Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

भारत में 40 एचपी श्रेणी में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 ट्रैक्टर, जानें कीमत और फीचर्स

भारत में 40 एचपी श्रेणी में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 ट्रैक्टर, जानें कीमत और फीचर्स
पोस्ट -18 फ़रवरी 2024 शेयर पोस्ट

40 एचपी रेंज के शीर्ष 5 लोकप्रिय ट्रैक्टर मॉडल, जानें कीमत और फीचर्स

Top Tractors In 40 HP range In India : आज किसान मौजूदा कृषि चुनौतियों का समाधान करने और कृषि पद्धतियों को पहले से अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए बड़े पैमाने पर रचनात्मक समाधानों एवं अत्याधुनिक तकनीकों से निर्मित बड़े एचपी ट्रैक्टरों की खरीद भी कर रहे हैं। हालांकि, आज खेती के कामों के लिए 40 एचपी रेंज के ट्रैक्टरों की खरीद किसानों द्वारा मुख्य तौर पर की जा रही है। इसका कारण यह है कि इस रेंज के ट्रैक्टर खेती के कामों के लिए अधिक ईधन-कुशल और कम-रखरखाव खर्च वाले होते हैं। आज बाजार में विभिन्न कंपनियों के 40 एचपी रेंज (40 HP range) में दमदार ट्रैक्टर मॉडल उपलब्ध है। इनमें से हम हमारे किसान भाईयों के शीर्ष 5 लोकप्रिय ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए हैं, जो किसानों की सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। आईए भारत में बिकने वाले 40 एचपी रेंज के शीर्ष 5 लोकप्रिय ट्रैक्टरों की कीमत और मुख्य विशिष्टताओं के बारे में जानें। 

New Holland Tractor

40 एचपी रेंज में सर्वाधिक मांग वाले शीर्ष 5 ट्रैक्टर

ट्रैक्टर खेती का एक अपरिवर्तित हिस्सा है। किसानों के लिए इसे एक विशेष कृषि उपकरण माना जाता है। इसकी मदद से किसान खेती एवं अनुप्रयोगों के कामों को कम लागत व श्रम में बहुत ही आसानी से पूरा कर लेते हैं। ट्रैक्टर न केवल अन्य कृषि उपकरणों को खेती में सहायता प्रदान करता है, बल्कि उपज को बाजार में बिक्री के लिए पहुंचाने में भी सहायक होता है। आज बाजार में उपलब्ध विभिन्न एचपी श्रेणी के ट्रैक्टरों में से 40 एचपी रेंज के ट्रैक्टरों की काफी मांग देखी जा रही है। भारत में किसानों द्वारा 40 एचपी रेंज में जिन शीर्ष 5 ट्रैक्टरों को प्रमुखता से खरीदा जा रहा है। इसमें मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लैनेटरी प्लस (Massey Ferguson 1035 DI Planetary Plus), स्वराज 735 एफई (Swaraj 735 FE), आयशर 380 (Eicher 380), जॉन डियर 5105 (John Deere 5105), स्वराज 735 एक्सटी (Swaraj 735 XT) लोकप्रिय ट्रैक्टर शामिल है। 

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लैनेटरी प्लस/ Massey Ferguson 1035 DI Planetary Plus

Massey Ferguson 1035 DI Planetary Plus

देश में प्रमुख कृषि उपकरण निर्माता, टैफे ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड द्वारा निर्मित मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लैनेटरी प्लस 40 एचपी रेंज में सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर 3-सिंलेडर, 2400 सीसी के एक शक्तिशाली इंजन से लैस है। यह इंजन 40 एचपी पावर के साथ 2500 आरपीएम की जबरदस्त पावर का उत्पादन करता है, जिससे ट्रैक्टर को भारी कृषि उपकरण जैसे लोडर, डोजर, ट्रैक्टर माउंटेड रीपर, पावर हैरो, रोटवेटर, स्प्रेयर इत्यादि के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मदद मिलती है। 

इस ट्रैक्टर में सिक्स-स्प्लिंड शाफ्ट लाइव पीटीओ के साथ 1100 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता वाली हाइड्रॉलिक्स मिलती है, जो विभिन्न कृषि उपकरणों को आसानी से नियंत्रण करने के लिए ट्रैक्टर को उपयुक्त बनाती है। इसका 8F+ 2R गियर विकल्प वाला पार्शियल कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन सिस्टम इंजन पावर को पीछे के पहियों तक आसानी से स्थानांतरित करता है। 

इसके पावर स्टीयरिंग और ऑयल-एम्बेडेड ब्रेक ऑपरेटर को बेहतर नियंत्रण और सुरक्षा प्रदान करता है। मैसी फर्ग्यूसन 40 एचपी ट्रैक्टर किसानों को 6.15 लाख से लेकर 6.47 लाख रुपए तक की कीमत में मिल जाता है। मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लैनेटरी प्लस भारत में औसत भूमि पर खेती करने वाले किसानों की पहली पंसद माना जाता है। 

स्वराज 735 एफई / Swaraj 735 FE

Swaraj 735 FE

स्वराज 735 एफई (Swaraj 735 FE) भारत में चुनौतीपूर्ण कृषि और वाणिज्यिक कार्यों की गतिविधियों के लिए शीर्ष रूप से प्रयोग किया जाता है। यह ट्रैक्टर बिना रूके लंबे समय तक भारी-भरकम कार्य और अपने कम रखरखाव खर्च के लिए किसानों के बीच लोकप्रिय है। स्वराज ट्रैक्टर का 40 एचपी रेंज का 3-सिलेंडर और 2734 सीसी का दमदार इंजन बिना गर्म हुए लंबे समय तक खेती और वाणिज्यिक कार्यों को संभालने के लिए जाना जाता है। इसका इंजन विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए 1800 आरपीएम (RPM) की पावर उत्पन्न करता है।

स्वराज 735 FE ट्रैक्टर में वाटर-कूल्ड कूलिंग सिस्टम है जो लंबे समय तक इंजन को ओवरहीटिंग से बचाता है। इस ट्रैक्टर में वैकल्पिक पावर स्टीयरिंग, स्वचालित गहराई और ड्राफ्ट नियंत्रण के साथ, 1000 किलोग्राम वजन उठाने वाली हाइड्रोलिक्स मिलती है, जो इसे श्रेणी I और श्रेणी II के कृषि उपकरणों को आसानी से उठाने की शक्ति प्रदान करती है।

स्वराज 735 एफई में  8F + 2R विकल्प गियरबॉक्स है। इस ट्रैक्टर में सिंगल ड्राई डिस्क फ्रिक्शन प्लेट क्लच, ड्राई / तेल में डूबा हुए ब्रेक और पार्किंग ब्रेक दिए गए है। इस ट्रैक्टर में किसानों को मोबाइल चार्जर, उपकरण, बम्पर, कैनोपी जैसी कई अतिरिक्त सुविधाएं मिलती है। खेती और वाणिज्यिक कार्यों के लिए 40 एचपी श्रेणी में दमदार ट्रैक्टर की तलाश करने वाले किसानों के लिए स्वराज का यह ट्रैक्टर एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। स्वराज 735 एफई किसानों को 5,85 लाख रुपए से लेकर 6,20 लाख रुपए की कीमत पर आसानी से उपलब्ध हो सकता है। 

आयशर 380 (Eicher 380)

Eicher 380

आयशर ट्रैक्टर (Eicher tractor) ब्रांड द्वारा निर्मित आयशर 380 ट्रैक्टर 40 एचपी रेंज में ईंधन कुशल ट्रैक्टर है। यह भारत में मीडियम और हाई यूजेज के लिए सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टर है। आयशर ट्रैक्टर ने अपने इस मॉडल में 40 HP श्रेणी का 3-सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 2500 सीसी के विस्थापन के साथ 2150 आरपीएम (RPM) की जबरदस्त शक्ति उत्पन्न करता है, जो इसे कई तरह की कृषि गतिविधियों को पूरा करने के सक्षम बनाता है। इस ट्रैक्टर को विभिन्न कृषि उपकरणों के साथ बेहतर समायोजन करने के लिए 1650 किलोग्राम वजन उठाने में एडीडीसी हाइड्रोलिक और 34 एचपी की पीटीओ पावर दी गई है। इस ट्रैक्टर में इंजन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए 4-स्टेज ऑयल बाथ एयर फिल्टर और वॉटर- कूल्ड कूलिंग तकनीक का प्रयोग किया गया है। आयशर 380 में आरामदायक सवारी के लिए मैकेनिकल / पावर स्टीयरिंग का विकल्प दिया गया है। 40 एचपी रेंज में यह ट्रैक्टर 2डब्ल्यूडी व्हील ड्राइव वेरियंट में आता है। आयशर 380 (Eicher 380) 40 एचपी ट्रैक्टर की कीमत 6.10 लाख रुपए से लेकर 6.40 लाख रुपए के बीच है। छोटे और औसत जोत वाले किसानों के लिए यह आयशर ट्रैक्टर एक आदर्श विकल्प हो सकता है। 

जॉन डियर 5105/ John Deere 5105

John Deere 5105

जॉन डियर 5105 भारत में बिकने वाले 40 एचपी रेंज में  कठिन कृषि कार्य करने के लिए एक अत्यधिक कुशल ट्रैक्टर मॉडल है। यह ट्रैक्टर प्रमुख कृषि उपकरण निर्माता, जॉन डियर ट्रैक्टर ब्रांड से आता है। जॉन डियर ने इस ट्रैक्टर में 3-सिलेंडर, 2900 सीसी का इंजन दिया है, जो 40 एचपी पर 2100 इंजन रेटेड आरपीएम उत्पन्न करता है। इसका 34 एचपी की पावर टेक-ऑफ इसे श्रेणी में किसानों के लिए एक अत्यधिक व्यावहारिक पेशकश बनाती है। इस ट्रैक्टर में CAT-II कृषि उपकरणों को कुशलतापूर्वक उठाने के लिए ADDC हाइड्रोलिक्स मिलती है, जिसकी 1600 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता है। 

जॉन डियर के इस 40 एचपी ट्रैक्टर में काम के समय बेहतर पकड़ और कम फिसलन के लिए तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक और पावर स्टीयरिंग मिलती है। इसका 8F+4R गियर विकल्प वाला कॉलर शिफ्ट गियरबॉक्स ट्रैक्टर को विभिन्न व्यावसायिक कार्यों के लिए सबसे उपयुक्त बनाता है। जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर भारत में किसानों को 6.55 लाख रुपए से 7.10 लाख रुपए तक की औसत कीमत पर मिल जाता है। इस 40 एचपी ट्रैक्टर में किसानों को कैनोपी होल्डर, कैनोपी, गिट्टी वेट, ड्रॉबार, वैगन हिच और अन्य अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती है। 

स्वराज 735 XT / Swaraj 735 XT

Swaraj 735 XT

स्वराज 735 एक्सटी (Swaraj 735 XT) 40 एचपी श्रृंखला में स्वराज ब्रांड की उत्कृष्ट और लोकप्रिय पेशकश है। 40 एचपी सेगमेंट में स्वराज ट्रैक्टर ब्रांड ने इसे संबद्ध क्षेत्र एवं चुनौतीपूर्ण कृषि कार्यों के लिए बिना रूके संपन्न करने के लिए डिजाइन किया है। स्वराज ने स्वराज 735 एक्सटी 40 एचपी ट्रैक्टर में 3-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, डायरेक्ट-इंजेक्शन इंजन लगाया है। यह इंजन 2734 सीसी की विस्थापन क्षमता के साथ 1800 इंजन रेटेड इंजन आरपीएम उत्पन्न करता है, जो कठिन कृषि कार्यों को करने के लिए पर्याप्त है। स्वराज 735 एक्सटी ट्रैक्टर में 1200 किलोग्राम वजन उठाने वाली उच्च-क्षमता की स्मार्ट हाइड्रोलिक कृषि उपकरणों की बेहतर हैंडलिंग और परिचालन के लिए उपयुक्त है। स्वराज ट्रैक्टर 735 एक्सटी की कीमत बहुत सस्ती है और यह किसानों को 5.95 से 6.35 लाख रुपए के बीच  मिल जाता है। 40 एचपी रेंज में यह कीमत किसानों के लिए उपयुक्त और किफायती मानी जाती है। स्वराज 735 XT ट्रैक्टर डुअल-क्लच और कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिश सिस्टम से लैस है। स्वराज 735 एक्सटी 40 एचपी ट्रैक्टर में 32.6 एचपी की पीटीओ है, जो 540 आरपीएम पर विभिन्न उपकरणों के कुशल कार्य के लिए पर्याप्त है। इसके अलावा, इसका हैवी ड्यूटी सिंगल ड्रॉप आर्म के साथ स्टैंडर्ड मैकेनिकल स्टीयरिंग किसानों को संतुलित ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर