Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

मौसम अपडेट : इन राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें जानकारी

मौसम अपडेट : इन राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें जानकारी
पोस्ट -18 अगस्त 2023 शेयर पोस्ट

मौसम अपडेट : किसान हो जाएं सावधान, मौसम विभाग ने इन राज्यों में दिया भारी बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून फिर से सक्रिय होने जा रहा है। जिसके कारण अगले 24 घंटों के दौरान कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो देश के अधिकतर राज्यों में 19 अगस्त से बारिश देखने को मिल सकती है। दिल्ली, यूपी-बिहार समेत देश के अधिकतर राज्यों में अगले 24 घंटों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग (weather department) ने जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, पूर्वी भारत और मध्य भारत के राज्यों में 19 अगस्त से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं, उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों के लिए 21 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं, मौसम विभाग ने भारत के बाकी अन्य राज्यों में छिटपुट और हल्की बारिश 
का पूर्वानुमान दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड, बिहार के सुदूर क्षेत्र, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश संभव है। वही, हिमाचल, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्सों, असम और मेघालय में अगले 24 घंटे में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए इन राज्यों के कृषि विभाग (agriculture department) के कृषि वैज्ञानिकों (agricultural scientists) ने किसानों  (farmers) को फसलों की उचित देखभाल करने का परामर्श और किसानों को सतर्क रहने का अलर्ट जारी किया है। आईए जानते है कि अगले 24 घंटों में देश के किन राज्यों में मौसम का हाल क्या रहने वाला है? 

New Holland Tractor

जानें, दिल्ली एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें, तो आज दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) का अधिकतम तापमान (temperature) 36 °C और न्यूनतम तापमान 28°C रह सकता है। फिलहाल, दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि मौसम विभाग (weather department) के पुर्वानुमान (forecasts) के मुताबिक, आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाये हुए हैं जिसके कारण दिल्ली (Delhi) में गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार और रविवार को भी नई दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। वहीं, सोमवार को दिल्ली के एक दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश अलर्ट

आईएमडी के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले 24 घंटे में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है। वही, मौसम विभाग के पुर्वानुमान की मानें तो 19 अगस्त से 22 अगस्त तक यूपी के कई जिलों में बारिश संभव है। यूपी के लखनऊ, कानपुर नगर, अमेठी, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया है। वहीं, फतेहपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, जालौन, आजमगढ़, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, कौशांबी, सहारनपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, प्रयागराज, कौशांबी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है।

बिहार के इन जिलों में कल देखने को मिल सकती है भारी बारिश की गतिविधियां

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बिहार के सुदुर इलाकों में आज से भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, कल यानी 19 अगस्त से बिहार के विभिन्न जिलों में भारी बारिश शुरू हो सकती है। बिहार के पटना सहित उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य क्षेत्र के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। वहीं, राज्य के रोहतास, कैमूर, किशनगंज, गया और औरंगाबाद में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है 

राजस्थान में एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है मानूसन

मौसम विभाग आईएमडी के मुताबिक राजस्थान में एक पखवाड़े से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन हिमालय के तलहटी की ओर अवस्थित है और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। जिसके कारण एक बार फिर से राजस्थान में मानसून सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो मानसून सक्रिय होने की वजह से 19 अगस्त से 22 अगस्त तक राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। मौसम के ताजा अपडेट के मुताबिक 19 अगस्त को कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। वहीं, 21 से 22 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा, 19 से 21 अगस्त तक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में छुटपुट स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। 19 और 20 अगस्त को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर