ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

टॉप 3 महिंद्रा ट्रैक्टर : कम लागत में अधिक बचत देने वाले पावर ट्रैक्टर

टॉप 3 महिंद्रा ट्रैक्टर : कम लागत  में अधिक बचत देने वाले पावर ट्रैक्टर
पोस्ट -14 जून 2023 शेयर पोस्ट

जानें क्या है महिंद्रा के इन टॉप 3 ट्रैक्टर की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

कृषि में ट्रैक्टर एक आधारभूत उपकरण है। खेती से संबंधित ज्यादातर उपकरण ट्रैक्टर की सहायता से ही चलाए जाते हैं। एक समय था जब खेतों की जुताई और कृषि के ज्यादातर कार्यों के लिए हल का उपयोग किया करते थे। लेकिन आज के समय में हल का उपयोग न के बराबर किया जाता है। ट्रैक्टर की मदद से खेतों की जुताई की जाती है। इससे काम बहुत जल्दी होता है, खेती में उत्पादकता भी बढ़ती है। यही वजह है कि आज कृषि के इस आधुनिक दौर में ट्रैक्टर की महत्ता बढ़ गई है। यही वजह है कि आज हर किसान का सपना होता है कि उनके पास एक अच्छा ट्रैक्टर हो, जिससे वे खेती का सारा काम आसानी से कर पाएं। खासकर छोटे और मध्यम किसानों को महंगे ट्रैक्टरों की खरीद करने में मुश्किलें आती है। छोटे किसानों के पास पूंजी का अभाव होता है। यही वजह है कि कई बार कम पूंजी की वजह से वे अच्छा और पावरफुल ट्रैक्टर नहीं ले पाते हैं। 

New Holland Tractor

लेकिन ट्रैक्टर गुरु की इस पोस्ट में हम ऐसे टॉप 3 महिंद्रा ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए हैं। जो अपनी उपयोगिता और दक्षता के मामले में बेहतरीन तो है ही, साथ ही इस ट्रैक्टर की कीमत भी बहुत कम है, और ज्यादातर किसानों के बजट में है। ये ट्रैक्टर ऐसे ट्रैक्टर हैं जो कृषि से संबंधित मुश्किल कार्यों को भी संपादित करने में विशेष योग्य है क्योंकि ये ट्रैक्टर काफी दमदार है।

1 . महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस

महिंद्रा का यह ट्रैक्टर किसानों के बीच सदाबहार ट्रैक्टर है। भारत में यह ट्रैक्टर काफी प्रसिद्ध है। यह ट्रैक्टर मॉडल ईंट भट्ठों, चिमनियों, खेतों हर जगह दिख जाते हैं। जिसके 5 बड़े कारण हैं।

पावर : पावर के मामले में यह एक जबरदस्त ट्रैक्टर हैं। सामान्य तौर पर 30 से 35 एचपी के ट्रैक्टर को मीडियम पावर माना जाता है। लेकिन इस ट्रैक्टर का पावर 37 एचपी है, जो काफी अच्छा है। यही वजह है कि खेती के काम के अलावा माल ढुलाई और काफी रफ उपयोग के लिए भी किसान इस ट्रैक्टर को खरीदते हैं।
मजबूती : महिंद्रा अपने ट्रैक्टर की मजबूती, अच्छी कार्य क्षमता और एडवांस तकनीक के लिए ही जाना जाता है। यह ट्रैक्टर भी काफी मजबूत और सॉलिड डिजाइन का है।
लिफ्टिंग कैपेसिटी : खेती और अन्य मुश्किल कार्यों जैसे माल ढुलाई, भारी कृषि उपकरणों का उपयोग आदि के लिए किसी भी ट्रैक्टर का लिफ्टिंग कैपेसिटी अच्छा होना जरूरी है। महिन्द्रा डीआई एक्सपी प्लस 1480 किलोग्राम की जबरदस्त लिफ्टिंग क्षमता से लैस है।
वारंटी : जब किसान ट्रैक्टर की खरीददारी करते हैं तो ट्रैक्टर की वारंटी पर भी जरूर ध्यान रखते हैं। वारंटी एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण फैक्टर है, किसी भी ट्रैक्टर की खरीदी के बाद अगर उसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो वारंटी आती है तो कुछ शर्तों के साथ किसान बिल्कुल मुफ्त में अपने ट्रैक्टर को ठीक करवा सकते हैं। महिंद्रा के इस ट्रैक्टर मॉडल के साथ किसानों को 6 साल की लंबी वारंटी प्रदान की जाती है। 
कीमत : इस ट्रैक्टर की लोकप्रियता का पांचवा फैक्टर है इसकी कम कीमत..! अपने अत्याधुनिक फीचर्स और अच्छी विशेषताओं के साथ इसकी कीमत भी वेल्यू फॉर मनी है। इस ट्रैक्टर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 50 हजार रुपए से शुरू है।

महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस के बारे में और विस्तार से जानकारी एक नजर में जानने के लिए इस चार्ट को देखें।

महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस विशेषता
इंजन एचपी 37 एचपी
पीटीओ एचपी 32.9 एचपी
व्हील ड्राइव 2 डब्ल्यूडी
गियर बॉक्स 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स
ब्रेक टाइप ऑयल इम्मर्स्ड ब्रेक्स
सिलेंडर की संख्या 3
लिफ्टिंग कैपेसिटी 1480 किलोग्राम
क्लच सिंगल / डुअल क्लच
स्टीयरिंग मैनुअल / पावर स्टीयरिंग
ई -आरपीएम 2100
अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 29.6 केएमपीएच
अधिकतम रिवर्स स्पीड  11.8 केएमपीएच
वारंटी 6 साल 
कीमत 5.5 लाख रुपए से 5.75 लाख रुपए

2. महिंद्रा जीवो 365 डीआई 4 डब्ल्यूडी

3 सिलेंडर क्षमता, अच्छी पावर कैपेसिटी और अपने कुछ विशेष गुणों की वजह से किसानों के बीच यह ट्रैक्टर भी काफी प्रसिद्ध है। इस ट्रैक्टर की कम कीमत, छोटे किसानों के लिए इसे और ख़ास बनाती है। वो कुछ खास इस प्रकार हैं, जिसकी वजह से यह ट्रैक्टर किसानों के बीच प्रसिद्ध हुआ है।

4 डब्ल्यूडी क्षमता : इस 4 व्हील ड्राइव या 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के चारों पहियों में एक समान पावर होती है। इस तकनीक से लैस ट्रैक्टर धान की खेती में ज्यादा अच्छा होता है। चारों पहिए इंजन से जुड़े होते हैं जिससे ज्यादा कीचड़ या फिसलन वाली जगह पर भी ट्रैक्टर को आगे बढ़ाने या रिवर्स करने में आसानी रहती है।
गियर बॉक्स : इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 8 रिवर्स गियर है, जो इस ट्रैक्टर के अनुप्रयोग को आसान बनाती है।
ई-आरपीएम : यह ट्रैक्टर 2600 मोटर आरपीएम से लैस है, तेज आरपीएम की वजह से किसान खेतों में तेजी से काम कर सकते हैं।
कीमत : कीमत के मामले में भी यह ट्रैक्टर रीजनेबल है। 5 लाख 75 हजार रुपए के एक्स शोरूम कीमत से यह ट्रैक्टर शुरू है। 

इस महिंद्रा जीवो 365 डीआई 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कृपया इस चार्ट को देखें।

महिन्द्रा जीवो 365 डीआई 4 डब्ल्यूडी विशेषता
इंजन एचपी 36 एचपी
पीटीओ एचपी 30एचपी
व्हील ड्राइव 4 डब्ल्यूडी
गियर बॉक्स 8 फॉरवर्ड + 8 रिवर्स
ब्रेक टाइप ऑयल इम्मर्स्ड ब्रेक्स विथ 3 डिस्क
सिलेंडर की संख्या 3
लिफ्टिंग कैपेसिटी 900 किलोग्राम
क्लच सिंगल ड्राई टाइप क्लच
स्टीयरिंग पावर स्टीयरिंग
ई -आरपीएम 2600
अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 23.2 केएमपीएच
अधिकतम रिवर्स स्पीड 21.8 केएमपीएच
वारंटी 1 साल
कीमत 5.75 लाख रुपए से 5.98 लाख रुपए

3. महिंद्रा जीवो 305 डीआई 4 डब्ल्यूडी

30 एचपी की अच्छी पावर क्षमता वाला यह महिंद्रा जीवो 305 डीआई 4 डब्ल्यूडी  ट्रैक्टर अपने आकर्षक लुक और अच्छे डिजाइन से मार्केट में लोकप्रिय हुआ। इस ट्रैक्टर की प्रसिद्धि के पीछे निम्नलिखित विशेषताएं हैं।

4 डब्ल्यूडी : अपने 4 व्हील ड्राइव गुण की वजह से यह कीचड़ में नहीं फंसता और ज्यादातर धान की खेती में उपयोग में आ पाता है।
अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक : इस ट्रैक्टर में मौजूद अत्याधुनिक तकनीक, गियर बॉक्स और फीचर्स इसे खास बनाते हैं।
ई - आरपीएम : 2500 आरपीएम जनरेट होने से इस ट्रैक्टर से खेतों में काम लिया जाना आसान हो जाता है।
कीमत : यह ट्रैक्टर 5 लाख 80 हजार रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है।

 महिन्द्रा जीवो 305 डीआई 4 डब्ल्यूडी विशेषता
इंजन एचपी 30 एचपी
पीटीओ एचपी 24.5 एचपी
व्हील ड्राइव 4 डब्ल्यूडी
गियर बॉक्स 8 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स
ब्रेक टाइप ऑयल इम्मर्स्ड ब्रेक्स
सिलेंडर की संख्या 2
लिफ्टिंग कैपेसिटी 750 किलोग्राम
क्लच सिंगल क्लच
स्टीयरिंग पावर स्टीयरिंग
ई -आरपीएम 2500
वारंटी 5 साल
कीमत 5.80 लाख रुपए से 6.05 लाख रुपए

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर