योजना के तहत आप ऊपर दिए गए  किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से डेयरी फार्म लोन लेते हैं, तो अलग-अलग बैंकों द्वारा लोन देने के लिए ब्याज दर अलग-अलग हो सकती है। आप जिस भी बैंक से डेयरी लोन (Dairy Loan)  लेना चाहते हैं, तो वहां के बैंक मैनेजर से संपर्क करके  डेयरी फार्मिंग लोन पर ब्याज दर (Dairy Farm Loan Interest Rate) की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि Dairy Farming Loan Yojana 2025 तहत सरकार द्वारा किसानों को लोन पर ब्याज सब्सिडी का लाभ भी प्रदान किया जाता है। 

डेयरी फार्म लोन लेने के लिए क्या है पात्रता (What is the eligibility for taking dairy farm loan?)

डेयरी फार्मिंग लोन योजना (Dairy Farming Loan Yojana 2025) के तहत अगर आप डेयरी फार्म लोन (Dairy Farming Loan) प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताई जा रही निम्नलिखित पात्रता को पूरी करना अनिवार्य  होगा।

  • डेयरी फार्मिंग लोन योजना 2025 के तहत लोन के लिए आवेदन करने वाली व्यक्ति मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए। 
  • इस योजना में किए गए प्रावधानों के अनुसार, आपके पास 4-5 संख्या में दुधारू पशु होने चाहिए। 
  • इसके अलावा आपके पास न्यूतम 0.25 एकड़ क्षेत्र में पशुओं के चारागाह के लिए चारागाह भूमि होनी चाहिए।
  • अगर आपके पास खुद की जमीन नहीं है, तो आप किराए या लीज पर भी कृषि योग्य भूमि लेकर बैंक से लीज एग्रीमेंट दिखाकर इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • आवेदन के पास डेयरी फार्मिंग का अनुभव होना चाहिए। 
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

डेयरी फार्म लोन के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents required to apply for Dairy Farm Loan)

अगर आप डेयरी फार्म लोन के (Dairy Farm Business Loan) लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार है–

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड, बिजली बिल, वोटर आईडी कार्ड ( निवास पहचान के लिए )
  • पिछले 6 से 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट (जो यह साबित करें की आप पहले लोन डिफाल्टर नहीं है)
  • बैंक खाता विवरण के लिए बैंक अकाउंट पासबुक
  • डेयरी फार्म बिजनेस प्लान रिपोर्ट और फार्म का नक्शा 
  • मोबाइल नंबर जिस पर आधार ओटीपी आता हों 
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

डेयरी फार्म लोन योजना में कैसे करें आवेदन (How to apply for Dairy Farm Loan Scheme)

अगर आप डेयरी फार्मिंग लोन आवेदन 2025 (Dairy Farming Loan Application 2025) के लिए अप्लाई (Apply) करना चाहते हैं, तो आपको  सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों में जाकर आपको आवेदन करना होगा, जिससे आप डेयरी लोन प्राप्त करना चाहते हैं। 

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक (जिससे आप लोन लेना चाहते हैं) शाखा में जाना होगा। 
  • बैंक मैनेजर से संपर्क कर संबंधित विषय में बात करना होगा। 
  • सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद बैंक कर्मचारी से डेयरी फार्मिंग लोन योजना के तहत आवेदन फॉर्म  लेना है।
  • इस आवेदन फार्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है। 
  • इस आवेदन फार्म में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉफी फार्म के साथ अटैच कर देना है।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा करा देना है।
  • बैंक कर्मचारी द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी और सब कुछ सही पाएं जाने के बाद बैंक आपको लोन अप्रूव कर देगा। 
  • इस प्रकार आप डेयरी फार्मिंग लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे और डेयरी व्यवसाय के लिए लोन प्राप्त कर सकेंगे। 
  • आप संबंधित बैंक की वेबसाइट पर इस लोन के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर