Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

वीएसटी ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट जुलाई 2024: कुल 439 ट्रैक्टर और 5104 पावर टिलर बेचे

वीएसटी ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट जुलाई 2024: कुल 439 ट्रैक्टर और 5104 पावर टिलर बेचे
पोस्ट -07 अगस्त 2024 शेयर पोस्ट

VST Tractor Sales Report 2024 : जानें वीएसटी बिक्री रिपोर्ट जुलाई 2024 में ट्रैक्टर और पावर टिलर की बिक्री

वीएसटी ट्रैक्टर्स एंड पावर टिलर, ट्रैक्टर और कृषि उपकरण इंडस्ट्री में एक जाना माना ब्रांड है। ये कंपनी बड़े स्तर पर पावर टिलर और ट्रैक्टर का निर्माण करती है। वीएसटी के कृषि उपकरण हाई क्वालिटी पार्ट्स के साथ आते हैं। वीएसटी ट्रैक्टर की विशेषता यह है कि ये कम कीमत के होने के साथ ही मेंटेनेंस कॉस्ट के मामलों में भी बेहद किफायती है। वीएसटी ने जुलाई महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने पावरटिलर और ट्रैक्टर की कुल बिक्री का आंकड़ा प्रस्तुत किया है।

New Holland Tractor

ट्रैक्टर गुरु के इस पोस्ट में हम वीएसटी ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट जुलाई माह 2024 (VST Tractor Sales Report July 2024) की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

वीएसटी टिलर एंड ट्रैक्टर सेल्स डाटा (VST Tiller & Tractor Sales Data)

जुलाई महीने में वीएसटी के ट्रैक्टर और पावर टिलर बिक्री का आंकड़ा इस प्रकार है।

विवरण जुलाई 2024 जुलाई 2023 प्रतिशत बदलाव
पावर टिलर 5104 5021 1.65%
ट्रैक्टर्स 439 485 -9.48%
ट्रैक्टर और पावर टिलर (कुल बिक्री) 5543 5506 0.67%

उपरोक्त आंकड़ों से स्पष्ट है कि कंंपनी ने साल 2024 के जुलाई महीने में 5104 यूनिट पावर टिलर की सेल की। जुलाई 2023 में बिक्री का यह आंकड़ा 5021 यूनिट था। पावर टिलर सेगमेंट में कंपनी ने 1.65% की ग्रोथ हासिल की। वहीं ट्रैक्टर की बात करें जुलाई 2024 में कंपनी ने 439 ट्रैक्टर की बिक्री की, जबकि जुलाई 2023 में 485 ट्रैक्टर की बिक्री हुई थी। इस प्रकार कंपनी ने पिछले साल के जुलाई महीने के मुकाबले 9.48 प्रतिशत कम ट्रैक्टर बेचे।

वहीं कुल बिक्री यानी ट्रैक्टर और पावर टिलर की संयुक्त बिक्री की बात करें तो कंपनी ने जुलाई 2024 में 5543 यूनिट्स की बिक्री की, वहीं जुलाई 2023 में कंपनी ने 5506 यूनिट्स की सेल की। कुल बिक्री में कंपनी ने 0.67% की ग्रोथ हासिल की है।

वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर की बिक्री के आंकड़े (VST Tillers & Tractors Sales Figures)

वित्तीय वर्ष 2025 और वित्तीय वर्ष 2024 के अप्रैल, मई, जून और जुलाई (4 माह) के बिक्री के आंकड़ों की तुलना इस प्रकार है :

विवरण अप्रैल-जुलाई( चार माह)  
  वित्तीय वर्ष 2024-25 वित्तीय वर्ष 2023-24 परिवर्तन (% में)
पावर टिलर 11,193 14146 -20.87%
ट्रैक्टर 1732 1956 -11.45%
पावर टिलर और ट्रैक्टर 12925 16102 -19.73%

वीएसटी ट्रैक्टर एंड पावर टिलर की अप्रैल से जुलाई (4 महीने) की बिक्री के आंकड़ों को देखें तो वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी ने कुल 12925 यूनिट पावर टिलर और ट्रैक्टर की बिक्री की, जिसमें 11,193 पावर टिलर और 1732 यूनिट ट्रैक्टर की बिक्री शामिल है। 

वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 में वीएसटी ट्रैक्टर एंड पावर टिलर की बिक्री (VST July 2024 Sales Report) की बात करें यह आंकड़ा 16,102 यूनिट रहा जिसमें 14,146 पावर टिलर और 1956 ट्रैक्टर की बिक्री शामिल है।

कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 19.73% की बिक्री गिरावट दर्ज की। ट्रैक्टर की बिक्री में 11.45% जबकि पावर टिलर की बिक्री में 20.87 प्रतिशत की कमी आई।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर