आज के दौर में सरकारी नौकरी पाना किसी सपने से कम नहीं होता। हाल ही में आंगनबाड़ी में एक नई भर्ती आई है। जिसकी योग्यता सिर्फ 12वीं पास और 10वीं पास है। अगर आप टीचिंग और बच्चों के साथ खास जुड़ाव महसूस करते हैं तो यह जॉब आपके लिए बहुत अच्छी हो सकती है। दरअसल महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत 52 पदों पर आवेदन लिए जाएंगे। यह जॉब, महिलाओं के लिए बेहद खास हो सकता है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
ट्रैक्टर गुरु के इस पोस्ट में हम आंगनबाड़ी भर्ती के बारे में, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता शर्तें, आवश्यक दस्तावेज, सैलरी, उम्र सीमा आदि की जानकारी दे रहे हैं।
कब तक कर सकते हैं आवेदन
आंगनबाड़ी में नौकरी एवं सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। WCD सतारा ने भर्ती के योग्य उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आमंत्रित किया है। ऑफलाइन मोड से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इसके लिए योग्य उम्मीदवार 1 अगस्त 2023 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। बता दें कि 19 जुलाई 2023 से आवेदन करने की शुरुआत हो चुकी है।
किन-किन पदों पर निकली है भर्ती
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती में दो पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायक पद पर भर्ती होगी। पदों की कुल संख्या 52 है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और सहायक पद के लिए 10वीं पास रखी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन दे सकते हैं।
उम्र सीमा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायक दोनों पदों के लिए उम्र सीमा एक समान रखी गई है। दोनों पद के लिए 18 से 35 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी
आंगनबाड़ी भर्ती के इन दोनों पदों पर अलग-अलग सैलरी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर चयन होने वाले कैंडिडेट को 7200 रुपए प्रति माह और आंगनबाड़ी सहायक पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 5200 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।
आवश्यक दस्तावेज
दोनों पदों पर आवेदन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। जो इस प्रकार है।
कैसे करें आवेदन / आवेदन प्रक्रिया
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायक पद की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग सतारा के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y