आयुष्मान कार्ड योजना : सरकार से मिलेगा 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा

पोस्ट -05 अगस्त 2022 शेयर पोस्ट

जानें, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना में कैसे करें आवेदन

केन्द्र की मोदी सरकार देश के आर्थिक कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग तथा मध्य आय वर्ग के लोगों के लिए सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना इनमें से एक है। इस योजना के तहत ऐसे लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जाता है, जिसके जरिए सरकार नागरिकों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देती है। यानि हर साल कार्ड धारक लोगों को 5 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा देती हैं।  इसके लिए नागरिकों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवाना होगा। जिसके पश्चात उनको आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड प्रदान किया जाता है। इस कार्ड को अस्पताल में दिखा कर लाभार्थी 5 लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। ट्रैक्टरगुरू के इस लेख के माध्यम में हम आपको आयुष्मान भारत आरोग्य कार्ड योजना का पूरा ब्यौरा दे रहे है। जिसकी मदद से  आप आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना में अपना आवेदन कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं कैसे प्राप्त करें योेजना का लाभ।

लाभार्थियों को 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना भारत सरकार के परिवार व स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योेजना पात्रता आधारित योजना है जिसके अंतर्गत हर साल लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है। लेकिन इसके लिए लाभार्थियों के पास आयुष्मान कार्ड का होना अनिवार्य है। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड देश के हर गरीब लोगो को सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए भारत सरकार के परिवार व स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योेजना के तहत जारी किया गया है। इस कार्ड को केवल उन लोगो को दिया जा रहा है जिनका नाम आयुष्मान भारत लाभार्थी सूची में है। देश का कोई भी  इच्छुक लाभार्थी अपना आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाना चाहत है, तो वह अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर वहीं से ही इस कार्ड बनवा सकते है।  

सीधे सूचीबद्ध अस्पताल में करा सकते है कैशलेस उपचार 

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पात्रता आधारित योजना है। जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधाएं का लाभ प्राप्त करने के लिए नामांकन या पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं होती है। कार्ड धारक लाभार्थी सीधे कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाएं (उपचार) प्राप्त करने के लिए सूचीबद्ध अस्पताल जा सकते हैं। प्रत्येक सूचीबद्ध अस्पताल में प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र होता है, जो लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करता है। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्डे स्वास्थ्य परिस्थितिकी तंत्र के भीतर स्वास्थ्य डेटा की इंटर ऑपरेबिलिटी को सक्षम करने वाला एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाना है। जिसके माध्यम से प्रत्येक नागरिक का इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाया जा सकेगा। इस योजना के माध्यम से नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाया जा सकेगा।

निशुल्क बनवाए आयुष्मान भारत गोल्डन कार्डे 

आयुष्मान योजना सरकार द्वारा 2017 में लांच की गई थी। यह प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पात्रता आधारित योजना है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 5 लाख रूपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ लगभग 1 करोड़ 63 लाख से ज्यादा लाभार्थी उठा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा पात्रता कार्ड को फ्री कर दिया है। पहले इसके लिए 30 रूपए का भुगतान शुल्क के रूप में करना पड़ता था। लेकिन अब यह कार्ड प्राप्त करना पूरी तरह से फ्री है। यदि आपको डुप्लीकेट कार्ड बनवाना है या आपको कार्ड को दोबारा से प्रिंट करना है, तो आपको 15 रूपए का शुल्क का भुगतान करना होगा। यह कार्ड लाभार्थियों को बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के बाद प्रदान किया जाएगा

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनवाये?

देश का कोई भी इच्छुक नागरिक इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। इच्छुक आवेदक नागरिक की आयु 18 साल होनी चाहिए। ऐसे पात्र नागरिक गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते है तो वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करे। आपना आयुष्मान कार्ड  बनवा सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है।

  • इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर या स्वयं भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिए आपको नेशनल हेल्थ मिशन की वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर जाना होगा।

  • यहां आपको कुछ जरूरी नोट्स मिलेंगे। वहां पर क्लिक यहां के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशनद बॉक्स खुलेगा। इस रजिस्ट्रेशन बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर भर दें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड प्राप्त होगा।

  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप वापस हेल्थ मिशन की वेबसाइट पर आएं यहां पर लॉगिन आई.डी व पासवर्ड से साइन-इन करें । 

  • साइन-इन करने के बाद हेल्थ मिशन के होमपेज पर दिए गए लॉगिन विकल्प में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।  

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा जिसे वेरिफाई करना होगा। ओटीपी वेरिफाई करते ही आपको सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा। 

  • इस डैशबोर्ड में आपकों मेन्यू दिखाई देगा इस मेन्यू में आपको आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड स्वयं रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

  • इसके बाद आपके सामने आयुष्मान भारत का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगे गए सभी जानकारी को ध्यान ये भरें एवं सभी डॉक्यूमेंन्ट्स जैसे आधार कार्ड ,राशन पत्रिका,आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि को स्कैन करे अपलोड कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म को सबमिट करे। एवं रसीद प्राप्त कर लें।  

  • 10 से 15 दिनों में अपने नजदीक किसी भी जनसेवा केंद्र से 15 रूपए शुल्क देकर  आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर लें। 

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह कुबोटा ट्रैक्टर  व फार्मट्रैक ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors