12वीं और स्नातक पास युवाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए - बेरोजगारी भत्ता योजना

पोस्ट -09 जुलाई 2022 शेयर पोस्ट

जानें, बेरोजगार युवाओं को कैसे मिलेगा योजना का फायदा

भारत में बेरोजगारी की जड़ें काफी गहरी हैं, जिसे देश की अहम समस्या माना जा रहा है। देश में बेरोजगारी का स्तर काफी बढ़ चुका है। देश में बेरोजागरी से जुड़े आंकड़े वाकई चौंकाने वाले हैं। ये आंकड़ें बताते हैं कि देश में एक बड़ा वर्ग अभी भी रोजगार की तलाश में है। रोजगार की तलाश वाले वर्ग में सबसे बड़ा हिस्सा पढे-लिखे युवाओं का है। जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान समय में देश में शिक्षित नागरिकों की कोई कमी नहीं है, मौजूदा वक्त में शिक्षा के क्षेत्र में इतना कंपटीशन बढ़ गया है कि अब हर किसी को अच्छी नौकरी मिलना बहुत ही मुश्किल हो गया है। देश में नौकरियों को लेकर मौजूदा वक्त में स्थिति इतनी गंभीर बनी हुई है कि सरकारी से लेकर प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के अवसर बहुत ही कम बन रहे हैं।  इस कारण देश में पढ़े-लिखे युवाओं का एक बड़ा वर्ग बेरोजगार है। इन बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बेरोजगारी के कारण इस वर्ग के लोगों की स्थिति यह है कि वे अपना भरण पोषण भी नही कर पाते है। इन बेरोजगार युवाओं के भरण-पोषण के लिए देश की राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर बेरोजगारी भत्ता देकर मदद करती है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में शिक्षित बेरोजगार युवाओं की इस स्थिति को देखते हुए उन्हें हर महीने बेरोजगारी भत्ता देने एक अहम बेरोजगारी भत्ता स्कीम चलाई जा रही है। मध्य प्रदेश की सरकार शिक्षित बेरोजगारों को हर महीने भत्ता मुहैया कराती है, ताकि उनका हौसला नए अवसरों के लिए बरकरार रहे। मध्य प्रदेश का कोई भी शिक्षित बेरोजगार युवा सरकार की इस स्कीम का लाभ उठा सकता है। ट्रैक्टर गुरू की यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। बेरोजगारी भत्ता से संबंधित सभी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े। 

बेरोजगारी भत्ता के बारे में विस्तार से

हम सभी लोग जानते हैं हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत आम हो गई है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए देश की राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू कर शिक्षित बेरोजगार युवाओं की मदद कर रही है। बेरोजगारी की इसी समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने भी राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार 12वी अथवा स्नातक की शिक्षा पूर्ण कर चुके शिक्षित बेरोजगार युवाओ को हर महीने 1500 रुपये का भत्ता मुहैया कराती है। इस बेरोजगारी भत्ता का लाभ कोई भी शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति तीन साल तक ले सकता है।  

बेरोजगार युवा इस बात का रखें विशेष ध्यान

मध्य प्रदेश सरकार राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर महीने 1500 रूपये की धनराशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में प्रदान कर रही है। सरकार द्वारा यह धनराशि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को तीन साल तक हर महीने प्रदान की जाती है। इसके लिए बेरोजगार युवाओं को अपने जिला स्तर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण के समय आपको एक बात का ध्यान रखना होगा, अगर आप इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हैं, तो आप सिर्फ एक महीने बेरोजगारी भत्ता का लाभ ले पाएंगे।

बेरोजगारी भत्ता योजना मध्य प्रदेश के लाभ

  • इस योजना का लाभ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ और युवतियों को दिया जायेगा।

  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं और युवतियों को प्रतिमाह 1500 रुपए की धनराशि बेरोजगारी भत्ता के रूप में प्रदान की जाएगी।

  • राज्य के जो शिक्षित बेरोजगार लड़का या लड़की इस योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://mprojgar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

  • यह सहायता राशि आवेदक को तीन साल की अवधि तक बेरोजगार रहने की स्थिति में दी जाएगी, जिससे कि बेरोजगार युवा और युवतियां अपनी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो सकें।

  • इस आर्थिक सहायता के माध्यम से मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवक ओर युवतियों को नौकरी ढूंढने में सहायता प्राप्त होगी तथा नौकरी ढूंढने पर होने वाले खर्च को स्वयं उठा पाएंगे।

बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 की पात्रता

  • मध्य प्रदेश राज्य का कोई भी शिक्षित बेरोजगार युवक और युवती बेरोजगारी भत्ते के लिए इस योजना में अपना आवेदन दे सकता है। 

  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए।

  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

  • इस योजना में केवल 12वी अथवा स्नातक की शिक्षा पूर्ण कर चुके शिक्षित बेरोजगार युवक और युवती कर सकते है।  

  • केंद्रीय अथवा राज्य सरकार की अन्य भत्ता योजनाओ का लाभ ले चुका युवक इस योजना का लाभ नहीं ले सकता।

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के जरूरी डॉक्यूमेन्ट्स

  • आवेदक या आवेदिका का आधार कार्ड

  • परिवार का आय प्रमाण पत्र

  • पहचान पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र

  • रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र

  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र 

  • मोबाइल नंबर

  • बैंक खाता पासबुक

  • पासपोर्ट साइज फोटो

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया 

अगर आप मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ तीन साल तक लेना चाहते हैं, तो रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। इसके लिए आपको आपने सभी जरूरी डॉक्यूमेन्ट्स जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, 12वीं की मार्कशीट आदि के साथ अपने जिला स्तर रोजगार कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा। और यदि आप इस योजना में अपना आवेदन ऑनलाइन करना चाहते है, तो पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया नीचे दी जा रही है। 

  • मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://mprojgar.gov.in/ पर जाना होगा।

  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा।

  • होम पेज में आपको नौकरी चाहने वाले इस पोर्टल पर नए है (job Seeker New to This Portal)  विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

  • इस पर क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर एप्लिकेंट रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है। अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। 

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों जैसे-नाम पता, मोबाइल नंबर आदि   दर्ज कर अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।

  • इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड भरना होगा।

  • इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर के आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा।

  • फॉर्म सबमिट होने के बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगी।

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह फार्मट्रैक ट्रैक्टर  व पॉवरट्रैक ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors